लाइव न्यूज़ :

Top 5 News 25th July: लोकसभा में आज पारित होगा तीन तलाक बिल, मुंबई में भारी बारिश का अनुमान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 25, 2019 06:59 IST

लोकसभा में  ‘‘तीन तलाक विधेयक’’ पर चर्चा और पारित होने की संभावना. पायल तड़वी आत्महत्या मामला: डॉक्टरों की जमानत याचिकाओं पर सुनवाई. ऐसी ही बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें lokmatmews.in से.

Open in App
ठळक मुद्दे मुंबई में भारी बारिश का अनुमान जयशंकर दो दिन की ब्राजील यात्रा पर

लोकसभा में  ‘‘तीन तलाक विधेयक’’ पर चर्चा और पारित होने की संभावना

केंद्र सरकार ने लोकसभा में आज विवादास्पद ‘तीन तलाक’ विधेयक पर चर्चा के बाद उसे पारित किए जाने के लिए सूचीबद्ध किया है। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने अपने सांसदों को इसके लिए व्हिप जारी किया है और उनसे सदन में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा है। विधेयक में एक साथ, अचानक तीन तलाक दिए जाने को अपराध करार दिया गया है और साथ ही दोषी को जेल की सजा सुनाए जाने का भी प्रावधान किया गया है। नरेन्द्र मोदी सरकार ने मई में अपना दूसरा कार्यभार संभालने के बाद संसद के इस पहले सत्र में सबसे पहले इस विधेयक का मसौदा पेश किया था। कई विपक्षी दलों ने इसका कड़ा विरोध किया है लेकिन सरकार का यह कहना है कि यह विधेयक लैंगिक समानता और न्याय की दिशा में एक कदम है। 

पायल तड़वी आत्महत्या मामला: डॉक्टरों की जमानत याचिकाओं पर सुनवाई

बंबई उच्च न्यायालय यहां के एक अस्पताल में अपनी जूनियर सहकर्मी पर जातिवादी टिप्पणी कर उसे आत्महत्या के लिए कथित तौर पर उकसाने के आरोप में गिरफ्तार तीन महिला डॉक्टरों की जमानत याचिका पर बृहस्पतिवार को सुनवाई करेगा। नगर निकाय संचालित बी वाई एल नायर हॉस्पिटल में कार्यरत स्नातकोत्तर मेडिकल (पीजी) पाठ्यक्रम की दूसरे वर्ष की छात्रा पायल तड़वी (26) द्वारा अपने छात्रावास के कमरे में कथित तौर पर आत्महत्या करने के बाद तीन डॉक्टरों पर एक मामला दर्ज किया गया था। यह घटना 22 मई को हुई थी। 

 मुंबई में भारी बारिश का अनुमान 

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मुंबई में भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए मंगलवार को कहा कि चक्रवात की स्थिति के कारण शहर में अगले दो दिन भारी बारिश होगी। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई की तुलना में महाराष्ट्र के रायगढ़ और रत्नागिरी जिलों में छिटपुट जगहों पर बृहस्पतिवार को अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है। अधिकारी ने बताया, ‘‘मुंबई के पास चक्रवात की स्थिति बन रही है, जिससे शहर में भारी बारिश होगी। शहर में बीते दो-तीन दिनों में कहीं बारिश नहीं हुई लेकिन हालात बदल रहे हैं। आने वाले दिनों में और अधिक बारिश होगी।’’ 

जयशंकर दो दिन की ब्राजील यात्रा पर

विदेश मंत्री एस जयशंकर 25 जुलाई से ब्राजील की दो दिन की यात्रा पर जाएंगे और ब्रिक्स देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेंगे। ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) के नेताओं ने पिछले महीने जापान के ओसाका में जी20 सम्मेलन से इतर सफल अनौपचारिक वार्ता की थी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, ‘‘विदेश मंत्री 25-26 जुलाई को ब्राजील के रियो डि जेनेरो की यात्रा पर रहेंगे और ब्रिक्स के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेंगे।’’ 

सोनभद्र नरसंहार के खिलाफ जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेगी भाकपा

सोनभद्र के घोरावल में हुए नरसंहार को लेकर अपनी विभिन्न मांगों के साथ भाकपा समूचे उत्तर प्रदेश में जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेगी। भाकपा द्वारा बुधवार जारी एक बयान में कहा गया कि विभिन्न मांगों में दोषियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) की धाराएं लगाने, समूचे प्रकरण की जांच उच्च न्यायालय के सेवारत न्यायधीश से कराने, घटना में सहयोगी और उसके लिये जिम्मेदार सभी पुलिस एवं प्रशासनिक अफसरों को निलंबित कर दंडित किये जाने, घटना में हर मृतक के परिजन को 50 लाख रुपए प्रति मृतक के हिसाब से मुआवजा दिये जाने, प्रत्येक घायल को 5 लाख रुपए सहयोग के तौर पर दिये जाने, वर्षों से जोत-बो रहे आदिवासियों को उन ज़मीनों पर कब्जा और स्वामित्व दिये जाने, आदिवासी अधिनियम को लागू किये जाने सहित कई अन्य मांगें शामिल हैं।

टॅग्स :इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत