Top News 3rd october: महाराष्ट्र में 147 सीटों पर लड़ेगी कांग्रेस, अलगाववादी नेता यासिन मलिक के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करेगी NIA

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 3, 2019 07:01 AM2019-10-03T07:01:03+5:302019-10-03T07:01:03+5:30

अलगाववादी नेता यासिन मलिक के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करेगी NIA. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अब 147 सीटों पर जबकि राकांपा 124 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी. ऐसी ही बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें lokmatmews.in से.

"Top News 3rd october: मोदी जाएंगे साबरमती आश्रम, भारत को ODF करेंगे घोषित, शिवेसना ने जारी की 70 उम्मीदवारों की लिस्ट (144441)" | Top News 3rd october: महाराष्ट्र में 147 सीटों पर लड़ेगी कांग्रेस, अलगाववादी नेता यासिन मलिक के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करेगी NIA

Top News 3rd october: महाराष्ट्र में 147 सीटों पर लड़ेगी कांग्रेस, अलगाववादी नेता यासिन मलिक के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करेगी NIA

Highlightsचुनाव आयुक्त लवासा के घर पर दस्तक देना चाहता आयकर विभाग अमित शाह दिखाएंगे दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी

अलगाववादी नेता यासिन मलिक के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करेगी NIA

अलगाववादियों पर शिकंजा कसने की प्रक्रिया के तहत राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) कई कश्मीरी अलगाववादी नेताओं के खिलाफ गुरुवार को अदालत में आरोप-पत्र दाखिल कर सकती है। जम्मू एवं कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (JKLF) के यासीन मलिक सहित कई अन्य कश्मीरी अलगाववादियों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियों (रोकथाम) के तहत जांच एजेंसी द्वारा गुरुवार को आरोप पत्र दायर किए जाने की संभावना है। 

महाराष्ट्र में 147 सीटों पर लड़ेगी कांग्रेस

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अब 147 सीटों पर जबकि राकांपा 124 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी. कांग्रेस, समाजवादी पार्टी को तीन सीटें- भिवंडी पूर्व, औरंगाबाद पूर्व और मानखुर्द - देने के लिए राजी हो गई है. इसलिए अबु आजमी महागठबंधन में शामिल हो गए हैं. महागठबंधन के सीट बंटवारे का पेंच लगभग सुलझ गया है फिर भी माकपा, भाकपा, जनता दल की सीटों को लेकर विवाद कायम है. शेकाप के नेता जयंत पाटिल ने शर्त रखी है कि पेण, उरण, पनवेल, अलिबाग और रोहा सीटों पर सिर्फ राकांपा से महागठबंधन होगा और कांग्रेस अपने उम्मीदवार उतारकर दोस्ताना भिड़ंत करेगी.

चुनाव आयुक्त लवासा के घर पर दस्तक देना चाहता आयकर विभाग 

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) चुनाव आयुक्त अशोक लवासा के घर पर आयकर विभाग अधिकारियों को जांच के लिए भेजने पर दुविधा में है. असमंजस यह है कि आयकर विभाग के अधिकारी लवासा के पुत्र अबीर लवासा से पूछताछ करना चाहते हैं जो उनके नोटिसों का कोई जवाब नहीं दे रहे हैं. आयकर विभाग की जांच इकाई ने पिछले 45 दिनों में अबीर को पांच नोटिस भेजकर अपने समक्ष पेश होने को कहा, लेकिन किसी न किसी कारण से पेश होने से इनकार कर दिया. पेश होने में देरी की उनकी रणनीति से आजिज होकर सीबीडीटी अपने अधिकारियों की एक टीम अबीर लवासा के निवास पर भेजना चाहता है जो स्वतंत्र व्यवसायी है.

अमित शाह दिखाएंगे दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस को आज हरी झंडी दिखाएंगे। टिकटों की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू हो गई है। हाई स्पीड ट्रेन चलने से दिल्ली और कटरा के बीच यात्रा का समय 12 घंटे से कम होकर आठ घंटे रह जाएगा। रेलवे ने दिल्ली- कटरा वंदे भारत में भी ‘डायनामिक फेयर’ लागू नहीं किया है। दिल्ली और वाराणसी के बीच चलने वाली वंदे भारत में भी यह किराया प्रणाली लागू नहीं है। नयी दिल्ली और श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा के बीच न्यूनतम किराया 1630 रुपया है और अधिकतम किराया 3015 रुपये है।

Navratri 2019, 5th Day: आज होती है स्कंदमाता की पूजा

शारदीय नवरात्रि के पांचवें दिन स्कंदमाता देवी की पूजन का विधान है। देवासुर संग्राम में देवताओं के सेनापति रहे भगवान स्कंद (कार्तिक) की माता होने के कारण उन्हें स्कंदमाता के नाम से जाना जाता है। स्कंदमाता की तस्वीर में कार्तिक को माता पार्वती अपने गोद में बैठाये नजर आती हैं। इनका वाहन सिंह है। इनकी 4 भुजाएं हैं। माता एक हाथ में कमल का फूल पकड़ी रहती है और दूसरे हाथ से वरदान देती हैं। वहीं, दूसरे हाथ से माता कार्तिक के बाल रूप को पकड़ी नजर आती हैं। स्कंदमाता को सृष्टि की पहली प्रसूता स्त्री भी माना जाता है। इसलिए इनकी उपासना बेहद शुभ और फलदायी मानी गई है।

Web Title: "Top News 3rd october: मोदी जाएंगे साबरमती आश्रम, भारत को ODF करेंगे घोषित, शिवेसना ने जारी की 70 उम्मीदवारों की लिस्ट (144441)"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे