लाइव न्यूज़ :

शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

By भाषा | Updated: August 22, 2021 18:21 IST

Open in App

'भाषा' की विभिन्न फाइलों से रविवार शाम छह बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं: दि32 अफगानिस्तान भारत तीसरी लीड निकासी अफगानिस्तान से वापसी: भारत दो अफगान सांसदों समेत 392 लोगों को वापस ले आयानयी दिल्ली, अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद काबुल में खराब होती सुरक्षा स्थिति की पृष्ठभूमि में भारत अफगान राजधानी से अपने नागरिकों को बाहर निकालने के अपने प्रयासों के तहत तीन उड़ानों के जरिए दो अफगान सांसदों समेत 392 लोगों को रविवार को देश वापस ले आया। दि29 अफगान निकासी शुक्रियाकाबुल से लाए गए लोगों ने हिंडन एयरबेस पहुंचने पर भारत सरकार, प्रधानमंत्री का आभार जताया नयी दिल्ली, अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद जारी अनिश्चितताओं के बीच वहां से लाए गए लोगों ने रविवार सुबह गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर पहुंचने पर राहत की सांस ली। प्रादे44 असम लीड डकैतअसम में तीन डकैत मुठभेड़ में मारे गए : पुलिसगुवाहाटी/कोकराझार, असम के कोकराझार जिले में बैंक डकैती का प्रयास करने वाले तीन संदिग्ध डकैतों की रविवार तड़के गोली लगने से मौत हो गई। यह जानकारी रविवार को पुलिस ने दी। प्रादे22 बंगाल पूर्व मंत्री गिरफ्तार भाजपा में शामिल होने वाले बंगाल के पूर्व मंत्री भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तारबांकुड़ा (पश्चिम बंगाल), इस साल के शुरू में विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने वाले पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री श्याम प्रसाद मुखर्जी को करीब 10 करोड़ रुपये की वित्तीय अनियमितता के आरोप में रविवार को गिरफ्तार किया गया। प्रादे43 बिहार जातीय जनगणना नीतीशजातीय जनगणना को लेकर सोमवार को प्रधानमंत्री से मिलेंगे नीतीश पटना, जातीय जनगणना के विषय पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल सोमवार पूर्वाह्न 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंटकर अपना दृष्टिकोण रखेगा। प्रादे36 उप्र कल्याण तीसरी लीड मोदीप्रधानमंत्री मोदी ने कल्याण सिंह के अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि दीलखनऊ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को लखनऊ पहुंचकर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख नेताओं में शुमार किए जाने वाले कल्याण सिंह के अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। अर्थ27 वित्त मंत्रालय लीड कर पोर्टल आयकर पोर्टल दो दिन से ‘अनुपलब्ध’, वित्त मंत्रालय ने इन्फोसिस के सीईओ पारेख को ‘तलब’ किया नयी दिल्ली, आयकर विभाग के नए पोर्टल में शुरुआत से ही दिक्कतें आ रही हैं। पिछले लगातार दो दिन से यह पोर्टल ‘अनुपलब्ध’ है। इसके बाद वित्त मंत्रालय ने पोर्टल बनाने वाली सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी इन्फोसिस के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सलिल पारेख को सोमवार को तलब किया है। अर्थ24 सीतारमण बुनियादी ढांचा संशोधितसीतारमण 23 अगस्त को राष्ट्रीय मौद्रिकरण पाइपलाइन का शुभारंभ करेंगी नयी दिल्ली, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार को राष्ट्रीय मौद्रिकरण पाइपलाइन (एनएमपी) का शुभारंभ करेंगी। इसके जरिये अगले चार वर्षों में बेची जाने वाली सरकार की बुनियादी ढांचा संपत्तियों की सूची तैयार की जाएगी। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी। वि19 चीन पाक अमेरिका विशेषज्ञतालिबान को मान्यता दिलाने में जुटे चीन, पाकिस्तान को विशेषज्ञों ने किया आगाह बीजिंग, अफगानिस्तान में तालिबान शासन को वैश्विक मान्यता दिलाने की चीन और पाकिस्तान की संयुक्त रणनीति को लेकर विशेषज्ञों ने दोनों देशों को दीर्घकालिक नुकसान की चेतावनी दी है। वि16 पाक अफगान उड़ान पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के लिए उड़ान परिचालन अस्थायी रूप से रोकाइस्लामाबाद, पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के लिए अपना उड़ान परिचालन अस्थायी रूप से रोक दिया है और फिलहाल वह किसी भी व्यक्ति को वापस नहीं ला रहा है। खेल4 खेल क्रिकेट विंडीज पाक वेस्टइंडीज - पाकिस्तान टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल बारिश से धुलाकिंगस्टन, बारिश और आउटफील्ड गीली होने के कारण वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच शनिवार को यहां दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन का खेल नहीं हो पाया। 'द कन्वरसेशन' के साथ अनुबंध के तहत जारी खबरें वि18जीवाश्मिकी डायनासोर11 करोड़ साल पहले विक्टोरिया में घूमते थे पौधों का भक्षण करने वाले डायनासोर(स्टीफन पोरोपट, एडजंक्ट रिसर्चर, स्विनबर्न यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी) मेलबर्न, (कन्वरसेशन) क्रिटेशस युग के दौरान 11 करोड़ वर्ष से 10.7 करोड़ वर्ष पहले तक ऑस्ट्रेलिया आज की तुलना में कहीं अधिक दक्षिण में था। देश के विक्टोरिया प्रांत के ओटावे कोस्ट पर विभिन्न स्थलों से मिले जीवाश्मों से पता चलता है कि क्षेत्र में डायनासोर का अस्तित्व आम था। वि9 ऑस्ट्रेलिया अफगानिस्तान विफलताऑस्ट्रेलिया को स्वीकार करना चाहिए कि अफगानिस्तान में उसकी भागीदारी एक बड़ी विफलता रही हैकेविन फोस्टर, एसोसिएट प्रोफेसर, मीडिया स्टडीज, मोनाश यूनिवर्सिटी मेलबर्न, (द कन्वरसेशन) ऑस्ट्रेलिया ने 20 साल पहले 11 सितंबर को न्यूयॉर्क स्थित वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए आतंकवादी हमलों के मद्देनजर अमेरिका का साथ देते हुए अफगानिस्तान में एक मिशन के तहत अपनी सेना को भेजा। उस मिशन का उद्देश्य ओसामा बिन लादेन और अल-कायदा के शीर्ष नेतृत्व का सफाया कर उन्हें आश्रय और संरक्षण देने वाली तालिबान सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकना था, लेकिन यह मिशन एक बड़ी विफलता साबित हुआ।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत