Top Evening News: अभी जेल में रहेंगे पी चिदंबरम, मनमोहन सिंह नहीं जाएंगे करतारपुर, बाढ़ से बेहाल बिहार
By भाषा | Updated: September 30, 2019 18:58 IST2019-09-30T18:58:23+5:302019-09-30T18:58:23+5:30
उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को गुजरात सरकार को निर्देश दिया कि 2002 के दंगों के दौरान बलात्कार की शिकार हुयी बिल्किस बानो को दो सप्ताह के भीतर 50 लाख रुपए मुआवजा, नौकरी और रहने के लिये आवास प्रदान किया जाये।

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 155 अंक टूटकर 38,667.33 अंक पर आ गया।
सोमवार शाम छह बजे तक ‘भाषा’ की विभिन्न फाइलों से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं :
उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को गुजरात सरकार को निर्देश दिया कि 2002 के दंगों के दौरान बलात्कार की शिकार हुयी बिल्किस बानो को दो सप्ताह के भीतर 50 लाख रुपए मुआवजा, नौकरी और रहने के लिये आवास प्रदान किया जाये। उस समय वह पांच महीने की गर्भवती थी।
पाकिस्तान ने नवंबर में होने वाले करतारपुर गलियारे के उद्घाटन समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को आमंत्रित करने का फैसला किया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। मनमोहन सिंह ने माना किया।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस के लोग झुकने वाले नहीं हैं और वे हर दमन का सामना करेंगे।
बुनियादी क्षेत्र के आठ उद्योगों का उत्पादन इस वर्ष अगस्त में सालाना आधार पर 0.5 प्रतिशत नीचे रहा।
बिहार में भारी बारिश के बाद जलभराव की गंभीर स्थिति के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को हालात का जायजा लेने के लिए शहर का हवाई दौरा किया, वहीं पानी में फंसे लोगों के लिये वायुसेना के हेलिकॉप्टर की मदद से खाने के पैकेट और दूसरी राहत सामग्री गिराई गयी।
दिल्ली उच्च न्यायालय ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को यह कहकर आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में जमानत देने से सोमवार को मना कर दिया कि गवाहों को प्रभावित करने की आशंका को खारिज नहीं किया जा सकता।
पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर भारतीय सुरक्षाबलों द्वारा कथित संघर्ष विराम उल्लंघनों के विरोध में भारत के उप उच्चायुक्त गौरव अहलूवालिया को तलब किया है। पाकिस्तान ने दावा किया कि इसमें 13 साल के लड़के समेत दो लोगों की जान चली गयी।
चिन्मयानंद प्रकरण में कांग्रेस द्वारा सोमवार को शाहजहांपुर से लखनऊ तक पदयात्रा से पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद समेत पार्टी के कई नेताओं को 'नजरबंद' कर दिया गया और बड़ी संख्या में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया।
वित्तीय क्षेत्र से नकारात्मक खबरों के बीच सोमवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 155 अंक टूटकर 38,667.33 अंक पर आ गया। निवेशकों द्वारा बैंकिंग और वित्तीय कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से बाजार नीचे आया है। निफ्टी भी 38 अंक टूटकर 11,500 अंक के स्तर से नीचे बंद हुआ।
युवा तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी ने चोटिल होने के कारण 19 महीने तक बाहर रहने के बाद आगामी ‘एमर्जिंग एशिया कप’ के लिये सोमवार को भारतीय टीम में वापसी की।
शटलर मीराबा लुवांग और तनिषा क्रैस्टो के शानदार प्रदर्शन से भारत ने सोमवार को यहां बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर बैडमिंटन मिश्रित टीम चैंपियनशिप के ग्रुप ई मुकाबले में अमेरिका पर 4-1 से जीत दर्ज की।