Top Afternoon News: दिवाली पर वायु प्रदूषण से दिल्ली की हालत खराब, ICAO में उठा PM मोदी के विमाने के लिए हवाई क्षेत्र के उपयोग से पाक के इनकार का मुद्दा

By भाषा | Published: October 28, 2019 03:17 PM2019-10-28T15:17:40+5:302019-10-28T15:18:41+5:30

top afternoon news today 28 october Air pollution in delhi india pakistan politics sports business | Top Afternoon News: दिवाली पर वायु प्रदूषण से दिल्ली की हालत खराब, ICAO में उठा PM मोदी के विमाने के लिए हवाई क्षेत्र के उपयोग से पाक के इनकार का मुद्दा

Top Afternoon News: दिवाली पर वायु प्रदूषण से दिल्ली की हालत खराब, ICAO में उठा PM मोदी के विमाने के लिए हवाई क्षेत्र के उपयोग से पाक के इनकार का मुद्दा

दिवाली के बाद दिल्ली की हवा हुई बहुत खराब, लेकिन पिछले तीन सालों से बेहतर

दिवाली के बाद सोमवार सुबह धुंध छा जाने से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता ‘‘गंभीर’’ श्रेणी में पहुंच गई। वैसे तो हर साल दिवाली की अगली सुबह दिल्ली में प्रदूषण का स्तर अति गंभीर श्रेणी में पहुंच जाता था, लेकिन इस बार हवा की गुणवत्ता पिछले तीन साल से बेहतर रही। प्रदूषण कम करने के लिए उच्चतम न्यायालय द्वारा पटाखे फोड़ने के लिए तय की गई दो घंटे की समय-सीमा के बाहर भी महानगर के कई हिस्सों में लोग पटाखे जलाते रहे। शीर्ष अदालत ने केवल हरित पटाखे जलाने का आदेश दिया था, इसके बावजूद लोगों ने पुराने पारंपरिक प्रदूषण फैलाने वाले पटाखे जलाए। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्त्व वाली दिल्ली सरकार लोगों को पटाखे जलाने से रोकने के प्रयास में एक मेगा लेजर शो का आयोजन कर रही है।

भारत ने मोदी के विमान के लिए हवाई क्षेत्र के उपयोग से पाकिस्तान के इनकार का मुद्दा आईसीएओ में उठाया

भारत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उड़ान के लिए अपने हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल की सुविधा देने से पाकिस्तान के इनकार का मुद्दा अंतरराष्ट्रीय नागर विमानन संगठन के समक्ष उठाया है। सरकारी सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। मोदी एक द्विपक्षीय यात्रा पर सोमवार को सऊदी अरब जा रहे हैं। भारत ने पाकिस्तान से सऊदी अरब जाने के लिए प्रधानमंत्री के विमान को अपने हवाई क्षेत्र से गुजरने देने का आग्रह किया था। सूत्रों ने बताया कि भारत ने वीवीआईपी विशेष उड़ान के लिए मंजूरी देने से फिर से इनकार करने के पाकिस्तान के फैसले पर नाराजगी जतायी। सामान्य तौर पर यह किसी भी देश द्वारा इससे इनकार नहीं किया जाता है। उन्होंने कहा कि भारत ने संबंधित अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन निकाय के समक्ष पाकिस्तान द्वारा इनकार किये जाने का मुद्दा उठाया है। एक सूत्र ने बताया, ‘‘आईसीएओ के निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुसार, अन्य देशों द्वारा अपने उड़ानों के लिए दूसरे देशों से अपने हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल करने देने की मंजूरी मांगी जाती है और उन्हें मंजूरी दी जाती है।’’

अन्य बड़ी खबरें- 

- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने सोमवार को सुबह राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की। यह मुलाकात राज्य में गठबंधन सहयोगियों भाजपा-शिवसेना के बीच सत्ता को लेकर जारी झगड़े के बीच हुई है।
- पाकिस्तान ने गुरुद्वारा दरबार साहिब आने के इच्छुक श्रद्धालुओं को बिना वीजा प्रवेश की मंजूरी देने के लिए करतारपुर गलियारे में 80 आव्रजन काउंटर बनाए हैं।
- अमेरिकी रक्षा मंत्री मार्क एस्पर ने कहा है कि उत्तर पश्चिमी सीरिया में अमेरिकी हवाई हमले में दुनिया के सबसे वांछित आतंकवादी अबू बक्र अल-बगदादी का मारा जाना आईएसआईएस के खिलाफ अभियान में बड़ी कामयाबी है।
- पापुआ न्यूगिनी और आयरलैंड ने आईसीसी टी20 विश्व कप क्वालीफायर में अपने अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहकर अगले साल आस्ट्रेलिया में होने वाले टूर्नामेंट के लिये क्वालीफाई किया।
- सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी फ्रेंच ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में रविवार को यहां मार्कस फर्नाल्डी गिडियोन और केविन संजय सुकामुल्जो की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी से हार गयी।
- बेरोजगारी और सुस्त आर्थिक वृद्धि की वजह से खाड़ी के कई देशों में सामाजिक तनाव और अशांति बढ़ रही है। अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) ने सोमवार को यह बात कही। 

Web Title: top afternoon news today 28 october Air pollution in delhi india pakistan politics sports business

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे