Top Afternoon News: नासा को मिला विक्रम लैंडर का मलबा, अयोध्या मामले में मुस्लिम पक्षकारों ने राजीव धवन को हटाया

By भाषा | Published: December 3, 2019 02:55 PM2019-12-03T14:55:08+5:302019-12-03T14:57:52+5:30

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि सरकार भारत को निवेश का और अधिक आकर्षक स्थान बनाने के लिए नीतियों-कार्यक्रमों में आगे और भी सुधार करने को तैयार है।

top afternoon news: 3rd december updates, NASa chandrayaan, supreme court, ayodhya verdict pervez musharraf | Top Afternoon News: नासा को मिला विक्रम लैंडर का मलबा, अयोध्या मामले में मुस्लिम पक्षकारों ने राजीव धवन को हटाया

Photo: NASA

गाजियाबाद की कृष्णा सोसायटी में एक सनसनीखेज मामले में एक दंपत्ति ने कथित तौर पर अपने बेटे और बेटी को जहर का इंजेक्शन देने के बाद आठवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। उनके साथ एक अन्य महिला ने भी इमारत से कूदकर आत्महत्या की है। नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने मंगलवार को कहा कि नौसेना की दीर्घकालीन योजना है कि उसके पास तीन विमानवाहक पोत हों। साथ ही कहा कि स्वदेश में विकसित पहला विमानवाहक पोत 2022 तक पूरी तरह परिचालन में आ जाएगा।

निर्वाचन आयोग को अधिक स्वायत्ता देने के मुद्दे पर चार सप्ताह बाद सुनवाईः उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को कहा कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त और निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति तीन सदस्यीय कॉलेजियम द्वारा करने के लिये दायर जनहित याचिका पर चार सप्ताह बाद सुनवाई की जायेगी।

मुस्लिम पक्षकारों की पैरवी करने वाले राजीव धवन का बयानः उच्चतम न्यायालय में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद में मुस्लिम पक्षकारों की ओर से पैरवी करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. राजीव धवन ने मंगलवार को कहा कि उन्हें इस ‘मूर्खतापूर्ण’ आधार पर इस मामले से हटा दिया गया है कि वह अस्वस्थ हैं।

नासा को विक्रम लैंडर का मलबाः नासा ने चंद्रमा पर भारत के महत्वकांक्षी चंद्रयान-2 के विक्रम लैंडर का मलबा मिलने का दावा करते हुए उसकी एक तस्वीर साझा की है।

अस्पताल में भर्ती कराए गए मुशर्रफः पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक जनरल (सेवानिवृत्त) परवेज मुशर्रफ को ‘‘हृदय एवं रक्तचाप संबंधी’’ समस्या की शिकायत के बाद सोमवार को दुबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सरकार आर्थिक मामले में आगे और भी सुधार को तैयार: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि सरकार भारत को निवेश का और अधिक आकर्षक स्थान बनाने के लिए नीतियों-कार्यक्रमों में आगे और भी सुधार करने को तैयार है।

उम्र का असर खेल पर नहीं पड़ने दूंगाः छठी बार फीफा के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार जीतने वाले 32 बरस के लियोनेल मेस्सी ने कहा कि वह उम्र को अपने खेल के आड़े नहीं आने देंगे। अमेरिका की विश्व कप सुपरस्टार मेगान रोपिनो ने महिला वर्ग में पुरस्कार जीता। 

Web Title: top afternoon news: 3rd december updates, NASa chandrayaan, supreme court, ayodhya verdict pervez musharraf

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे