चमोली जिले में अलकनंदा नदी में पर्यटक बहा

By भाषा | Published: December 7, 2020 09:20 PM2020-12-07T21:20:43+5:302020-12-07T21:20:43+5:30

Tourist shed in Alaknanda river in Chamoli district | चमोली जिले में अलकनंदा नदी में पर्यटक बहा

चमोली जिले में अलकनंदा नदी में पर्यटक बहा

गोपेश्वर, सात दिसंबर उत्तराखंड के चमोली जिले में सोमवार को अपने दोस्त को बचाने की कोशिश में गुड़गांव का एक पर्यटक अलकनंदा नदी की तेज धारा में बहने के बाद लापता हो गया।

चमोली के अपर जिला सूचना अधिकारी रवींद्र सिंह ने यहां बताया कि गुड़गांव से आये तीन पर्यटकों का दल जोशीमठ से लौटते समय संगम दर्शन के लिए नदी तट पर गया था जहां अपने दोस्त को बचाने के प्रयास में स्वतंत्र प्रिय (36) नदी में बह गया।

उन्होंने बताया कि कर्णप्रयाग नगर में अलकनंदा एवं पिण्डर नदी के संगम पर हुई घटना की खबर मिलते ही पुलिस और प्रशासन के बचाव दल लापता पर्यटक की खोजबीन में जुट गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tourist shed in Alaknanda river in Chamoli district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे