Top Evening News: करतारपुर साहिब नहीं जाएंगे मनमोहन, कोरेगांव-भीमा हिंसा मामले में पांच जज ने खुद को अलग किया
By भाषा | Updated: October 3, 2019 19:00 IST2019-10-03T19:00:31+5:302019-10-03T19:00:31+5:30
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि अनुच्छेद-370 जम्मू-कश्मीर के विकास में एक अवरोधक था और दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस के शुभारंभ के साथ ही इस क्षेत्र में विकास की यात्रा शुरू हो जाएगी।

बंबई शेयर बाजार सेंसेक्स में बृहस्पतिवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में गिरावट का सिलसिला जारी रहा।
गुरुवार को शाम छह बजे तक भाषा की विभिन्न फाइलों से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार है:
दिल्ली की एक अदालत ने बृहस्पतिवार को आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की न्यायिक हिरासत 17 अक्टूबर तक बढ़ा दी।
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने करतारपुर साहिब गुरुद्वारा जाने वाले पहले सर्वदलीय जत्थे का हिस्सा बनने के उनके आग्रह पर सहमति जता दी है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि अनुच्छेद-370 जम्मू-कश्मीर के विकास में एक अवरोधक था और दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस के शुभारंभ के साथ ही इस क्षेत्र में विकास की यात्रा शुरू हो जाएगी।
उच्चतम न्यायालय के एक और न्यायाधीश रवीन्द्र भट्ट ने बृहस्पतिवार को कोरेगांव-भीमा हिंसा मामले में नागरिक अधिकार कार्यकर्ता गौतम नवलखा की याचिका पर सुनवाई से खुद का अलग कर लिया। गौतम नवलखा ने इस मामले में उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी निरस्त करने से इंकार करने संबंधी बंबई उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती दे रखी है।
शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे, भाजपा नेता चंद्रकांत पाटिल और राकांपा नेता धनंजय मुंडे समेत कई प्रमुख नेताओं ने 21 अक्टूबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को नामांकन दाखिल किये।
कर्नाटक की भाजपा सरकार राज्य में राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) लागू करने पर विचार कर रही है। गृह मंत्री बसवराज बोम्मई ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
वैश्विक मंच पर भारत के एक शक्तिशाली राष्ट्र के तौर पर उभरने और इसका झुकाव किस ओर होगा, विशेषज्ञों के यह अनुमान लगाने के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बृहस्पतिवार को कहा कि सबसे बड़ा लोकतंत्र पश्चिम एवं विकसित देशों का मिला-जुला रूप होगा।
भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की तीन दिन की बैठक के बाद केंद्रीय बैंक शुक्रवार को मौद्रिक नीति समीक्षा के नतीजे की घोषणा करेगा। उम्मीद की जा रही है कि मुद्रास्फीति के नियंत्रण में रहने और आर्थिक वृद्धि पर दबाव को देखते हुये रिजर्व बैंक रेपो दर में एक और कटौती कर सकता है।
बंबई शेयर बाजार सेंसेक्स में बृहस्पतिवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में गिरावट का सिलसिला जारी रहा। वित्तीय क्षेत्र के संकट और व्यापार युद्ध को लेकर चिंता के बीच सेंसेक्स में 199 अंक की और गिरावट दर्ज हुई।
मयंक अग्रवाल के दोहरे शतक के बाद अपने स्पिनरों के बुने फिरकी के जाल के दम पर भारत ने पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका पर शिकंजा कस दिया।
भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने पुरुष फ्रीस्टाइल कोच हुसैन करीमी को छह महीने में ही बर्खास्त करते हुए दावा किया कि यह कोच अपने साथ वीआईपी संस्कृति लेकर आया जिसका देश में पालन नहीं किया जा सकता। ईरान के कोच ने हालांकि इस आरोप को खारिज किया है।