व्यापार संघों ने 26 सितंबर को जयपुर में स्वैच्छिक बंद की घोषणा की

By भाषा | Updated: September 22, 2021 22:11 IST2021-09-22T22:11:44+5:302021-09-22T22:11:44+5:30

trade unions announce voluntary shutdown in jaipur on 26 september | व्यापार संघों ने 26 सितंबर को जयपुर में स्वैच्छिक बंद की घोषणा की

व्यापार संघों ने 26 सितंबर को जयपुर में स्वैच्छिक बंद की घोषणा की

जयपुर, 22 सितंबर जयपुर के विभिन्न व्यापारिक संगठनों ने राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा-2021 (रीट) के मद्देनजर 26 सितंबर को शहर में स्वैच्छिक रूप से अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का फैसला किया है।

सरकारी बयान के अनुसार, जिला कलक्टर अन्तर सिंह नेहरा की पहल पर व्यापार संघों के पदाधिकारियों ने रीट परीक्षा के मद्देनजर 26 सितंबर (रविवार) को जयपुर में स्वैच्छिक बंद की घोषणा की है। रीट परीक्षार्थियों को कोई समस्या ना हो और जयपुर शहर में यातायात व कानून व्यवस्था ना बिगड़े यह ध्यान में रखते हुए उक्त फैसला लिया गया है।

खाने-पीने और दवाइयों की दुकानों सहित आवश्यक सेवाओं को इस बंद के दायरे से बाहर रखा गया है।

जिला कलक्टर ने शहर वासियों से अपील की है कि वे 26 सितंबर को पात्रता परीक्षा के दौरान अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले।

नेहरा ने बुधवार को व्यापार संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने व्यापार संघों के अध्यक्षों से अपील की है कि वे 26 सितम्बर को स्वैच्छिक बंद रखे साथ ही विभिन्न जिलों से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए फूड पैकेट्स, पेयजल आदि की व्यवस्था भी करे। सभी व्यापार संघ के पदाधिकारियों ने इसपर सहमति जतायी।

नेहरा ने बताया कि जयपुर शहर में 26 सितम्बर को 6 हजार पुलिसकर्मी यातायात व्यवस्था संभालेंगे, जयपुर जिले को परीक्षा प्रबंधन की दृष्टि से 24 कलस्टर में विभाजित किया गया है।

उल्लेखनीय है कि जयपुर में कुल 592 परीक्षा केन्द्रों पर करीब 2.50 लाख परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इनमें से जयपुर शहर में कुल 458 केन्द्र बनाये गये हैं तथा ग्रामीण क्षेत्र में 134 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं।

राजस्थान में लगभग 31,000 अध्यापकों के लिए राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) आगामी 26 सितंबर को होनी है। इस परीक्षा में 16.51 लाख परीक्षार्थी भाग लेंगे जिसको देखते हुए राज्य सरकार ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के समस्त कार्यालय तथा रीट से संबंधित समस्त सेवाओं को अत्यावश्यक सेवा घोषित किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: trade unions announce voluntary shutdown in jaipur on 26 september

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे