Top News: बाबरी मस्जिद विध्वंस पर फैसला आज, केकेआर के सामने होगी राजस्थान रॉयल्स की कड़ी चुनौती, पढ़ें बड़ी खबरें

By स्वाति सिंह | Updated: September 30, 2020 06:26 IST2020-09-30T06:26:00+5:302020-09-30T06:26:00+5:30

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के 13वें सीजन में आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में विजयी रथ पर सवार राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होगा।

Top News: verdict on Babri Masjid demolition today, KKR will face a tough challenge from Rajasthan Royals | Top News: बाबरी मस्जिद विध्वंस पर फैसला आज, केकेआर के सामने होगी राजस्थान रॉयल्स की कड़ी चुनौती, पढ़ें बड़ी खबरें

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी के जो बाइडन 30 सितंबर की सुबह अपनी पहली डिबेट में एक-दूसरे का मुकाबला करेंगे।

Highlightsबाबरी विध्वंस मामले में आज को फैसला सुनाएगी विशेष सीबीआई अदालतमथुरा के श्रीकृष्ण जन्मस्थान मामले की सुनवाई आज 

बाबरी विध्वंस मामले में आज को फैसला सुनाएगी विशेष सीबीआई अदालत

सीबीआई की विशेष अदालत अयोध्या में बाबरी मस्जिद ढहाये जाने के मामले में 30 सितंबर को फैसला सुनाएगी। विशेष सीबीआई न्यायाधीश एस के यादव ने सभी अभियुक्तों को फैसले वाले दिन अदालत में हाजिर रहने के निर्देश दिए हैं। मामले के कुल 32 जीवित अभियुक्तों में पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी और उमा भारती तथा प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह भी शामिल हैं। सीबीआई के वकील ललित सिंह ने बुधवार को 'भाषा' को बताया कि अभियोजन और बचाव पक्ष की दलीलों की प्रक्रिया एक सितंबर को संपन्न होने के बाद अदालत ने फैसला लिखना शुरू कर दिया था। 

मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मस्थान मामले की सुनवाई आज 

उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद की अदालत में दाखिल किए गए श्रीकृष्ण जन्मस्थान से संबंधित मामले की सुनवाई अब बुधवार (30 सितम्बर) को की जाएगी। इस बीच शुक्रवार को मामला दाखिल किए जाने के बाद शनिवार से मंदिर ईदगाह परिसर की सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। अदालत में भी आज भारी पुलिस तैनात रही। गौरतलब है कि लखनऊ निवासी अधिवक्ता रंजना अग्निहोत्री एवं पांच अन्य ने स्वयं को भगवान श्रीकृष्ण का परमभक्त बताते हुए उनकी ओर से सिविल जज (सीनियर डिवीजन) छाया शर्मा की अदालत में वाद दायर किया है। इसमें कहा गया है कि वर्ष 1968 में श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान ने मंदिर के परिसर में स्थित शाही ईदगाह मस्जिद की प्रबंध समिति के साथ जो समझौता किया था, वह कानूनी रूप से गै़रवाजिब है क्योंकि, सेवा संस्थान जब उक्त 13।37 एकड़ भूमि का मालिक ही नहीं था तो उसे किसी व्यक्ति अथवा संस्था के साथ इस प्रकार कोई भी करार करने का अधिकार नहीं था। 

निलंबन के विरोध में आप पार्षद करेंगे धरना प्रदर्शन

उत्तरी दिल्ली के महापौर जय प्रकाश ने कहा है कि उन्होंने मंगलवार को एनडीएमसी सदन की कार्यवाही के दौरान कथित तौर पर ''दुर्व्यवहार करने और हंगामा मचाने'' के लिये आम आदमी पार्टी के सभी उपस्थित पार्षदों को तीन महीने के लिये ''निलंबित'' कर दिया है। उन्होंने कहा कि आप पार्षद उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) के कर्मचारियों के बकाया वेतन के मुद्दे पर चर्चा करना चाह रहे थे, लेकिन जल्द ही सब कुछ हंगामे में तब्दील हो गया। एनडीएमसी में आप के 30 पार्षद हैं। इस निकाय पर 2012 से भाजपा का नियंत्रण है। महापौर ने बाद में कहा, “आम आदमी पार्टी के 22 पार्षदों को निलंबित किया गया है। वे सदन में दुर्व्यवहार और शोरगुल कर रहे थे। उनमें से कुछ डेस्क पर खड़े हो गए, कुछ आसन के पास आ गए। सामाजिक दूरी का भी ध्यान नहीं रखा गया। इसलिए यह कार्रवाई करनी पड़ी।" 

पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट आज

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी के जो बाइडन 30 सितंबर की सुबह अपनी पहली डिबेट में एक-दूसरे का मुकाबला करेंगे। 3 नवंबर को होने वाले चुनाव में जनमत तय करने में भी इस डिबेट की अहम भूमिका होगी।

केकेआर के सामने होगी राजस्थान रॉयल्स की कड़ी चुनौती

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के 13वें सीजन में आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में विजयी रथ पर सवार राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होगा। राजस्थान रॉयल्स ने सीजन में खेले गए अपने दोनों मैच जीते हैं। अपने पिछले मैच में राजस्थान ने इतिहास रचा था। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ राजस्थान ने 224 रनों का पीछा किया था और आईपीएल के इतिहास में 226 रन बनाते हुए सबसे बड़ी जीत हासिल की थी। वहीं कोलकाता को पहले मैच में तो हार मिली थी। दूसरे मैच में उसने उम्दा प्रदर्शन करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था।

Web Title: Top News: verdict on Babri Masjid demolition today, KKR will face a tough challenge from Rajasthan Royals

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे