रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार

By भाषा | Published: August 29, 2021 09:12 PM2021-08-29T21:12:13+5:302021-08-29T21:12:13+5:30

Top news till 9 pm | रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार

रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार

रविवार को रात नौ बजे तक भाषा की विभिन्न फाइलों से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं : प्रादे121 अयोध्या चौथी लीड राष्ट्रपतिराष्ट्रपति ने किए रामलला के दर्शन, बोले- राम के बिना अयोध्या की कल्पना भी असंभवअयोध्या, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रविवार को यहां श्री राम जन्म भूमि परिसर में रामलला के दर्शन किए और कहा कि भगवान राम के बिना अयोध्या की कल्पना भी नहीं की जा सकती। खेल40 खेल पैरालंपिक संपूर्ण लीड भारत पैरालंपिक में पदकों की सौगात : भाविनाबेन और निषाद कुमार को रजत, विनोद ने जीता कांस्य तोक्यो, भारत के लिये पैरालंपिक खेलों में रविवार का दिन पदकों की सौगात लेकर आया तथा टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविनाबेन पटेल और ऊंची कूद के एथलीट निषाद कुमार ने जहां रजत पदक जीते वहीं विनोद कुमार चक्का फेंक में कांस्य पदक हासिल करने में सफल रहे। वि35 अफगान रॉकेट हमलाकाबुल हवाई अड्डे के पास रॉकेट हमला, एक बच्चे की मौत: अफगान पुलिसकाबुल, अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उत्तर-पश्चिम स्थित एक इलाके में एक रॉकेट से हमला किया गया जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई। यह हमला ऐसे समय किया गया है जब अमेरिका अफगानिस्तान से निकासी अभियान संचालित कर रहा है। प्रादे83 तमिलनाडु लीड राजनाथ सिंह अफगानिस्तान में बदल रहे सत्ता समीकरण भारत के लिए चुनौती : राजनाथ सिंह उदगमंडलम (तमिलनाडु), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि अफगानिस्तान में बदल रहे सत्ता समीकरण भारत के लिए चुनौती है जिसे लेकर उसे अपनी रणनीति पर पुनर्विचार करना पड़ा और क्वाड पहल ने इसे रेखांकित किया है। दि47 टीका कोवोवैक्स परीक्षण कोविड रोधी टीके कोवोवैक्स के बच्चों पर परीक्षण के लिए स्वयंसेवियों की भर्ती शुरूनयी दिल्ली, यहां हमदर्द चिकित्सा विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान में दो से 17 वर्ष की आयु के बच्चों के बीच कोविड-19 रोधी टीके कोवोवैक्स के तीन चरणों में से दूसरे चरण के नैदानिक ​​परीक्षण के लिए स्वयंसेवियों की भर्ती रविवार को शुरू हुई। दि48 आईसीएचआर लीड नेहरू अन्य पोस्टरों में नेहरू की तस्वीर होगी, मुद्दे पर विवाद गैर जरूरी : आईसीएचआर अधिकारी नयी दिल्ली, भारत की स्वतंत्रता के 75वें साल के जश्न के लिए जारी पोस्टरों में पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की तस्वीर को कथित तौर पर शामिल नहीं करने को लेकर विपक्षी पार्टियों की आलोचना का सामना कर रहे भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद (आईसीएचआर) ने रविवार को कहा कि इस मुद्दे पर विवाद ‘गैर जरूरी’ है और आने वाले दिनों में जारी होने वाले पोस्टरों में नेहरू की तस्वीर होगी। दि16 मन की बात स्टार्टअपदेश में विकसित हो रही है स्टार्टअप संस्कृति, उज्ज्वल भविष्य का संकेत: प्रधानमंत्री मोदीनयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि छोटे-छोटे शहरों में भी अब स्टार्टअप को लेकर युवाओं में रुझान पैदा हो रहा है और इसे लेकर देश में एक संस्कृति का विस्तार हो रहा है जिसे वह उज्ज्वल भविष्य के संकेत के रूप में देखते हैं। दि7 वायरस लीड मामलेभारत में कोविड-19 के 45,083 नए मामलेनयी दिल्ली, भारत में कोरोना वायरस के 45,083 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,26,95,030 पर पहुंच गयी जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या में लगातार पांचवें दिन वृद्धि दर्ज की गयी। प्रादे76 गुजरात कोवैक्सीन लीड मांडवियागुजरात: भारत बायोटेक के नए संयंत्र से कोवैक्सीन की पहली वाणिज्यिक खेप रवाना अंकलेश्वर (गुजरात), केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने गुजरात में भरूच जिले के अंकलेश्वर स्थित भारत बायोटेक के नए संयंत्र से रविवार को कोवैक्सीन टीके की पहली वाणिज्यिक खेप रवाना की। मांडविया ने इसे कोविड-19 के खिलाफ भारत की लड़ाई की यात्रा में एक ऐतिहासिक क्षण बताया। प्रादे77 पंजाब किसान प्रदर्शन किसानों पर लाठीचार्ज के विरोध में कृषकों ने पंजाब में सड़क जाम की, हरियाणा सरकार का पुतला जलाया चंडीगढ़, हरियाणा में किसानों पर लाठीचार्ज के विरोध में कृषकों ने रविवार को पंजाब में दो घंटे तक सड़कों और राजमार्गों को बाधित किया। प्रादे87 महाराष्ट्र अरमान दूसरी लीड गिरफ्तार कोकीन बरामदगी के मामले में पूछताछ के बाद अभिनेता अरमान कोहली गिरफ्तार : एनसीबी मुंबई, स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने अभिनेता अरमान कोहली को उनके घर से कोकीन बरामद होने और इस सिलसिले में दक्षिण मुंबई स्थित जांच एजेंसी के कार्यालय में घंटों की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। वि42 अमेरिका तूफान तीसरी लीड इडाअमेरिका : ‘इडा’ तूफान के लुइसियाना तट पर पहुंचने से पहले हवा की गति 150 किलोमीटर तक पहुंची न्यू ऑर्लेअंस, मैक्सिकों की खाड़ी में उठा ‘इडा’ तूफान स्थानीय समयानुसार रविवार तड़के अमेरिका के लुइसियाना तट से टकराने से कुछ घंटे पहले ही श्रेणी चार के प्रचंड तूफान में तब्दील हो गया है। इसके मद्देनजर आपात सेवा से जुड़े अधिकारी कोविड-19 के खतरे के बावजूद लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में जुटे हैं। खेल37 खेल मुक्केबाजी एशियाई लीड भारत रोहित चमोली और भरत जून ने एशियाई जूनियर मुक्केबाजी में भारत को दिलाये स्वर्ण नयी दिल्ली, भारतीय मुक्केबाज रोहित चमोली (48 किग्रा) और भरत जून (81 किग्रा से अधिक) ने दुबई में खेली जा रही एशियाई जूनियर मुक्केबाजी चैंपियनशिप में रविवार को स्वर्ण पदक जीते। अर्थ29 लीड एयरटेलएयरटेल के निदेशक मंडल ने 21,000 करोड़ रुपये के राइट्स निर्गम को मंजूरी दी नयी दिल्ली, निजी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल के निदेशक मंडल ने रविवार को 21,000 करोड़ रुपये के राइट्स निर्गम को मंजूरी दे दी। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने यह जानकारी दी है। अर्थ33 जीएसटी अनुपालनवित्त मंत्रालय ने जीएसटी माफ करने की योजना का लाभ उठाने की अंतिम तारीख बढ़ायी नयी दिल्ली, वित्त मंत्रालय ने रविवार को जीएसटी माफ करने की योजना का लाभ उठाने की अंतिम तारीख तीन महीने के लिए बढ़ाकर 30 नवंबर कर दी। योजना के तहत करदाताओं को मासिक रिटर्न दाखिल करने में देरी के लिए कम शुल्क का भुगतान करना होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Top news till 9 pm

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे