Maharashtra Election Result 2024: "एक हैं तो सेफ हैं, मोदी है तो मुमकिन है", महाराष्ट्र में महायुति की जीत पर बोले फडणवीस

By अंजली चौहान | Published: November 23, 2024 02:52 PM2024-11-23T14:52:27+5:302024-11-23T14:53:29+5:30

Maharashtra Election Result 2024: सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम अजित पवार के साथ गृह मंत्री अमित शाह ने भी फड़णवीस से बात की. फड़णवीस ने महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चन्द्रशेखर बावनकुले से भी मुलाकात की।

Modi Hai To Mumkin Hai Ek hain to safe hain Devendra Fadnavis Reacts After Maharashtra Election Result 2024 | Maharashtra Election Result 2024: "एक हैं तो सेफ हैं, मोदी है तो मुमकिन है", महाराष्ट्र में महायुति की जीत पर बोले फडणवीस

Maharashtra Election Result 2024: "एक हैं तो सेफ हैं, मोदी है तो मुमकिन है", महाराष्ट्र में महायुति की जीत पर बोले फडणवीस

Maharashtra Election Result 2024: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में ‘महायुति’ के प्रचंड बहुमत की ओर बढ़ने के साथ ही शनिवार को इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके नारे ‘‘एक हैं तो सेफ हैं’’ को दिया।  फडणवीस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘एक हैं तो सेफ हैं, मोदी है तो मुमकिन है।’’ 

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान ‘‘एक हैं तो सेफ हैं’’ का नारा दिया था। 
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को जारी मतगणना के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत महायुति गठबंधन 288 विधानसभा सीट में से 217 सीट पर बढ़त के साथ राज्य में सत्ता बरकरार रखने की ओर अग्रसर है। महाराष्ट्र में दिलचस्प मुकाबले में बीजेपी के गठबंधन वाली महायुति एक बार फिर सत्ता में वापसी करती नजर आ रही है। 

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती शनिवार सुबह 8 बजे शुरू हो गई है। सभी की निगाहें सत्तारूढ़ भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन और महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन के बीच लड़ाई के नतीजों पर टिकी हैं। 20 नवंबर को हुए चुनावों में अंतिम मतदान 66.05 प्रतिशत रहा, जो 2019 में 61.1 प्रतिशत था। सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन में, भाजपा ने 149 विधानसभा सीटों पर, शिवसेना ने 81 सीटों पर और अजीत पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने 59 निर्वाचन क्षेत्रों में उम्मीदवार उतारे।

Web Title: Modi Hai To Mumkin Hai Ek hain to safe hain Devendra Fadnavis Reacts After Maharashtra Election Result 2024

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे