लाइव न्यूज़ :

Top News 12th September: पीएम मोदी करेंगे एकलव्य विद्यालय योजना का उद्धाटन, ऑस्ट्रेलिया की नजरें 18 साल में इंग्लैंड में पहली एशेज सीरीज जीतने पर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 12, 2019 07:04 IST

कांग्रेस चलाएगी व्यापक सदस्यता अभियान, वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगी सोनिया. ऐसी ही बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें lokmatmews.in से.

Open in App
ठळक मुद्देGanesh chaturthi 2019: आज विदा होंगे, सबके दुलारे बाप्पा विसर्जन जुलूस मार्ग तैयार, पुलिस का तगड़ा बंदोबस्तदिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव आज

पीएम मोदी करेंगे एकलव्य विद्यालय योजना का उद्धाटन

भाजपा नीत राजग सरकार ने नवोदय विद्यालय की तर्ज पर लगभग 11 हजार करोड़ रुपये की लागत से 462 एकलव्य विद्यालय स्थापित करने का निर्णय किया है। 12 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रांची में इस योजना का उद्घाटन करेंगे।  केन्द्र की राजग सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल के पहले 100 दिनों के भीतर आदिवासी छात्रों की शिक्षा के साथ उनके सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से ऐसे विद्यालय स्थापित करने का निर्णय किया है। देश के सभी राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में प्रथम चरण में कुल 462 एकलव्य विद्यालय स्थापित किये जायेंगे। इनमें से 69 विद्यालय झारखंड राज्य में होंगे जहां की जनसंख्या में लगभग 28 प्रतिशत आदिवासी आते है। झारखंड के खूंटी से लोकसभा सदस्य मुंडा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 सितंबर की अपनी रांची यात्रा में झारखंड विधानसभा के नवनिर्मित भवन के उद्घाटन के साथ एकलव्य विद्यालय निर्माण की इस महत्वाकांक्षी योजना का भी शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री राज्य सरकार की कुछ अन्य योजनाओं के साथ इस यात्रा में साहिबगंज में नवनिर्मित मल्टी मॉडल टर्मिनल (बंदरगाह) का भी आनलाइन उद्घाटन करेंगे। 

कांग्रेस चलाएगी व्यापक सदस्यता अभियान, वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगी सोनिया

कांग्रेस ने तीन राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले व्यापक सदस्यता अभियान चलाने का फैसला किया है और इस संदर्भ में 12 सितंबर को पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक होगी। पार्टी महासचिवों-प्रभारियों की बैठक के बाद राजस्थान प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती सभी प्रदेशों में मनाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि आगामी 2 अक्टूबर को सभी राज्यों में पदयात्राओं का आयोजन होगा और एक सप्ताह तक कई कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।। पांडेय ने कहा 12 सितंबर को कांग्रेस ने सदस्यता अभियान को लेकर अहम बैठक बुलाई है जिसे सोनिया गांधी संबोधित करेंगी। सोनिया गांधी के अंतरिम अध्यक्ष बनने के बाद उनकी अगुवाई में यह पहली बैठक होगी। बैठक में प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष, विपक्ष के नेता, महासचिव सभी शामिल होंगे। पांडेय के मुताबिक महासचिवों-प्रभारियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि बूथ, ब्लॉक, जिला और राज्य स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम फिर शुरू होंगे।

Ganesh chaturthi 2019: आज विदा होंगे, सबके दुलारे बाप्पा विसर्जन जुलूस मार्ग तैयार, पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त

पिछले दस दिनों से सार्वजनिक मंडलों के पंडालों और अपने भक्तों के घरों के मेहमान सबके दुलारे प्रथम पूजनीय 'श्री' गुरुवार को भक्तों से विदा हो रहे हैं. अपने लाड़ले देव की विदाई के लिए मंडलों के अलावा सभी भक्तों ने गाजे-बाजों के साथ तैयारी कर ली है. भक्तों के इसी उत्साह एवं श्रद्धा के दौरान कानून एवं सुव्यवस्था बनाए रखने की दृष्टि से जिला एवं पुलिस प्रशासन ने भी अपनी तैयारी कर रखी है. गुरुवार सुबह 10 बजे प्रथम पूजनीय बारह भाई गणपति की पूजा के साथ विसर्जन जुलूस की शुरुआत होगी.

आस्ट्रेलिया की नजरें 18 साल में इंग्लैंड में पहली एशेज श्रृंखला जीतने पर

आस्ट्रेलियाई टीम पांचवें और आखिरी टेस्ट के लिये गुरुवार को उतरेगी तो उसका लक्ष्य 2001 के बाद इंग्लैंड में पहली एशेज श्रृंखला जीतना होगा और शानदार फार्म में चल रहे स्टीव स्मिथ उसके ‘ट्रंपकार्ड’ साबित होंगे । टिम पेन की टीम ने ओल्ड ट्रैफर्ड में इंग्लैंड को हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 से बढ़त बना ली । एक मैच बाकी रहते आस्ट्रेलिया ने एशेज अपने पास रखना सुनिश्चित कर लिया । श्रृंखला में बराबरी के लिये विश्व कप विजेता इंग्लैंड को स्मिथ के बल्ले पर अंकुश लगाना होगा जो पांच पारियों में 134 से अधिक की औसत से 671 रन बना चुके हैं । गेंद से छेड़खानी प्रकरण में एक साल का प्रतिबंध झेलने के बाद लौटे स्मिथ ने मैनचेस्टर में दोहरे शतक समेत तीन शतक और दो अर्धशतक जमाये हैं । आस्ट्रेलिया की ताकत उसकी तेज गेंदबाजी भी रही है । जोश हेजलवुड और दुनिया के नंबर एक गेंदबाज पैट कमिंस मिलकर 42 विकेट ले चुके हैं । 

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव आज

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव 12 सितंबर को होंगे। पिछले साल, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के उम्मीदवारों ने तीन पदों पर जीत दर्ज की, जबकि कांग्रेस समर्थित भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने एक पद जीता था। 

टॅग्स :इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत