लाइव न्यूज़ :

Top News 26th september: महाराष्ट्र में अकेले चुनाव लड़ने को बीजेपी तैयार, ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की प्रक्रिया के तहत जांच शुरू

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 26, 2019 07:15 IST

महाराष्ट्र में अकेले चुनाव लड़ने की भी व्यहूरचना बना रही भाजपा. ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की प्रक्रिया के तहत जांच शुरू, 2020 के चुनाव प्रचार पर छा सकते हैं अनिश्चितता के बादल. ऐसी ही बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें lokmatmews.in से.

Open in App
ठळक मुद्देबीसीसीआई आचरण अधिकारी के समक्ष पेश होंगे द्रविड़CBI के पूर्व विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के खिलाफ जांच कर रहे अधिकारी वीआरएस लेंगे

महाराष्ट्र में अकेले चुनाव लड़ने की भी व्यहूरचना बना रही भाजपा

महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ अपनी शर्तो पर गठबंधन की तैयारी में जुटी भाजपा ने साझेदारी नहीं होने की स्थिति को लेकर भी व्यूह रचना शुरू कर दी है. इसके तहत राज्य में भाजपा के नेता और कार्यकर्ता अगले दस दिन में लगभग तीन करोड़ से अधिक मतदाताओं से मिलेंगे. यह संख्या पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा और शिवसेना को मिले संयुक्त वोटों से भी अधिक है.

ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की प्रक्रिया के तहत जांच शुरू, 2020 के चुनाव प्रचार पर छा सकते हैं अनिश्चितता के बादल

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यूक्रेन के राष्ट्रपति पर अपने डेमोक्रेट प्रतिद्वंद्वी जोए बाइडेन के खिलाफ जांच के लिए दबाव बनाने के मामले में डेमोक्रेट सांसदों ने जांच की प्रक्रिया बुधवार को शुरू की। व्हाइट हाउस की ओर से जारी एक अस्पष्ट ऑडियो ट्रांसक्रिप्ट के अनुसार ट्रंप ने बार-बार यूक्रेन के राष्ट्रपति को डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जोए बाइडेन के मामले को देखने को कहा। 

शिवकुमार ने मांगी बयानों की प्रति, अदालत 26 सितंबर को करेगी सुनवाई

दिल्ली उच्च न्यायालय कर्नाटक के कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार की अपने बयानों की प्रति मांगने संबंधी याचिका पर आज सुनवाई करेगा। पिछली सुनवाई में शिवकुमार के अधिवक्ता ने अदालत को बताया कि जिन वरिष्ठ अधिवक्ता को मामले पर दलीलें देनी थी वह नहीं आ पाए हैं। इसके बाद न्यायमूर्ति ब्रजेश सेठी ने मामले की अगली तारीख दे दी। शिवकुमार को प्रवर्तन निदेशालय ने तीन सितंबर को गिरफ्तार किया था। उनके बयान प्रवर्तन निदेशालय के सहायक निदेशक ने धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) की धारा 50 के तहत दर्ज करवाए थे। शिवकुमार ने इसकी लिखित प्रति मांगी है। उन्होंने अदालत से यह भी कहा है कि जांच एजेंसी को उनके खिलाफ पीएमएलए के प्रावधान लागू करने का कोई अधिकार नहीं है। कनकपुर से विधायक शिवकुमार एक अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में हैं और उनकी जमानत याचिका एक निचली अदालत में लंबित है।

बीसीसीआई आचरण अधिकारी के समक्ष पेश होंगे द्रविड़

पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ उनके खिलाफ लगाये गये हितों के टकराव के आरोपों का जवाब देने के लिये गुरुवार को बीसीसीआई के आचरण अधिकारी डी के जैन के समक्ष पेश होंगे। द्रविड़ अभी बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में निदेशक हैं। इसके अलावा वह इंडिया सीमेंट ग्रुप के उपाध्यक्ष हैं जिसके पास आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स के मालिकाना हक हैं। एनसीए में पद संभालने से पहले 46 वर्षीय द्रविड़ भारत ए और अंडर-19 टीमों के कोच थे। एनसीए निदेशक रहते हुए वह इन दोनों टीमों की प्रगति पर भी निगरानी रखेंगे। द्रविड़ के खिलाफ मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) के आजीवन सदस्य संजीव गुप्ता ने आरोप लगाये हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि द्रविड़ की भूमिका हितों के टकराव के दायरे में आती है क्योंकि वह एनसीए प्रमुख और इंडिया सीमेंट के कर्मचारी भी हैं। द्रविड़ पहले ही अपना जवाब दे चुके हैं कि उन्होंने अपने नियोक्ता इंडिया सीमेंट से अवकाश लिया है और उनका चेन्नई सुपरकिंग्स से कोई लेना देना नहीं है।

CBI के पूर्व विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के खिलाफ जांच कर रहे अधिकारी वीआरएस लेंगे

सीबीआई के पूर्व विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले की जांच कर रहे एजेंसी के अधिकारी सतीश डागर ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन किया है। सीबीआई के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘सीबीआई में अधीक्षक पद पर तैनात सतीश डागर ने निजी कारणों से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का आवेदन दिया है।’’ केंद्रीय एजेंसी ने पिछले साल 15 अक्टूबर को एक आरोपी को राहत देने के बदले घूस लेने के आरोप में अस्थाना के खिलाफ मामला दर्ज किया था। हालांकि, अस्थाना ने इन आरोपों से इनकार किया है। सूत्रों ने बताया कि माना जा रहा है कि डागर ने पिछले महीने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन दिया। 

टॅग्स :असेंबली इलेक्शन २०१९महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019
Open in App

संबंधित खबरें

भारतमहाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनावः मनसे के साथ गठबंधन नहीं, सांसद गायकवाड़ और कांग्रेस प्रमुख सपकाल में मतभेद, आखिर कहां फंसा पेंच?

भारतAssembly Elections 2024-25: विधानसभा चुनाव की पराजय पच ही नहीं रही?, विपक्ष अभी तक हार स्वीकार करने का मन नहीं बनाया...

महाराष्ट्रMaharashtra Election Result 2024: "एक हैं तो सेफ हैं, मोदी है तो मुमकिन है", महाराष्ट्र में महायुति की जीत पर बोले फडणवीस

भारतMaharashtra Election Results 2024 Live Updates: महाराष्ट्र में नतीजों से पहले सीएम चेहरे की खोज तेज, जानें कौन-कौन दावेदार

भारतMaharashtra Election 2024: बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान ने डाला अपना वोट, पिता को याद कर कही ये बात

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत