अपराह्न दो बजे तक के मुख्य समाचार

By भाषा | Updated: December 31, 2021 14:17 IST2021-12-31T14:17:55+5:302021-12-31T14:17:55+5:30

Top news till 2 pm | अपराह्न दो बजे तक के मुख्य समाचार

अपराह्न दो बजे तक के मुख्य समाचार

नयी दिल्ली, 31 दिसंबर शुक्रवार अपराह्न दो बजे तक ‘भाषा’ की अलग-अलग फाइल से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:-

दि9 आयकर छापा लीड इत्र

आयकर विभाग ने उत्तर प्रदेश, अन्य स्थानों पर इत्र व्यापार में शामिल इकाइयों पर छापा मारा

नयी दिल्ली : आयकर विभाग ने कर चोरी की जांच के तहत शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में इत्र व्यापारियों और कुछ अन्य से जुड़े कई परिसरों पर छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

दि10 मोदी खेल विश्वविद्यालय

प्रधानमंत्री मोदी दो जनवरी को मेरठ में मेजर ध्यान चंद खेल विवि की आधारशिला रखेंगे

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो जनवरी को उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले का दौरा करेंगे और वहां मेजर ध्यान चंद खेल विश्वविद्यालय की आधारशिला रखेंगे।

दि14 एनआईए एसएफजे

पंजाब में आतंकवाद को पुनर्जीवित करने के प्रयास के लिए ‘सिख फॉर जस्टिस’ के सदस्य के खिलाफ मामला दर्ज

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने और पंजाब में आतंकवाद को फिर से शुरू करने के प्रयास के लिए आपराधिक साजिश रचने के आरोप में जर्मनी में हिरासत में लिए गए सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के कथित सदस्य जसविंदर सिंह मुल्तानी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

प्रादे25 एनआईए कश्मीर गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर में युवाओं को कट्टरपंथी बनाने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार : एनआईए

श्रीनगर : राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) आतंकवादी समूह के एक सदस्य अरसलान फिरोज को युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और आतंकवादी गुटों में शामिल करने के लिए उनकी भर्ती करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

प्रादे19 कश्मीर लीड मुठभेड़

श्रीनगर में मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी ढेर, पांच सुक्षा कर्मी घायल

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में पन्था चौक इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच शुक्रवार को मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी मारे गए और पांच सुरक्षा कर्मी घायल हो गए।

दि8 वायरस लीड मामले

कोविड-19 : भारत में ओमीक्रोन स्वरूप के 309 मरीजों समेत कुल 16,764 नए मामले

नयी दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के 309 नए मामले सामने आने से देश में इस स्वरूप के मरीजों की कुल संख्या 1,270 हो गयी है। साथ ही कोविड-19 के 16,764 नए मामले आए और 220 मरीजों ने जान गंवाई।

प्रादे17 जम्मू डीजीपी आतंकवाद

जम्मू कश्मीर में 2021 में 100 सफल अभियानों में 182 आतंकवादी ढेर : डीजीपी

जम्मू : जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने शुक्रवार को कहा कि प्रदेश में 2021 में 100 सफल अभियानों में 44 शीर्ष आतंकवादी समेत कुल 182 आतंकवादी मारे गए।

दि15 टीका राहुल

राहुल ने टीकाकरण का लक्ष्य ‘चूकने’ पर केंद्र की आलोचना की

नयी दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सभी पात्र लाभार्थियों को इस साल के अंत तक कोविड-19 रोधी टीके की पूरी खुराक देने का ‘‘वादा’’ पूरा न करने के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की शुक्रवार को आलोचना की।

अर्थ7 चुनावी बांड

सरकार ने चुनावी बांड की 19वीं किस्त को मंजूरी दी, एक जनवरी से शुरू होगी बिक्री

नयी दिल्ली : सरकार ने बृहस्पतिवार को चुनावी बांड की 19वीं किस्त जारी करने को मंजूरी दे दी। यह एक जनवरी से 10 जनवरी तक खुलेगी। यह मंजूरी पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले दी गयी है।

अर्थ5 रिलायंस अधिग्रहण

रिलायंस ने ब्रिटिश बैटरी निर्माता फैराडियन का 10 करोड़ पाउंड में अधिग्रहण किया

नयी दिल्ली : उद्योगपति मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने ब्रिटेन की बैटरी निर्माता कंपनी फैराडियन लिमिटेड को 10 करोड़ पाउंड में खरीदने की शुक्रवार को घोषणा की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Top news till 2 pm

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे