Top News: कमलनाथ मध्य प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता घोषित, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 13,165 नए मामले

By भाषा | Updated: August 19, 2020 21:25 IST2020-08-19T21:25:06+5:302020-08-19T21:25:06+5:30

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने न्यायपालिका की साख को लेकर उठाए जा रहे सवालों को गंभीर चिंता का विषय बताते हुए बुधवार को कहा कि यह लोकतंत्र के हित में नहीं है।

Top News: Kamal Nath declared leader of Opposition in Madhya Pradesh Legislative Assembly, 13,165 new cases of corona virus infection in Maharashtra | Top News: कमलनाथ मध्य प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता घोषित, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 13,165 नए मामले

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsकोविड-19 मरीज ने की अस्पताल से भागने की कोशिश, तीसरी मंजिल से गिरकर मौतसऊदी अरब ने यूएई और इजरायल के बीच संबंध सामान्य होने का सावधानीपूर्वक स्वागत किया

 उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को ‘प्रतिभाशाली’ अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की ‘अस्वाभाविक मृत्यु’ के सिलसिले में अभिनेत्री रिया चक्रवती के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी में चल रही सीबीआई जांच को ‘मंजूरी देते’ हुये कहा कि इस मामले में दर्ज किसी भी अन्य प्रकरण की जांच भी यही एजेन्सी करेगी।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सरकारी नौकरियों के लिए भर्ती प्रक्रिया में परिवर्तनकारी सुधार लाने के उद्देश्य से साझा पात्रता परीक्षा आयोजित करने के लिये ‘‘ राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी’’ (एनआरए) के गठन को बुधवार को मंजूरी प्रदान कर दी। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने यह जानकारी दी।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने तीन और हवाई अड्डों जयपुर, गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम को सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) के माध्यम से पट्टे पर देने के प्रस्ताव को बुधवार को मंजूरी दे दी।

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में जांच के लिए उच्चतम न्यायालय से स्वीकृति मिलने के बाद सीबीआई का एक दल आगे की तफ्तीश के लिए मुंबई जाएगा। एजेंसी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

 सरकार ने बुधवार को उदय (उज्ज्वल डिस्कॉम एश्योरेंस योजना) योजना के तहत वितरण कंपनियों के लिये कर्ज लेने को लेकर कार्यशील पूंजी सीमा नियम में एक-बारगी ढील देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। वितरण कंपनियों के लिये यह कर्ज सुविधा 90,000 करोड़ रुपये की नकदी उपलब्ध कराये जाने की योजना का हिस्सा है।

गुजरात के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने कुख्यात बदमाश छोटा शकील द्वारा भाजपा नेताओं की कथित तौर पर हत्या के लिए भेजे गए एक ‘शार्प शूटर’ को गिरफ्तार किया है।

कांग्रेस ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू से आग्रह किया है कि संसद के आगामी मानसून सत्र में सदस्यों को कार्यवाही में सीधे उपस्थित रहने के अलावा डिजिटल माध्यम से शामिल होने का अवसर प्रदान किया जाए।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने सर्वसमाज के विधायकों से बुधवार को अपील की कि वे 20 अगस्त से शुरू हो रहे उत्तर प्रदेश विधानमण्डल सत्र में ब्राह्मण उत्पीड़न का मामला प्रभावी ढंग से उठायें।

 उत्तर प्रदेश के आगरा में बुधवार सुबह फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंटों ने 34 यात्रियों से भरी एक निजी बस को अगवा कर लिया । पुलिस ने बताया कि घटना मलपुरा थानाक्षेत्र की है । बस हरियाणा के गुड़गांव से मध्य प्रदेश के पन्ना जा रही थी ।

अमेरिका में नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिये डेमोक्रेटिक पार्टी ने जो बाइडेन के अपना उम्मीदवार होने की आधिकारिक घोषणा कर दी है। उनका मुकाबला मौजूदा राष्ट्रपति एवं रिपब्लिकन पार्टी से उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के साथ होगा।

फंतासी गेमिंग से जुड़ी कंपनी ड्रीम11 इस साल 19 सितंबर से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का टाइटिल प्रायोजक होगी लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने उसकी सशर्त तीन साल की बोली नामंजूर कर दी है क्योंकि उसने वर्ष 2021 और 2022 के लिये कम बोली लगायी थी।

भारत के चोटी के एकल खिलाड़ी सुमित नागल ने पहला सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी करके स्थानीय खिलाड़ी जिरि लेचेका को हराकर प्राग ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी।

Web Title: Top News: Kamal Nath declared leader of Opposition in Madhya Pradesh Legislative Assembly, 13,165 new cases of corona virus infection in Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे