लाइव न्यूज़ :

Top News 18th June: लद्दाख में सैन्य हलचल तेज, फाइटर जेट की तैनाती, मणिपुर में बीजेपी सरकार खतरे में

By निखिल वर्मा | Updated: June 18, 2020 06:56 IST

भारत गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का गैर-स्थायी सदस्य निर्विरोध चुन लिया गया है. ब्राजील में होगी फुटबॉल की वापसी. ऐसी ही बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें lokmatnews.in से.

Open in App
ठळक मुद्देकर्नाटक में  मनाया जाएगा ‘मास्क दिवस’हांगकांग में आज से खुलेगा डिज़नीलैंड

लद्दाख में सैन्य हलचल तेज, फाइटर जेट की तैनाती

चीनी सैनिकों से खूनी संघर्ष के बाद भारतीय सेना ने लेह और बाकी सरहदों पर अपनी गतिविधियां बढ़ा दी है. इसके साथ ही लद्दाख से जो भी यूनिट पीस स्टेशन लौटने वाली थीं, उन्हें वहीं रु कने को कहा गया है. सेना ने लद्दाख के आसपास के इलाकों में तैनात यूनिट को लेह में कभी भी मार्च करने के लिए तैयार रहने के आदेश दिए हैं. लद्दाख में सीमा से सटे गांव खाली करवाने की तैयारी शुरू हो गई है. सेना ने एहतियातन लोगों से गांव खाली करने को कहा है. पैंगोंग लेक के आसपास की बसाहट को अलर्ट रहने को कहा है. सूत्रों के अनुसार यहां भारतीय नौसेना के दस्ते पहुंच गए हैं. वायुसेना के दो एएन-32 विमान भी श्रीनगर व लेह पहुंचे हैं. सीमा से सटे इलाकों में मोबाइल फोन बंद कर दिए हैं. सेना के लैंडलाइन फोन भी बंद हैं, सिर्फ ऑपरेशन से जुड़े फोन ही काम कर रहे हैं. श्रीनगर-लेह हाईवे को भी आम लोगों के लिए बंद कर दिया है.

मणिपुर: खतरे में भाजपा सरकार, 3 विधायक कांग्रेस में शामिल

मणिपुर में भाजपा की गठबंधन सरकार खतरे में आ गई है. भाजपा के तीन विधायकों ने इस्तीफा देकर कांग्रेस का दामन थाम लिया है. इसके अलावा सत्तारूढ़ दल नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के चार विधायकों ने मंत्री पद छोड़ दिया है. साथ ही एक तृणमूल कांग्रेस विधायक और एक निर्दलीय विधायक ने सरकार से समर्थन वापस ले लिया है. बताया जा रहा है कि इम्फाल में बुधवार को भाजपा छोड़कर एस. सुभाषचंद्र सिंह, टी.टी. हाओकिप और सैमुअल जेंदाई कांग्रेस में शामिल हो गए. वहीं, एनपीपी की ओर से उपमुख्यमंत्री वाई. जयकुमार सिंह ने इस्तीफा दे दिया. उनके अलावा जनजातीय और पर्वतीय क्षेत्र विकास मंत्री एन. काइशी, युवा मामले एवं खेल मंत्री लेतपाओ हाओकिप और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एल. जयंत कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह को अपना इस्तीफा सौंपा. 

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अस्थायी सदस्य बना भारत

भारत गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का गैर-स्थायी सदस्य निर्विरोध चुन लिया गया है। एशिया-प्रशांत श्रेणी की सीट से भारत आठवीं बार गैर-स्थायी सदस्य बना है। बहुपक्षीय प्रणालियों में सुधार के लक्ष्य के साथ भारत इस कार्यकाल का बेहतर उपयोग करके एक स्थायी सीट के अपने दावे को आगे बढ़ा सकेगा। सीट के लिए दावेदार सात देशों में, भारत 2021-22 के लिए क्षेत्र से निर्विरोध था।

ब्राजील में होगी फुटबॉल की वापसी

 रियो दि जिनेरियो में फुटबाल की शीर्ष ईकाई ने कहा है कि फ्लेमेंगो और बांगू क्लब स्थानीय लीग में माराकाना स्टेडियम में खेलेंगे लेकिन वहां दर्शक नहीं होंगे । वास्को डा गामा में रविवार को मैच खेला जायेगा । ब्राजील में कोरोना वायरस महामारी से 45000 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं और स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि इसका चरम अभी बाकी है । 

कर्नाटक में  मनाया जाएगा ‘मास्क दिवस’

कर्नाटक सरकार कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में मास्क, सैनिटाइजर और हाथों को साबुन से धोने, सामाजिक दूरी बनाने को लेकर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से 18 जून को ‘मास्क दिवस’ मनाने जा रही है। मुख्य सचिव टीएम विजय भास्कर ने आज जारी एक आदेश में सभी जिले और ताल्लुक प्रशासनों से इस संबंध में मार्च निकालने को कहा है जिसमें राज्य के जन प्रतिनिधि, गणमान्य व्यक्ति और चिकित्साकर्मी हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि मार्च का आयोजन जिला, ताल्लुक, पंचायत और वार्ड स्तर पर कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए राष्ट्रीय दिशानिर्देश के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए किया जाएगा और किसी भी कार्यक्रम में एक स्थान पर 50 से ज्यादा लोग जमा नहीं होंगे। 

हांगकांग में आज से खुलेगा डिज़नीलैंड

हांगकांग में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी आने के बाद अर्थव्यवस्था को दोबारा खोलने के प्रयास शुरू हो रहे हैं और इसी के तहत डिज़नीलैंड को 18 जून से खोलने का निर्णय लिया गया है। संक्रमण के कारण बच्चों की इस पसंदीदा जगह को जनवरी माह में बंद कर दिया गया था। रेस्तरां में, झूलों में और अन्य गतिविधियों में सामाजिक दूरी का पालन करना होगा। इसके अलावा डिज़नी के किरदारों के साथ फोटो खिंचवाने जैसी सभी गतिविधियां बंद रहेंगी जिनमें लोग एक-दूसरे के संपर्क में आ सकते हैं। बयान में कहा गया है कि आगंतुकों को मास्क लगाना होगा, आगमन पर तापमान की जांच करानी होगी और स्वास्थ्य संबंधी एक फॉर्म भरना होगा। 

टॅग्स :लद्दाखचीनइंडियामणिपुरभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत