लाइव न्यूज़ :

Top News: आज जीएसटी काउंसिल की बैठक, महाराष्ट्र चुनाव के लिए कांग्रेस करेगी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी

By विनीत कुमार | Updated: September 20, 2019 07:50 IST

Top News: आज जीएसटी की अहम बैठक गोवा में होनी है। काउंसिल बाजार में नरमी को देखते हुए इन पर माल एवं सेवा कर ( जीएसटी) का भार कम किए जाने की मांगों पर विचार करेगी। वहीं, गुलाम नबी आजाद भी आज से कश्मीर दौरा शुरू करेंगे।

Open in App
ठळक मुद्देजीएसटी काउंसिल की बैठक गोवा में, बाजार में नरमी के बीच अहम बैठकगुलाम नबी आजाद का कश्मीर दौरा, कांग्रेस जारी कर सकती है उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

जीएसटी काउंसिल की आज बैठक 

अर्थव्यवस्था में सुस्ती के बीच आज जीएसटी परिषद की बैठक होनी है। परिषद कार से लेकर बिस्कुट जैसे उत्पादों के बाजार में नरमी को देखते हुए इन पर माल एवं सेवा कर ( जीएसटी) का भार कम किए जाने की मांगों पर विचार करेगी। परिषद को साथ में राजस्व की स्थिति को भी ध्यान में रखना होगा क्योंकि जीएसटी दरों में कटौती का सीधा असर राज्यों की आय पर होगा। यह बैठक गोवा में होनी है। इसमें राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्र के प्रतिनिधि शामिल होंगे। बता दें कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर गिरकर छह साल के निचले स्तर पांच प्रतिशत पर आ गई है।

महाराष्ट्र चुनाव के लिए कांग्रेस की पहली लिस्ट आज

कांग्रेस पार्टी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए आज अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है। महाराष्ट्र कांग्रेस प्रेसिडेंट बालासाहेब थोराट के अनुसार पार्टी 50 उम्मीदवारों की घोषणा आज कर सकती है। पार्टी ने बुधवार को नई दिल्ली में एक बैठक के बाद इस लिस्ट को अंतिम रूप दिया था। बता दें कि इससे पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण ने जानकारी दी थी कि एनसीपी और कांग्रेस 125-125 सीटों पर चुनाव लड़ेगी वहीं 38 सीटे साथियों के लिए छोड़ी गई हैं।

आज से जम्मू-कश्मीर का दौरा शुरू करेंगे गुलाम नबी आजाद

वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा हटाए जाने के बाद अपने पहले दौरे पर शुक्रवार को श्रीनगर जाएंगे। इससे पहले जम्मू कश्मीर जाने की उनकी तीन कोशिशें नाकाम हो गई थी और उन्हें हवाईअड्डे से वापस भेज दिय गया था। आजाद दोपहर में श्रीनगर हवाईअड्डा पहुंचेंगे और चार दिवसीय यात्रा के दौरान श्रीनगर, अनंतनाग और बारामुला में ‘दिहाड़ी मजदूरों’ से मुलाकात करेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने राज्यसभा में विपक्ष के नेता को राज्य का दौरा करने की अनुमति दी जिसके बाद उनका यह दौरा हो रहा है। 

चंडीगढ़ में आज उत्तर क्षेत्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज चंडीगढ़ में उत्तर क्षेत्रीय परिषद की 29वीं बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस परिषद में हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और राजस्थान के अलावा केंद्रशासित प्रदेश बनने जा रहे जम्मू कश्मीर और लद्दाख तथा दिल्ली शामिल हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री परिषद के उपाध्यक्ष और बैठक के मेजबान हैं। इस बैठक में सदस्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ प्रत्येक राज्य से दो-दो मंत्री, केंद्रशासित प्रदेशों के प्रशासक, राज्यों के मुख्य सचिव और वरिष्ठ अधिकारी इसमें भाग लेंगे।

प्रो-कबड्डी लीग: आज पटना और तेलुगू टाइटंस के बीच मुकाबला

प्रो कबड्डी लीग में आज दो अहम मुकाबले खेले जाने हैं। पहले मैच में पटना पाइरेट्स की टीम तेलुगू टाइटंस से भिड़ेगी। पटना ने इस सीजन में 16 मैचों में 6 में जीत हासिल की है और वह 9वें नंबर पर है। वहीं, तेलुगू 15 मैचों में केवल 4 जीत हासिल की है। पटना को प्लेऑफ में बने रहने के लिए आगे के सभी मैच जीतने हैं। वहीं, दूसरा मैच पुणेरी पल्टन और बेंगलुरू बुल्स के बीच खेला जाएगा। पुणेरी पल्टन की टीम अंक तालिका में 8वें नंबर पर जबकि बेंगलुरु चौथे नंबर पर है।

टॅग्स :जीएसटीनिर्मला सीतारमणजम्मू कश्मीरअमित शाहधारा ३७०
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारतJammu-Kashmir Power Shortage: सर्दी बढ़ने के साथ कश्मीर में गहराया बिजली सकंट, करीब 500 मेगावाट बिजली की कमी से परेशान लोग

भारतJammu-Kashmir: कश्मीर के मोर्चे से खुशखबरी, आतंकी हिंसा में गिरावट पर आतंक और दहशत में नहीं

भारत अधिक खबरें

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत