लाइव न्यूज़ :

अपराह्न दो बजे तक के मुख्य समाचार

By भाषा | Updated: July 28, 2021 14:08 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 28 जुलाई बुधवार को अपराह्न दो बजे तक ‘भाषा’ की अलग-अलग फाइलों से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:-

प्रादे28 उप्र दूसरी लीड हादसा

बाराबंकी में सड़क हादसे में 18 लोगों की मौत, 25 अन्य घायल

बाराबंकी (उत्तर प्रदेश), बाराबंकी जिले के रामसनेहीघाट क्षेत्र में एक ट्रक के सड़क किनारे खड़ी बस से जा टकराने से 18 यात्रियों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए।

प्रादे25 हिमाचल दूसरी लीड बादल फटा

हिमाचल में बारिश के अचानक आई बाढ़ में सात लोगों की मौत की आशंका, नौ लापता

शिमला, हिमाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ में कम से कम सात लोगों की मौत होने की आशंका है और नौ लोगों के लापता होने की सूचना मिली है। आपदा प्रबंधन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

प्रादे27 कश्मीर दूसरी लीड बादल फटा

जम्मू-कश्मीर के एक गांव में बादल फटा; पांच लोगों की मौत, 12 लोगों को बचाया गया

जम्मू, जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के एक सुदूर गांव में बुधवार तड़के बादल फटने की घटना में कुछ घरों के बह जाने के बाद पांच लोगों की मौत हो गई और 12 लोगों को बचाया गया है, जो घायल हैं।

प्रादे38 कर्नाटक लीड बोम्मई

बसवराज बोम्मई ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

बेंगलुरु, बसवराज बोम्मई ने बुधवार को कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने यहां राज भवन में उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

दि11 संसद विपक्ष बैठक

कांग्रेस समेत 14 विपक्षी दलों ने पेगासस और अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा की

नयी दिल्ली, कांग्रेस समेत 14 विपक्षी दलों के नेताओं ने पेगासस जासूसी प्रकरण और अन्य मुद्दों पर संसद के मौजूदा मानसून सत्र के दौरान सरकार को घेरने एवं दबाव बनाने की रणनीति पर बुधवार को चर्चा की।

दि22 लीड भारत-अमेरिका

जयशंकर और ब्लिंकन ने विभिन्न मुद्दों पर वार्ता की

नयी दिल्ली, विदेश मंत्री एस जयशंकर और उनके अमेरिकी समकक्ष एंटनी ब्लिंकन ने बुधवार को विभिन्न विषयों पर व्यापक वार्ता शुरू की। बातचीत के एजेंडे में अफगानिस्तान में तेजी से बदल रहे सुरक्षा परिदृश्य, हिंद-प्रशांत क्षेत्र में भागीदारी बढ़ाने, कोविड-19 से निपटने के प्रयासों में सहयोग समेत अन्य विषय शामिल हैं।

संसद10 प्रश्नकाल रास

मॉनसून सत्र के दौरान राज्यसभा में पहली बार हुआ प्रश्नकाल, जारी रहा विपक्ष का हंगामा

नयी दिल्ली, संसद के मॉनसून सत्र में सरकार और विपक्ष के बीच चल रहे गतिरोध बीच राज्यसभा में बुधवार को पहली बार प्रश्नकाल हुआ और विभिन्न मंत्रियों ने सदस्यों के पूरक प्रश्नों के जवाब दिए। हालांकि इस दौरान विपक्षी सदस्य आसन के समक्ष आ कर हंगामा करते रहे और उप सभापति हरिवंश ने 12 बज कर 41 मिनट पर बैठक दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी।

दि13 न्यायालय केरल विस

2015 में केरल विस में हंगामा: न्यायालय ने एलडीएफ विधायकों के खिलाफ मामले वापस लेने की अपील खारिज की

नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने केरल सरकार की एक याचिका समेत वे याचिकाएं बुधवार को खारिज कर दीं, जिनमें 2015 में केरल विधानसभा में हंगामा करने के संबंध में वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) विधायकों के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामले वापस लेने की राज्य सरकार की याचिका खारिज करने के उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती दी गई थी।

दि5 वायरस लीड मामले

देश में कोविड-19 के 43,654 नए मामले, 640 मरीजों की मौत

नयी दिल्ली, भारत में बुधवार को कोविड-19 के 43,654 नए मामले आए जिससे संक्रमण के कुल मामले 3,14,84,605 पर पहुंच गए जबकि 640 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 4,22,022 हो गयी।

वि14 अमेरिका कैपिटल दंगे लीड सुनवाई

यूएस कैपिटल हिंसा: कैपिटल पुलिस के बयान ने रिपब्लिकन पार्टी के कानून-व्यवस्था के दावों की कलई खोली

वॉशिंगटन, अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी कानून-व्यवस्था बरकरार रखने में स्वयं के बेहतर होने का ऐसे समय में दावा कर रही है, जब पुलिस अधिकारियों ने छह जनवरी को तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थक दंगाइयों से यूएस कैपिटल की रक्षा करने के दौरान झेले आतंक को मंगलवार को सुनवाई के दौरान बयान किया।

अर्थ14 खुदरा संघ महाराष्ट्र

खुदरा विक्रेताओं के संगठन ने महाराष्ट्र सरकार से मॉल, शॉपिंग सेंटर खोलने का आग्रह किया

नयी दिल्ली, रिटेलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आरएआई) ने बुधवार को कहा कि महाराष्ट्र में कोविड-19 के कारण लंबे समय तक मॉल बंद रहने से लगभग दो लाख नौकरियां प्रभावित हुई हैं और राज्य सरकार से आग्रह किया कि उन्हें आवश्यक सुरक्षा उपायों के साथ काम करने की इजाजत दी जाए।

खेल13 खेल बैडमिंटन नाटेकर निधन

दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी नंदू नाटेकर का निधन

पुणे, दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी नंदू नाटेकर का बुधवार को यहां निधन हो गया। वह 1956 में अंतरराष्ट्रीय खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी थे।

खेल11 खेल ओलंपिक बैडमिंटन लीड भारत

चियुंग को सीधे गेम में हराकर सिंधू प्री क्वार्टर फाइनल में

तोक्यो, गत विश्व चैंपियन भारत की पीवी सिंधू ने बुधवार को यहां ग्रुप जे में हांगकांग की एनवाई चियुंग को हराकर तोक्यो ओलंपिक की महिला एकल बैडमिंटन स्पर्धा के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

खेल21 खेल ओलंपिक तीरंदाजी भारत जाधव

तीरंदाज प्रवीण जाधव की शानदार शुरुआत

तोक्यो, भारतीय तीरंदाज प्रवीण जाधव ने अपने खेल में निरंतरता बनाये रखकर तोक्यो ओलंपिक की तीरंदाजी प्रतियोगिता में पुरुषों की व्यक्तिगत स्पर्धा में बुधवार को यहां रूस ओलंपिक समिति (आरओसी) के गालसन बजारझापोव को 6-0 से करारी शिकस्त दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटVIRAT KOHLI IND vs SA 3rd ODI: 3 मैच, 258 गेंद, 305 रन, 12 छक्के और 24 चौके, रांची, रायपुर और विशाखापत्तनम में किंग विराट कोहली का बल्ला

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

क्रिकेटIND vs SA 3rd ODI: टेस्ट हार का बदला?, वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा, 9 विकेट से कूटा

क्रिकेटYashasvi Jaiswal maiden century: टेस्ट, टी20 और वनडे में शतक लगाने वाले छठे भारतीय, 111 गेंद में 100 रन

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारत अधिक खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण