नई दिल्लीः दिल्ली सरकार ने कहा कि दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 293 हो गई है जिसमें मरकज़ निज़ामुद्दीन से 182 लोग हैं।
पिछले 24 घंटों में 141 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं जिनमें से मरकज़ निज़ामुद्दीन से 129 पॉजिटिव मामले हैं। कुल 4 मृतकों में से 2 मरकज़ निज़ामुद्दीन से हैं।
दिल्ली में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 170 से अधिक प्राथमिकी दर्ज, 3663 लोग हिरासत में : पुलिस
दिल्ली पुलिस ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर करीब 170 प्राथमिकी दर्ज की गई है जबकि 3,663 लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक बृहस्पतिवार शाम पांच बजे तक भारतीय दंड संहिता (भादंसं) की धारा 188 (सरकारी कर्मचारी के आदेश की अवेहलना) के तहत 174 मकदमे दर्ज किए गए हैं।
पुलिस बताया कि इस दौरान भादंसं की धारा 65 (पुलिस अधिकारियों के उचित निर्देश का पालन करने के लिए व्यक्ति बाध्य है) के तहत 3,663 लोगों को हिरासत में लिया गया और दिल्ली पुलिस अधिनियम की धारा 66 के तहत 443 वाहनों को जब्त किए गए। पुलिस के अनुसार आवागमन के लिए कुल 1,327 पास जारी किए गए। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से मृतकों की संख्या बृहस्पतिवार को 50 तक पहुंच गई। देश में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,965 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।
दिल्ली सरकार ऑटो, टैक्सी और ई-रिक्शा चालकों को पांच-पांच हजार रुपये देगी: केजरीवाल
दिल्ली सरकार ‘लॉकडाउन’ के कारण शहर में ऑटो रिक्शा, टैक्सी और ई-रिक्शा सहित सार्वजनिक परिवहन वाहनों के चालकों को पांच-पांच हजार रुपये की वित्तीय सहायता देगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा की।
केजरीवाल ने कहा कि सरकार इस कार्य को पूरा करने के तरीके के बारे में विचार कर रही है क्योंकि ऑटो रिक्शा, टैक्सी, ई-रिक्शा, ग्रामीण सेवा, आरटीवी जैसे सार्वजनिक परिवहन के वाहनों के चालकों के बैंक खाते उपलब्ध नहीं हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वह सुनिश्चित करेंगे कि शहर में किसी को भी भूखा नहीं रहना पड़े और अगले सात-10 दिनों में सार्वजनिक परिवहन चालकों को वित्तीय सहायता मुहैया करायी जाएगी। उल्लेखनीय है कि दिल्ली सरकार ने शहर में 35,000 से अधिक निर्माण कामगारों को पांच-पांच हजार रुपये की सहायता मुहैया करायी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरी दुनिया और देश कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित है तथा इसके चलते गरीब सर्वाधिक प्रभावित हुए हैं।