लाइव न्यूज़ :

Top News: राजस्थान में पटाखों की बिक्री और आतिशबाजी पर रोक, हाथरस मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट में आज सुनवाई

By विनीत कुमार | Updated: November 2, 2020 06:58 IST

Top News: कोरोना संकट के बीच राजस्थान में पटाखों की बिक्री और आतिशबाजी पर रोक लगाने का फैसला किया गया है। वहीं, दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में आज से एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो रही है और ये 4 नवंबर तक चलेगी।

Open in App
ठळक मुद्देदिल्ली यूनिवर्सिटी में आज से एडमिशन प्रक्रिया शुरू, 4 नवंबर तक रहेगा जारीहाथरस मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट में होगी आज सुनवाई, IPL में दिल्ली कैपिटल्स और RCB के बीच मुकाबला

राजस्थान में पटाखों की बिक्री और आतिशबाजी पर रोक

राजस्थान में पटाखों की बिक्री एवं आतिशबाजी पर रोक लगाने का फैसला किया गया है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार शाम राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति, ‘नो मास्क-नो एंट्री’ तथा ‘शुद्ध के लिए युद्ध’ अभियान की समीक्षा कर रहे थे। इसी बैठक में बैठक में मुख्यमंत्री ने पटाखों से निकलने वाले विषैले धुएं से कोरोना वायरस संक्रमित रोगियों व आमजन के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए राज्य में पटाखों की बिक्री तथा आतिशबाजी पर रोक लगाने और बिना फिटनेस के धुआं उगलने वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने पटाखों के विक्रय के अस्थायी लाईसेन्स पर रोक लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शादी व अन्य समारोह में भी आतिशबाजी को रोका जाए।

हाथरस मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट में सुनवाई

हाथरस मामले की सुनवाई आज इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में होगी। इस दौरान डीएम हाथरस प्रवीण कुमार और निलंबित चल रहे एसपी विक्रांत वीर को इस मामले में उनके बयान वाले हलफनामे को कोर्ट में पेश करना है। साथ ही सुनवाई के दौरान यूपी के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार सरकार की ओर से मौजूद रहेंगे। इससे पहले 12 अक्टूबर को सुनवाई हुई थी जिसमें पीड़ित परिवार अदालत में मौजूद रहा। पीड़ित परिवार ने अदालत से कहा था कि प्रशासन ने उनकी बेटी का शव उनकी मर्जी के बगैर देर रात जलवा दिया। 

दिल्ली में सीबीआई का भ्रष्टाचार रोधी सम्मेलन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सीबीआई की ओर से दिल्ली में आयोजित 'विजिलेंस और एंटी करप्शन' पर तीन दिवसीय राष्टीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इस सम्मेलन की थीम सतर्क भारत, समृद्ध भारत रखी गई है। यह सम्मेलन वर्चुअल होगा जिसे पीएम नरेंद्र मोदी भी संबोधित करेंगे। इस सम्मेलन में साइबर अपराधों से लेकर बैंक धोखाधड़ी, भ्रष्टाचार के रोकथाम और विदेशों में जांच के दौरान आने वाली समस्याओं पर चर्च की जाएगी।

दिल्ली यूनिवर्सिटी में आज से एडमिशन प्रक्रिया

दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में आज से एडमिशन प्रक्रिया शुरू होगी और ये 4 नवंबर तक चलेगी। इससे पहले विश्वविद्यालय की ओर से 31 अक्टूबर को चौथी कट ऑफ लिस्ट जारी की गई थी। प्रवेश प्रक्रिया 2 नवंबर (सुबह 10 बजे) से शुरू होगी और 4 नवंबर (शाम 5 बजे) तक इसे जारी रखा जाएगा। DU की पहली कट-ऑफ लिस्ट 10 अक्टूबर को जारी की गई थी। पहली लिस्ट के तहत 50 प्रतिशत से अधिक सीटें भरी गई थीं।

आईपीएल: दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के बीच मुकाबला

आईपीएल-2020 में आज दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) आमने-सामने होंगे। दोनों टीमों की कोशिश हार की लय तोड़कर अंकतालिका में शीर्ष दो में जगह बनाने पर टिकी होंगी। इस मैच में हारने वाली टीम भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है लेकिन इसके लिये उसे अन्य टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा। दोनों ही टीमों के 13 मैचों से 14-14 अंक हैं। मुंबई इंडियंस पहले प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। उसके 18 अंक हैं। आज का मैच अबू धाबी में भारतीय समय के अनुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।

टॅग्स :अशोक गहलोतराजस्थाननरेंद्र मोदीहाथरस केसदिल्ली विश्वविद्यालयसीबीआई
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश