Top News 23 December: झारखंड चुनाव नतीजे सुबह 8 बजे से, CAA के खिलाफ राजघाट पर सत्याग्रह करेगी कांग्रेस

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 23, 2019 07:11 AM2019-12-23T07:11:23+5:302019-12-23T07:11:23+5:30

क्या झारखंड में होगा रघुवर राज या कांग्रेस-झामुमो के हाथ लगेगी सत्ता की चाबी. नागरिकता कानून के खिलाफ राजघाट पर सत्याग्रह करेगी कांग्रेस. ऐसी ही बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें lokmatnews.in से.

top 5 news to watch 23 december updates national international sports and business | Top News 23 December: झारखंड चुनाव नतीजे सुबह 8 बजे से, CAA के खिलाफ राजघाट पर सत्याग्रह करेगी कांग्रेस

फाइल फोटो

Highlightsश्रीलंका टी-20 और आस्ट्रेलिया वनडे के लिये चुनी जायेंगी टीमें, बुमराह पर निगाहेंनायडू प्रदान करेंगे राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, अमिताभ बच्चन को दादा साहेब फाल्के सम्मान

Jharkhand Election Result 2019: क्या झारखंड में होगा रघुवर राज या कांग्रेस-झामुमो के हाथ लगेगी सत्ता की चाबी

झारखंड विधानसभा चुनाव नतीजे आज आएंगे। एग्जिट पोल की मानें तो कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और राष्ट्रीय जनता दल की गठबंधन को झारखंड में सरकार बनाने के लिए बहुमत मिलने की संभावना है। 30 नवंबर से 20 दिसंबर तक पांच चरणों में झारखंड के कुल 81 विधानसभा सीटों पर मतदान संपन्न हुए थे। इन सभी सीटों की मतों की गिनती सुबह 8 बजे से आज होगी।

नागरिकता कानून के खिलाफ राजघाट पर सत्याग्रह करेगी कांग्रेस

कांग्रेस ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ राजघाट पर सत्याग्रह करने का फैसला किया है जिसमें पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सहित पार्टी के शीर्ष नेताओं के शामिल होने की संभावना है। हालांकि पहले कांग्रेस सूत्रों ने बताया था कि यह धरना रविवार को होगा। माना जा रहा है कि रविवार को प्रशासनिक अनुमति नहीं मिलने के कारण अब यह कार्यक्रम सोमवार (23 दिसंबर) को आयोजित करने का फैसला हुआ। कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक बयान में बताया कि सोमवार को महात्मा गांधी की समाधि के निकट सत्याग्रह किया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि केंद्र एवं राज्यों की भाजपा सरकारों ने युवाओं और छात्रों के खिलाफ बल प्रयोग किया है जिससे हालात ज्यादा खराब हो गए हैं। इस सत्याग्रह की तैयारियों के संदर्भ में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने एक बैठक भी की । सूत्रों के अनुसार इस धरने में राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और कांग्रेस के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं के भाग लेने की संभावना है। कांग्रेस संशोधित नागरिकता कानून को ''असंवैधानिक'' करार देते हुए इसका खुलकर विरोध कर रही है। 

नोएडा में सोमवार को स्कूल खुलेंगे

उत्तर प्रदेश के नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा इलाके में स्कूल एवं कालेज सर्दियों के कारण पिछले हफ्ते अधिकतर समय बंद रहने के बाद सोमवार को फिर खुलेंगे । गौतमबुद्ध नगर के जिला मजिस्ट्रेट बी एन सिंह ने उन अफवाहों को खारिज कर दिया कि स्कूल सोमवार और मंगलवार को भी बंद रहेंगे । सिंह ने ट्वीट कर कहा कि उन्हें यह पता चला है कि उनके फर्जी हस्ताक्षरित आदेश स्कूलों को भेजे गए हैं जिसमें कहा गया है कि स्कूल कल बंद रहेंगे । उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया गया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लोगों के बीच दहशत पैदा करने और फर्जीवाड़े के लिए आपराधिक मामले दर्ज किये जा रहे हैं ।’’ उल्लेखनीय है कि सर्दियों के कारण पूरे उत्तर प्रदेश में पिछले हफ्ते चार दिन स्कूल बंद रहे थे । 

श्रीलंका टी-20 और आस्ट्रेलिया वनडे के लिये चुनी जायेंगी टीमें, बुमराह पर निगाहें

श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और आस्ट्रेलिया के खिलाफ इतने ही वनडे की भारतीय टीम चुनने के लिये मौजूदा चयन समिति अपनी अंतिम बैठक करेगी जिसमें ध्यान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर होगा। बुमराह ने हाल में भारत के अभ्यास सत्र में गेंदबाजी की थी, वह प्रतिस्पर्धी क्रिकेट के लिये फिट हैं और उन्हें श्रीलंका के खिलाफ पांच जनवरी से शुरू होने वाली टी20 श्रृंखला के लिये या फिर 14 जनवरी से आस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली वनडे श्रृंखला के लिये चुना जा सकता है। बीसीसीआई के एक सूत्र ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा, ‘‘दोनों श्रृंखलाओं के लिये टीम का चयन दिल्ली में सोमवार दोपहर को होगा। चयनकर्ता दोनों श्रृंखलाओं के लिये टीम चुनेंगे। पूरी संभावना है कि एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता में यह अंतिम चयन बैठक होगी। ’’

नायडू प्रदान करेंगे राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, अमिताभ बच्चन को दादा साहेब फाल्के सम्मान

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार वितरित करेंगे। वार्षिक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह विज्ञान भवन में आयोजित होगा जहां जानेमाने अभिनेता अमिताभ बच्चन को दादासाहेब फाल्के पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर भी समारोह में उपस्थित रहेंगे। पारंपरिक रूप से राष्ट्रीय पुरस्कार विजेताओं को राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किये जाते हैं। सूत्रों के अनुसार राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद विजेताओं के लिए चाय नाश्ते का आयोजन करेंगे। 2018 में राष्ट्रपति कोविंद ने समारोह के दौरान कुछ ही पुरस्कार वितरित किये थे। इस समारोह को दो चरणों में बांटा गया था। 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के विजेताओं की घोषणा इस वर्ष अगस्त में की गई थी। इसमें गुजराती फिल्म ‘‘हेल्लारो’’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म के तौर पर चुना गया था। विक्की कौशल और आयुष्मान खुराना ने फिल्मों क्रमश: ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ और ‘‘अंधाधुंध’’ में अपनी भूमिकाओं के लिए संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता। कीर्ति सुरेश ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार तेलगू फिल्म ‘‘महानती’’ में भूमिका के लिए जीता। फिल्म ‘‘उरी’’ के आदित्य धर ने सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार जीता।

Web Title: top 5 news to watch 23 december updates national international sports and business

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे