राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और गुरुवार को दिल्ली में 51 नए मामले सामने आए, जिसमें 35 विदेश यात्रा के इतिहास वाले, 4 मामले मार्कज से जुड़े और 12 ऐसे लोग शामिल है, जिन्हें निगरानी में रखा गया था। अब दिल्ली में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 720 हो गई है।
वहीं गुरुवार को दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित 3 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद राजधानी में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हो गई। वहीं अब तक 25 लोग कोरोना की जंग जीत चुके हैं, जिन्हें डिस्चार्ज दिया जा चुका है।
दिल्ली सरकार ने बताया, 'दिल्ली में आज 51 कोविड-19 के पॉजिटिव केस दर्ज किए गए (जिनमें 35 विदेश यात्रा के इतिहास वाले और 4 मामले मार्कज से जुड़े)। इसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में सकारात्मक मामलों की कुल संख्या बढ़कर 720 (12 मौतों और 25 को छुट्टी दे दी गई) हो गई है।'
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने ताजा अपडेट देते हुए बताया कि भारत में कोरोना से कुल संक्रमितों की संख्या 5865 पहुंच गई है। इनमें 5218 सक्रिय मामले हैं, जबकि 478 ठीक हो चुके हैं। वहीं देश में कोरोना वायरस से 169 लोगों की मौत हो चुकी है।