Maharashtra Election 2024: बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान ने डाला अपना वोट, पिता को याद कर कही ये बात

By अंजली चौहान | Updated: November 20, 2024 10:03 IST2024-11-20T10:00:37+5:302024-11-20T10:03:10+5:30

Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र में 288 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं।

Maharashtra Election 2024 Baba Siddiqui son Zeeshan cast his vote remembering his father said this | Maharashtra Election 2024: बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान ने डाला अपना वोट, पिता को याद कर कही ये बात

Maharashtra Election 2024: बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान ने डाला अपना वोट, पिता को याद कर कही ये बात

Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र में आज सुबह सात बजे से विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहे हैं। यह मतदान शाम छह बजे खत्म हो जाएगे। इसके नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। सोमवार को हाई-स्टेक अभियान समाप्त हो गया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा जैसे प्रमुख नेताओं ने मतदाताओं से बड़ी संख्या में भाग लेने का आग्रह किया।

गौरतलब है कि दिवंगत नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने भी अपने मत का प्रयोग किया है। वंद्रे ईस्ट निर्वाचन क्षेत्र से एनसीपी उम्मीदवार जीशान सिद्दीकी ने अपना वोट डाला। जीशान सिद्दीकी ने कहा, "मैं सभी से अपने कीमती वोट का इस्तेमाल करने की अपील करता हूं। सरकार चुनना आपका अधिकार है, दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का हिस्सा बनना आपका अधिकार है। मुझे वोट देना है, मेरे पिता (बाबा सिद्दीकी) मेरे साथ (शारीरिक रूप से) नहीं हैं... इस बार यह अलग लगता है, लेकिन मुझे लगता है कि वह मेरे साथ हैं।"

महाराष्ट्र में दो प्रमुख राजनीतिक गठबंधनों के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा: सत्तारूढ़ गठबंधन 'महायुति' जिसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) शामिल हैं, और विपक्ष का महा विकास अघाड़ी (एमवीए) जिसमें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आईएनसी), शिवसेना (यूबीटी) और राकांपा (सपा) शामिल हैं।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में सुबह 9 बजे तक 6.61 प्रतिशत मतदान हुआ।

Web Title: Maharashtra Election 2024 Baba Siddiqui son Zeeshan cast his vote remembering his father said this

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे