शुक्रवार शाम छह बजे तक भाषा की विभिन्न फाइलों से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं :
- दिल्ली उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में क्रिकेट खिलाड़ियों की नीलामी और बिक्री को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी।- सीबीआई ने एक विमानन घोटाले के सिलसिले में बिचौलिये दीपक तलवार को शुक्रवार को हिरासत में ले लिया।- भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने कहा है कि ‘चंद्रयान-2’ अंतरिक्ष यान को बृहस्पतिवार देर रात सफलतापूर्वक दूसरी कक्षा में प्रवेश करा दिया गया।- कर्नाटक में एच डी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली कांग्रेस-जद(एस) गठबंधन सरकार गिरने के तीन रिपीट तीन दिन बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बी एस येदियुरप्पा चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शुक्रवार शाम शपथ लेंगे।- राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने शुक्रवार को करगिल युद्ध के 20 वर्ष पूरे होने पर शहीद सैनिकों को यहां श्रद्धांजलि दी। उन्होंने करगिल विजय दिवस पर कश्मीर के बदामी बाग छावनी में थल सेना के 15वें कोर मुख्यालय में स्थित युद्ध स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित किये।- लोकसभा ने शुक्रवार को कंपनी (संशोधन) विधेयक 2019 को मंजूरी प्रदान की जो कंपनी संशोधन दूसरा अध्यादेश 2019 का स्थान लेगा।- संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा सांसद रमा देवी के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सपा सदस्य आजम खान से सदन में माफी मांगने के लिये कहेंगे ।- चीन ने भारत के बाढ़ राहत कार्यों में मदद करने के लिए उसे देश के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का उपग्रह से भेजा डेटा मुहैया कराया है।- पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हाल में हुई मुलाकात के बाद अमेरिकी विदेश विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अफगान शांति वार्ता और आतंकवाद के खिलाफ जंग में खान द्वारा जताई गई प्रतिबद्धताओं को पूरा किये जाने की जरूरत है।- नवनियुक्त बिजली सचिव एस सी गर्ग ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि वित्त मंत्रालय से बिजली मंत्रालय में स्थानांतरण का उनके वीआरएस से कोई लेना-देना नहीं है। तबादला आदेश आने से पहले ही 18 जुलाई को उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) के बारे में चर्चा की थी।- भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के चेयरमैन गुरुप्रसाद महापात्र ने शुक्रवार को कहा कि सरकार अगले चरण में देश के 20- 25 और हवाई अड्डों का निजीकरण करेगी।
खेल की बड़ी खबरें
- ओलंपिक रजत पदक विजेता पी वी सिंधू शुक्रवार को यहां जापान ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में हारकर बाहर हो गई जबकि बी साइ प्रणीत अपना शानदार फार्म बरकरार रखते हुए सेमीफाइनल में पहुंच गए ।- विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव की अध्यक्षता वाली क्रिकेट सलाहकार समिति को भारतीय क्रिकेट टीम का अगला कोच चुनने की जिम्मेदारी दी गई है जिसके लिये इंटरव्यू अगस्त के मध्य में होने की संभावना है।