राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को ‘‘ऐतिहासिक करार’’ देते हुए शुक्रवार को कहा कि इसने महात्मा गांधी के स्वप्नों को पूरा किया है। उन्होंने सीएए सहित विभिन्न मुद्दों पर हो रहे प्रदर्शनों की ओर इशारा करते हुए कहा कि विरोध प्रदर्शनों के दौरान हिंसा से लोकतंत्र कमजोर होता है। दिल्ली की एक अदालत ने शुक्रवार को निर्भया सामूहिक बलात्कार एवं हत्याकांड के चार मुजरिमों की मृत्यु के वारंट की तामील अगले आदेश तक स्थगित कर दी।आर्थिक वृद्धि आगे तेज होगी: संसद में शुक्रवार को पेश आर्थिक समीक्षा में अगले वित्त वर्ष के दौरान आर्थिक वृद्धि दर के सुधरकर 6 से 6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया गया है। हालांकि, इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि वृद्धि दर को एक दशक के निचले स्तर से उबारने के लिये राजकोषीय घाटे के लक्ष्य में ढील दी जा सकती है।अनुच्छेद 370 हटाना ऐतिहासिक: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को कहा कि संसद के दोनों सदनों द्वारा संविधान के अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35 ए को दो- तिहाई बहुमत से हटाया जाना एक ऐतिहासिक कदम है और इससे श्यामा प्रसाद मुखर्जी समेत करोड़ों स्वतंत्रता सेनानियों का सपना साकार हुआ है। इसके साथ ही जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख के लोगों को भी वही अधिकार मिल गए हैं जो बाकी देशवासियों को हैं।दिल्ली पुलिस आयुक्त का कार्यकाल बढ़ा: दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक को शुक्रवार को जनहित में फरवरी आखिर तक के लिए एक महीने का सेवा विस्तार दिया गया। गृह मंत्रालय ने यह जानकारी दी।राष्ट्रपति अभिभाषण विरोध: संसद के बजट सत्र के पहले दिन शुक्रवार को कांग्रेस एवं कई विपक्षी दलों के सदस्य दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति अभिभाषण के दौरान बाहों पर काली पट्टी बांध कर ऐतिहासिक केन्द्रीय कक्ष पहुंचे। संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के उल्लेख के दौरान प्रधानमंत्री सहित सत्ता पक्ष के सदस्यों ने कुछ देर तक मेजें थपथपा कर स्वागत किया जबकि विपक्षी सदस्यों ने ‘शर्म करो’ के नारे लगाये।कोरोना वायरस: चीन में कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर वहां के वुहान से भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए एअर इंडिया का 423 सीटों वाला बी747 विमान शुक्रवार को दिल्ली हवाई अड्डे से दोपहर एक बजकर 20 मिनट पर रवाना हुआ।एनपीआर में माता-पिता की विस्तृत जानकारी संबंधी सवाल हटाए: जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने शुक्रवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की बैठक में सरकार से राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) की प्रश्नावली से माता-पिता की विस्तृत जानकारी मांगने वाले सवालों को हटाने की मांग की।दिलीप घोष के खिलाफ एफआईआर: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों के खिलाफ टिप्पणी कर एक बार फिर विवाद खड़ा कर दिया है। एक महिला प्रदर्शनकारी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने को लेकर इस बार उनके खिलाफ शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज की गई है।जम्मू कश्मीर में मुठभेड़ में तीन आतंकवादी ढेर: जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बन्न टोल प्लाजा के निकट शुक्रवार को पुलिस और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में जैश ए मोहम्मद के तीन आतंकवादी मारे गए। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।
पीओके का पाकिस्तान में विलय करने का कोई प्रस्ताव नहीं: पाकिस्तान ने उन सभी खबरों को खारिज कर दिया जिसमें दावा किया गया था कि सरकार पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर का देश में विलय करना चाहती है।डब्ल्यूएचओ ने चीन में फैले कोरोना वायरस को आपात स्थिति किया घोषित: दुनिया के एक दर्जन से ज्यादा देशों में फैले खतरनाक कोरोना वायरस को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वैश्विक आपात स्थिति घोषित कर दिया है। चीन में कोरोना वायरस प्रकोप से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 213 पर पहुंच गई है और संक्रमण की चपेट में आने वालों की संख्या 9,692 हो गई है। सरकार की तरफ से शुक्रवार को दी गई जानकारी के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने भारत समेत दुनिया के एक दर्जन से ज्यादा देशों में फैले खतरनाक कोरोना वायरस को वैश्विक स्वास्थ्य आपदा घोषित कर दिया है।म्लादेनोविच, बाबोस ने आस्ट्रेलियाई ओपन महिला युगल खिताब जीता: फ्रांस की क्रिस्टीना म्लादेनोविच और हंगरी की टिमिया बाबोस ने शीर्ष वरीयता प्राप्त सियेह सू वेइ और बारबरा स्ट्रायकोवा को हराकर दूसरी बार आस्ट्रेलियाई ओपन महिला युगल खिताब जीत लिया।भारत ने सुपर ओवर में न्यूजीलैंड को हराया: आखिरी ओवरों में शार्दुल ठाकुर समेत अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने सुपर ओवर में लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए पांच मैचों की टी20 श्रृंखला में 4 . 0 से बढत बनाकर न्यूजीलैंड को ‘व्हाइटवाश’ की कगार पर पहुंचा दिया।बुनियादी उद्योग तेजी की राह पर लौटे: आठ बुनियादी उद्योग की वृद्धि दर दिसंबर 2019 में सुधर कर 1.3 प्रतिशत रही। यह सुधार मुख्य रूप से कोयला, उर्वरक और रिफाइनरी उद्योग के बेहतर प्रदर्शन का परिणाम है।