सुशांत सिंह राजपूत मामला: आज आएगा सुप्रीम कोर्ट का फैसला
सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत के सिलसिले में पटना में दर्ज एफआईआर इससे संबंधित जांच मुंबई ट्रांसफ करने की रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से आज फैसला आ सकता है। सुशांत सिंह राजपूत के पिता कृष्ण किशोर सिंह ने पटना में दर्ज कराई गई एफआईआर में रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के सदस्यों सहित छह व्यक्तियों पर अपने पुत्र को आत्महत्या के लिये मजबूर करने सहित कई गंभीर आरोप लगाये हैं। कोर्ट ने 11 अगस्त को इस याचिका पर सुनवाई पूरी की थी।
भारत में कोरोना के टीके के तीसरे चरण का परीक्षण
भारत में कोरोना के वैक्सीन पर काम जारी है। इसमें में से एक वैक्सीन बुधवार को ट्रायल के तीसरे चरण में पहुंच जाएगी। इसके नाम को उजागर नहीं किया गया है। नीति आयोग के सदस्य डॉ वी के पॉल ने वैक्सीन के तीसरे तरण के परीक्षण की शुरुआत की जानकारी दी। हालांकि, वैक्सीन कब तक बनकर तैयारी होगी, इस बारे में फिलहाल कुछ नहीं कहा गया है। वैक्सीन की सफलता को लेकर भी कोई निश्चित दावा नहीं किया गया है।
नौसेना कमांडरों का तीन दिवसीय सम्मेलन आज से
पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ सीमा विवाद के मद्देनजर हिंद महासागर क्षेत्र में नौसेना के महत्वपूर्ण युद्धपोतों और पनडुब्बियों की तैनाती सहित देश के समुद्री सुरक्षा परिदृश्य की समीक्षा के लिए भारतीय नौसेना के शीर्ष कमांडर आज से तीन दिवसीय सम्मेलन आयोजित करेंगे। सूत्रों के अनुसार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत द्वारा सम्मेलन के उद्घाटन समारोह को संबोधित किए जाने की उम्मीद है।
हवाईअड्डों के निजीकरण का प्रस्ताव
नागर विमानन मंत्रालय कुछ और हवाईअड्डों के निजीकरण का प्रस्ताव बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल के समक्ष रखेगा। इससे पहले फरवरी, 2019 में पहले दौर में लखनऊ, अहमदाबाद, जयपुर, मेंगलुरु, तिरुवनंतपुरम और गुवाहाटी हवाई अड्डों के सार्वजनिक-निजी-भागीदारी (पीपीपी) मॉडल में परिचालन, प्रबंधन और विकास की मंजूरी दी गई थी। उसके बाद भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने सितंबर, 2019 में नागर विमानन मंत्रालय से अमृतसर, वाराणसी, भुवनेश्वर, इंदौर, रायपुर और त्रिची के हवाईअड्डों के निजीकरण की सिफारिश की थी।
अफ्रीकी देश माली में तख्तापलट!
पश्चिम अफ्रीकी देश माली में विद्रोही सैनिकों ने देश के राष्ट्रपति इब्राहिम बाउबकर कीता और प्रधानमंत्री बाउबो सिसे को बंधक बना लिया है। माना जा रहा है कि ये तख्तापलट की कोशिश है। राष्ट्रपति इब्राहिम बाउबकर कीता के पद से हटने की मांग को लेकर देश में कई महीने से प्रदर्शन हो रहे थे और अब इसने हिंसक रुख अख्तियार कर लिया है। देश में इससे पहले 2012 में तख्तापलट हुआ था।