J&K: हिजबुल-मुजाहिदीन का एक आतंकी गिरफ्तार, घाटी में आतंक फैलाने का दिया गया था टारगेट

By भाषा | Published: September 10, 2018 08:07 PM2018-09-10T20:07:19+5:302018-09-10T20:07:37+5:30

किश्तवाड़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजिंदर गुप्ता ने  बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक हिजबुल सदस्य किश्तवाड़ शहर में था।

Top Hizbul Mujahideen operative arrested from Jammu and Kashmir | J&K: हिजबुल-मुजाहिदीन का एक आतंकी गिरफ्तार, घाटी में आतंक फैलाने का दिया गया था टारगेट

J&K: हिजबुल-मुजाहिदीन का एक आतंकी गिरफ्तार, घाटी में आतंक फैलाने का दिया गया था टारगेट

जम्मू, 10 सितंबरः जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले से हिजबुल-मुजाहिदीन के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी और कहा कि उसे चिनाब घाटी में फिर से आतंकवाद को जीवित करने का जिम्मा सौंपा गया था। हिजबुल कार्यकर्ता की पहचान अयाज अहमद वानी के रूप में हुई है। उसके भाइयों रियाज अहमद वानी और नियाज अहमद वानी की क्रमश: 1993 और 2003 में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ों में मौत हो चुकी है। दोनों आतंकवादी थे।

किश्तवाड़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजिंदर गुप्ता ने  बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक हिजबुल सदस्य किश्तवाड़ शहर में था। उन्होंने बताया कि सूचना पर पुलिस टीमों ने जिले में विभिन्न स्थानों पर छापे मारे और रविवार को अयाज को गिरफ्तार कर लिया।

अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के लिए उसे तुरंत एक अज्ञात स्थान पर ले जाया गया। गुप्ता ने कहा कि डोडा-किश्तवाड़ जिलों में आतंकवाद को पुनर्जीवित करने के आतंकवादी समूह की योजनाओं के बारे में और पूछताछ के लिए अयाज को संयुक्त पूछताछ केंद्र (जेआईसी) भेजा जा रहा है।

सूत्रों ने बताया कि वह अलगाववादी हुर्रियत कांफ्रेंस के डोडा जिलाध्यक्ष के रूप में भी काम कर रहा था। उन्होंने कहा कि अयाज डोडा और किश्तवाड़ जिलों में आतंकवाद को पुनर्जीवित करने के लिए पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के मुजफ्फराबाद में आतंकवादियों और अन्य लोगों के संपर्क में था।

Web Title: Top Hizbul Mujahideen operative arrested from Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे