राज्यसभा में अमित शाह ने पेश किया आर्टिकल 370 हटाने का संकल्प, उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की हालात अभी भी गंभीर, पढ़ें अबतक की बड़ी खबरें
By भाषा | Updated: August 5, 2019 14:54 IST2019-08-05T14:41:23+5:302019-08-05T14:54:21+5:30
उच्चतम न्यायालय ने लखनऊ स्थित केजीएमसी अस्पताल में भर्ती उन्नाव बलात्कार पीड़ित को बेहतर इलाज के विमान से दिल्ली के एम्स में लाकर भर्ती करने का सोमवार को निर्देश दिया। बलात्कार पीड़ित पिछले सप्ताह कार और ट्रक की टक्कर में बुरी तरह जख्मी हो गयी।

राज्यसभा में अमित शाह ने पेश किया आर्टिकल 370 हटाने का संकल्प, उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की हालात अभी भी गंभीर, पढ़ें अबतक की बड़ी खबरें
सोमवार दो बजे तक ‘भाषा’ की अलग-अलग फाइलों से जारी अहम खबरें इस प्रकार हैं :-
- सरकार ने सोमवार को राज्यसभा में एक ऐतिहासिक संकल्प पेश किया जिसमें जम्मू-कश्मीर राज्य से संविधान का अनुच्छेद 370 हटाने और राज्य का विभाजन ---जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख के दो केंद्र शासित क्षेत्रों के रूप में करने का प्रस्ताव किया गया है ।
- जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जवाब की मांग करते हुए लोकसभा में विपक्ष के सदस्यों ने सोमवार को नारेबाजी की और आसन के समक्ष धरने पर बैठ गये।
- पीडीपी अध्यक्ष एवं जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने अनुच्छेद 370 पर उठाए गए सरकार के कदम को लेकर सोमवार को कहा कि भारत कश्मीर के साथ किए गए अपने वादों को पूरा करने में विफल रहा।
- उच्चतम न्यायालय ने लखनऊ स्थित केजीएमसी अस्पताल में भर्ती उन्नाव बलात्कार पीड़ित को बेहतर इलाज के विमान से दिल्ली के एम्स में लाकर भर्ती करने का सोमवार को निर्देश दिया। बलात्कार पीड़ित पिछले सप्ताह कार और ट्रक की टक्कर में बुरी तरह जख्मी हो गयी।
- जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगायी गई है।
- उत्तर प्रदेश के रायबरेली में सड़क हादसे में बुरी तरह से घायल उन्नाव सामूहिक बलात्कार मामले की पीड़िता ने नौ दिन बाद सोमवार को आंखे खोलीं, हालांकि डॉक्टरों के अनुसार दुर्घटना में घायल पीड़िता और वकील दोनों की हालत अब भी खतरे से बाहर नहीं है।
बिजनेस की बड़ी खबरें
- कमजोर वैश्विक रुख के बीच विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी से बीएसई का सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार में 531 अंक गिरकर 37,000 अंक के नीचे आ गया।
- नए कारोबारी ऑर्डरों से देश की सेवा क्षेत्र की गतिविधियां जुलाई महीने में फिर से तेजी के रास्ते पर लौट आई हैं। जिसके कारण रोजगार सृजन में तेजी आई है। एक मासिक सर्वेक्षण में सोमवार को यह बात कही गई।
- भारत में पनाह लेने की नाकाम कोशिश के बाद गिरफ्तार किए गए मालदीव के पूर्व उप राष्ट्रपति अहमद अदीब को देश लौटते ही हिरासत केन्द्र भेज दिया गया।
खेल की बड़ी खबरें
- वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में अजेय बढ़त हासिल करने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आखिरी मुकाबले में टीम में बदलाव के संकेत दिये।