न्यायालय रिमांड आदेश के खिलाफ चिदंबरम की याचिका पर करेगा सुनवाई
उच्चतम न्यायालय आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम को 26 अगस्त तक सीबीआई हिरासत में भेजे जाने के निचली अदालत के 22 अगस्त के आदेश को चुनौती देने वाली पूर्व वित्त मंत्री की एक नयी याचिका पर मंगलवार को सुनवाई करेगी। यह याचिका न्यायमूर्ति आर भानुमति और न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना की पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है। शीर्ष अदालत प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दर्ज आईएनएक्स मीडिया धन शोधन मामले में चिदंबरम को अग्रिम जमानत देने से इनकार करने वाले दिल्ली उच्च न्यायालय के 20 अगस्त के आदेश को चुनौती देने वाली उनकी अलग याचिका पर भी सुनवाई करेगी। व
उच्च न्यायालय समान नागरिक संहिता पर याचिका की सुनवाई करेगा
दिल्ली उच्च न्यायालय सोमवार को दाखिल उस नई जनहित याचिका पर सुनवाई करने के लिए सहमत हो गया है जिसमें समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के मसौदे के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किये जाने का अनुरोध किया गया है। इस जनहित याचिका को इसी तरह की एक अन्य याचिका के साथ संलग्न कर दिया गया है। मुख्य न्यायाधीश डी एन पटेल और न्यायमूर्ति हरिशंकर की एक पीठ ने कहा कि इन दोनों याचिकाओं पर मंगलवार को सुनवाई होगी। पहली याचिका भारतीय जनता पार्टी के नेता और वकील अश्विनी कुमार उपाध्याय ने दाखिल की थी। याचिका में एकता, भाईचारा और राष्ट्रीय एकजुटता को बढ़ावा देने के लिए समान नागरिक संहिता बनाने का अनुरोध किया था। यह याचिका अभी अदालत के समक्ष लंबित है। वकील अभिनव बेरी द्वारा दायर नयी याचिका का उल्लेख पीठ के समक्ष उपाध्याय ने किया और दोनों याचिकाओं पर मंगलवार को एक साथ सुनवाई होगी।
प्रियंका रायबरेली दौरे पर
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी अपनी मां एवं पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली के दौरे पर मंगलवार को पहुंच रही हैं । प्रियंका निजीकरण के खिलाफ आंदोलन कर रहे रेल कोच फैक्टरी के कर्मचारियों से मुलाकात करेंगी । पार्टी सूत्रों ने बताया कि प्रियंका मंगलवार की सुबह अपनी मां सोनिया के निर्वाचन क्षेत्र पहुंचेंगी । वह पहले लालूपुर चौहान गांव में कांग्रेस विधायक अदिति सिंह के आवास पर जाकर पूर्व पार्टी विधायक एवं अदिति के पिता अखिलेश सिंह के निधन पर शोक प्रकट करेंगी । रायबरेली सदर सीट से पांच बार विधायक रहे अखिलेश सिंह का पिछले सप्ताह लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था । सूत्रों ने बताया कि प्रियंका लालगंज स्थित माडर्न कोच फैक्टरी जाएंगी, जहां आंदोलनकारी कर्मचारियों से मुलाकात करेंगी । भाषा सं अमृत मनीषा मनीषा
सपा से गठबंधन पर फैसला करेगी सुभासपा
भाजपा से अलग होने वाली सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) सपा से गठबंधन को लेकर फैसला करेगी। सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद राजभर ने रविवार को 'भाषा' को बताया कि पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की एक बैठक 27 अगस्त को लखनऊ में होगी, जिसमें सपा से गठबंधन को लेकर विचार करके निर्णय लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि पूरी संभावना है कि बैठक में सपा से गठबंधन को लेकर निर्णय कर लिया जायेगा। राजभर ने एक सवाल पर बताया कि सपा मुखिया अखिलेश यादव के आमंत्रण पर सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने हाल में उनसे मुलाकात की थी। इस बातचीत में दोनों नेताओं ने उत्तर प्रदेश में विधानसभा के होने वाले उपचुनाव को लेकर विचार-विमर्श किया था। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के कुशासन, बेरोजगारी, आर्थिक मंदी और जंगल राज के खिलाफ सपा और सुभासपा एक मंच पर आ सकती हैं। गौरतलब है कि सुभासपा ने वर्ष 2017 का विधानसभा चुनाव भाजपा के साथ मिलकर लड़ा था और उसे चार सीटों पर सफलता मिली थी। सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर को सरकार में कैबिनेट मंत्री भी बनाया गया था, मगर आरक्षण में आरक्षण तथा कुछ अन्य मुद्दों पर मतभेद होने और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की खुलेआम आलोचना करने पर राजभर को हाल में मंत्रिमण्डल से बर्खास्त कर दिया गया था। सुभासपा का पूर्वांचल के कुछ इलाकों में खासकर राजभर बिरादरी में दबदबा माना जाता है।
जयशंकर रूस आएंगे
रूस ने बताया कि भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर 27 अगस्त को मास्को आएंगे जहां वह अपने समकक्ष से मुलाकात करेंगे। रूसी विदेश मंत्रालय ने ट्विटर पर बताया कि विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव 27 अगस्त को मास्को में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से मिलेंगे। वे द्विपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा करेंगे। जयशंकर की यात्रा चार से छह सितंबर के बीच व्लादिवोस्तोक में पूर्वी आर्थिक मंच बैठक से पहले हो रही है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि होंगे। दोनों पक्षों के मोदी की यात्रा के बारे में चर्चा करने की उम्मीद है। जयशंकर की यात्रा से कुछ दिन पहले ही राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने अपने रूसी समकक्ष निकोलाई पट्रूशेव के साथ वार्ता की थी जिसमें दोनों पक्षों ने संप्रभुता,क्षेत्रीय अखंडता और तीसरे पक्षों के गैर-हस्तक्षेप के सिद्धांतों के समर्थन को रेखांकित किया। रूस ने जम्मू कश्मीर के विशेष दर्जे को रद्द करने पर भारत का समर्थन किया है।