Top News 25th April: लॉकडाउन से मिली छूट, आज से इन जगहों पर सभी तरह की दुकानें खुलेंगी, बिहार में मामले बढ़े

By निखिल वर्मा | Updated: April 25, 2020 06:23 IST2020-04-25T06:23:36+5:302020-04-25T06:23:36+5:30

दुनिया भर में केसों की संख्या 28 लाख पार, 1.97 लाख लोगों की मौत. ऐसी ही बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें lokmatnews.in से.

top 5 news to watch 25th April updates national international sports and business | Top News 25th April: लॉकडाउन से मिली छूट, आज से इन जगहों पर सभी तरह की दुकानें खुलेंगी, बिहार में मामले बढ़े

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsजम्मू-कश्मीर: कुलगाम में दो आतंकवादी मुठभेड़ ढेर, पुलवामा में मुठभेड़ जारीबिहार में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोत्तरी

गृह मंत्रालय ने दुकानदारों की दी बड़ी राहत, आज से इन जगहों पर सभी तरह की दुकानें खोलने की छूट, मॉल रहेंगे बंद

 

देशभर में कोरोना वायरस महामारी के चलते जारी लॉकडाउन के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दुकानदारों को बड़ी राहत दी है। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को कहा कि निगम क्षेत्रों से बाहर वाले इलाके में स्थित बाजार परिसरों की दुकानों को खोलने की इजाजत दी गई है लेकिन इन दुकानों में सिर्फ 50 फीसदी ही कर्मचारी काम करेंगे और मास्क पहनने से लेकर सामाजिक दूरी समेत सभी तय दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा।

हालांकि, इस छूट में बहु और एकल ब्रांड की मॉल वाली दुकानें शामिल नहीं हैं। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने एक आदेश में कहा कि नगर निगमों के दायरे और उसके पड़ोस में स्थित सभी एकल दुकानों को बंद के दौरान खोले जाने की अनुमति होगी। हालांकि, नगर निगम के दायरे में स्थित बाजार वाले स्थानों की दुकानें तीन मई तक बंद रहेंगी। यह छूट संक्रमण के अति प्रभावित इलाकों में नहीं दी गई है।

दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 2500 के पार, चार रोगियों पर किया गया प्लाज्मा थेरेपी परीक्षण

 

दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले शुक्रवार को 2500 के पार चले गये जबकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोविड-19 के चार रोगियों पर किए गए प्लाज्मा थेरेपी परीक्षण के प्रारंभिक नतीजे ‘‘काफी उत्साहजनक’’ हैं जिससे कोरोना वायरस के कारण गंभीर रूप से बीमार लोगों के इलाज के लिए उम्मीद की किरण नजर आई है। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में 136 नये मामले सामने आये जिसके साथ ही इस महामारी के मामले 2514 हो गये। इस बीमारी के तीन मरीजों की मौत भी हो गयी जिसके साथ ही यहां इस बीमारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 53 हो गयी।

जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में दो आतंकवादी मुठभेड़ ढेर, पुलवामा में मुठभेड़ जारी

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ संक्षिप्त मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। दोनों ने कुछ घंटे पहले ही एक सिपाही का अपहरण किया था। पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों ने कुलगाम के फ्रीसाल इलाके में सेना के गश्ती दल पर शाम में गोलीबारी की।पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में आतंकवादी मारे गए। वहीं पुलवामा के अवंतिपोरा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है।

दुनिया भर में केसों की संख्या 28 लाख पार

दुनियाभर में अब तक नोवेल कोरोना वायरस के 28 लाख से ज्यादा मामले दर्ज किये गये हैं और 1 लाख 97 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे बुरी तरह अमेरिका प्रभावित हुआ है, उसके स्पेन और इटली का नंबर आता है।

बिहार में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोत्तरी

बिहार में कोरोना वायरस के अब तक 223 मामले सामने आ चुके है। बीते 24 घंटे में राज्य में करीब 53 मामलों की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने शुक्रवार को बताया कि मुंगेर जिले के 31, बक्सर जिले के नया भोजपुर में 12, नालंदा में तीन, पटना एवं औरंगाबाद में दो-दो, बांका, मधेपुरा और सारण में एक-एक कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आए हैं।

Web Title: top 5 news to watch 25th April updates national international sports and business

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे