लाइव न्यूज़ :

Top Afternoon News: JNU मामले में कोर्ट ने दिल्ली सरकार को स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने का दिया निर्देश, ट्रंप की भारत यात्रा में व्यापार समझौते की उम्मीदें कम

By भाषा | Updated: February 19, 2020 14:31 IST

Top Afternoon News: दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को दिल्ली सरकार को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार और अन्य पर देशद्रोह के मामले में मुकदमा चलाने की मंजूरी के मुद्दे पर तीन अप्रैल को स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया।

Open in App
ठळक मुद्देजेएनयू मामले में अदालत ने दिल्ली सरकार को स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया शिवसेना ने सेना में महिलाओं की भर्ती पर न्यायालय के फैसले की प्रशंसा की

 बुधवार को दोपहर दो बजे तक ‘भाषा’ की विभिन्न फाइलों से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं :-

-दिल्ली अदालत जेएनयू जेएनयू राजद्रोह  मामला : अदालत ने दिल्ली सरकार को स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया नयी दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को दिल्ली सरकार को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार और अन्य पर देशद्रोह के मामले में मुकदमा चलाने की मंजूरी के मुद्दे पर तीन अप्रैल को स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया।

- दिल्ली अदालत सीबीआई अस्थाना का मनोवैज्ञानिक, लाई डिटेक्टर परीक्षण नहीं करवाने पर अदालत ने सीबीआई की खिंचाई की नयी दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को सीबीआई से पूछा कि एजेंसी के पूर्व विशेष निदेशक राकेश अस्थाना का उसने मनोवैज्ञानिक एवं लाई डिटेक्टर परीक्षण क्यों नहीं करवाया?

-कांग्रेस सीवीसी ‘खुल जा सिम सिम’ की तर्ज पर हुई सीवीसी, सीआईसी की नियुक्ति : कांग्रेस नयी दिल्ली : कांग्रेस ने संजय कोठारी को मुख्य सतर्कता आयुक्त (सीवीसी) और बिमल जुल्का को केंद्रीय सूचना आयुक्त (सीआईसी) नियुक्त किए जाने की प्रक्रिया पर सवाल खड़े करते हुए बुधवार को आरोप लगाया कि दोनों को ‘खुल जा सिम सिम’ की तर्ज पर नियुक्त किया गया है।

-महिला अधिकारी शिवसेना शिवसेना ने सेना में महिलाओं की भर्ती पर न्यायालय के फैसले की प्रशंसा की, केंद्र पर साधा निशाना मुंबई : सेना में महिला अधिकारियों के कमान संभालने का मार्ग प्रशस्त करने के उच्चतम न्यायालय के फैसले को ‘ऐतिहासिक’ करार देते हुए शिवसेना ने बुधवार को इस मामले में केंद्र सरकार के रुख को ‘प्रतिगामी’ और महिलाओं का अपमान करने वाला बताया।

-कश्मीर मुठभेड़ पुलवामा मुठभेड़ में तीन आतंकवादी ढेर श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में कम से कम तीन आतंकवादी मारे गए।

-भारत विश्वविद्यालय रैंकिंग उभरती अर्थव्यवस्थाओं के शीर्ष 100 शैक्षणिक संस्थानों में भारत के 11 संस्थान लंदन : उभरती अर्थव्यवस्थाओं के शीर्ष 100 शैक्षणिक संस्थानों में इस साल भारत के 11 संस्थानों ने जगह बनायी है।

-अमेरिका न्यायाधीश श्रीनिवासन फेडेरल सर्किट कोर्ट में पहले भारतीय-अमेरिकी न्यायाधीश बने श्री श्रीनिवासन वाशिंगटन : जानेमाने भारतीय अमेरिकी न्यायाधीश श्री श्रीनिवासन शक्तिशाली फेडरल सर्किट अदालत की कमान संभालने वाले दक्षिण एशियाई मूल के पहले व्यक्ति बन गए हैं। अमेरिका के उच्चतम न्यायालय के बाद फेडरल सर्किट अदालत को ही सर्वाधिक शक्तिशाली अदालत माना जाता है।

-अमेरिका ट्रम्प तालिबान तालिबान के साथ समझौता होने की उम्मीद है : ट्रम्प वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अगले सप्ताह भारत यात्रा पर आने से पहले दोहराया कि उन्हें अफगानिस्तान से अपने सैनिकों को वापस बुलाने के लिए तालिबान से शांति समझौता होने की उम्मीद नजर आती है।

- भारत अमेरिका व्यापार समझौता ट्रम्प की भारत यात्रा में व्यापार समझौते की उम्मीदें कम वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की इस महीने की भारत यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते की उम्मीदें कम हैं। ट्रम्प ने इस बारे में कहा कि वह समझौते को बाद के लिये बचाकर रख रहे हैं।

-खेल ओलंपिक कोरोना वायरस कोरोना वायरस के कारण ओलंपिक आयोजन पर जोखिम का कयास जल्दीबाजी : डब्ल्यूएचओ जिनेवा : विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के एक शीर्ष अधिकारी का मानना है कि चीन में कोरोना वायरस के फैले संक्रमण के कारण तोक्यो ओलंपिक पर जोखिम मंडराने या आयोजन रद्द होने का कयास लगाना अभी जल्दीबाजी है। 

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटIND vs SA 3rd ODI: लगातार 20 मैच में टॉस गंवाने का सिलसिला खत्म?, 2023 के बाद भारत ने जीता टॉस, रोहित शर्मा और शुभमन गिल से आगे निकले केएल राहुल

पूजा पाठसभ्यता-संस्कृति का संगम काशी तमिल संगमम

कारोबारIndiGo Crisis: हवाई किराए मनमानी पर सख्ती, केंद्र सरकार का एक्शन, सभी रूट पर कैप?

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

क्रिकेटAustralia vs England, 2nd Test: पहले 6 विकेट और फिर 141 गेंद में 13 चौके की मदद से 77 रन की पारी, इंग्लैंड टीम पर बरसे मिशेल स्टार्क

भारत अधिक खबरें

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट