Top Afternoon News: निर्भया मामले में दोषियों की क्यूरेटिव याचिका खारिज, गिरफ्तार DSP पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने की पुलवामा हमले की जांच की मांग

By भाषा | Published: January 14, 2020 03:06 PM2020-01-14T15:06:54+5:302020-01-14T15:06:54+5:30

Top Afternoon News 14 January Curative pleas of convicts in Nirbhaya case rejected, Congress leader Adhir Ranjan on DSP arrested demanding Pulwama attack | Top Afternoon News: निर्भया मामले में दोषियों की क्यूरेटिव याचिका खारिज, गिरफ्तार DSP पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने की पुलवामा हमले की जांच की मांग

Top Afternoon News: निर्भया मामले में दोषियों की क्यूरेटिव याचिका खारिज, गिरफ्तार DSP पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने की पुलवामा हमले की जांच की मांग

निर्भया मामला: न्यायालय ने दो मुजरिमों की सुधारात्मक याचिका खारिज की

उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को 2012 के निर्भया सामूहिक बलात्कार और हत्या मामले के दो मुजरिमों की सुधारात्मक याचिका खारिज कर दी। न्यायमूर्ति एन वी रमण की अध्यक्षता वाली पांच न्यायाधीशों की पीठ ने मौत की सजा पाने वाले चार मुजरिमों में से विनय शर्मा और मुकेश कुमार की सुधारात्मक याचिकायें खारिज कर दीं। इन दोनों मुजरिमों की सुधारात्मक याचिका पर न्यायाधीशों के चैंबर में कार्यवाही की गयी। अदालत ने इस मामले के चारों मुजरिमों को 22 जनवरी को सवेरे सात बजे तिहाड़ जेल में मृत्यु होने तक फांसी पर लटकाने के लिए आवश्यक वारंट जारी किया था। इसके बाद विनय और मुकेश ने सुधारात्मक याचिका दायर की थी।

नौसेना प्रमुख ने पूर्व कर्मियों से कहा, सेना के बारे में गलतफहमी दूर कर, सकारात्मक संदेश दें

नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने मंगलवार को पूर्व कर्मियों से कहा कि वे समाज में अपनी प्रतिष्ठा का इस्तेमाल सोशल मीडिया पर सेना को लेकर फैली गलत धारणाओं को दूर करने के लिए करें। ‘फोर्थ आर्म्ड फोर्सज वेटरंस डे’ पर आयोजित एक समारोह में उन्होंने यह बात कही। सिंह ने कहा, ‘‘मौजूदा कर्मियों और पूर्व कर्मियों के बीच संबंध अमिट और शाश्वत है। आप सुझावों, अनुरोधों, सिफारिशों और पाठ्यक्रम में सुधार किसी के भी संबंध में सेना से सम्पर्क करने से ना कतराएं।’’ उन्होंने पूर्व कर्मियों से अपील की कि वे समाज में अपनी प्रतिष्ठा का इस्तेमाल सोशल मीडिया पर सेना को लेकर फैली गलत धारणाओं को दूर करने के लिए करें।

अन्य बड़ी खबरें 

- जेएनयू हमला मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा मंगलवार को दो संदिग्धों और हमले में घायल कुछ लोगों से पूछताछ करेगी।
- लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कश्मीर घाटी में पुलिस अधिकारी दविंदर सिंह की दो आतंकवादियों के साथ गिरफ्तारी को लेकर मंगलवार कहा कि पुलवामा हमले की नए सिरे से जांच की जरूरत है।
- दिल्ली की एक अदालत ने बिहार में मुजरफ्फरपुर के एक आश्रय गृह में कई लड़कियों के कथित यौन और शारीरिक शोषण के मामले में मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर की याचिका पर सीबीआई से जवाब मांगा है।
- केरल सरकार ने संशोधित नागरिकता कानून को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी और शीर्ष न्यायालय से अनुरोध किया कि इस कानून को संविधान से इतर घोषित किया जाए।
- जम्मू कश्मीर में हिमस्खलन की दो अलग-अलग घटनाओं में सेना के तीन जवानों और पांच नागरिकों की मौत हो गई। पुलिस और रक्षा सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अर्थ जगत की बड़ी खबरें

- अर्थव्यवस्था में सुस्ती के बीच चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में देश के नौ प्रमुख शहरों में घरों की बिक्री 30 प्रतिशत घटकर 64,000 इकाई रह गई।
- थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति दिसंबर, 2019 में बढ़कर 2.59 प्रतिशत पर पहुंच गई। मुख्य रूप से प्याज और आलू के दाम बढ़ने से थोक मुद्रास्फीति बढ़ी है।

विदेश और खेल जगत की बड़ी खबरें

- अमेरिका की महिला सांसद डेबी डिंगल ने कहा है कि कश्मीर के हालात मानवाधिकारों का उल्लंघन हैं।
- भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने डब्ल्यूटीए सर्किट पर जीत के साथ वापसी करते हुए होबार्ट इंटरनेशनल टूर्नामेंट में उक्रेन की नादिया किचेनोक के साथ महिला युगल क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया ।
- भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन और शुभंकर डे मंगलवार को शुरू हुए इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन के क्वालीफाइंग मुकाबले में हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। 

Web Title: Top Afternoon News 14 January Curative pleas of convicts in Nirbhaya case rejected, Congress leader Adhir Ranjan on DSP arrested demanding Pulwama attack

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे