सस्ता हुआ टमाटरः सरकार ने फिर घटाए दाम, अब सिर्फ इतने में मिल रहा 1 किलो, जानें कहां?
By अनिल शर्मा | Updated: July 16, 2023 13:27 IST2023-07-16T11:51:52+5:302023-07-16T13:27:02+5:30
मानसून की भारी बारिश और आपूर्ति प्रभावित होने से शनिवार को प्रमुख शहरों के खुदरा बाजारों में टमाटर की कीमतें 250 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर तक पहुंच गईं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार टमाटर की अखिल भारतीय औसत कीमत लगभग 117 रुपये प्रति किलोग्राम रही।

सस्ता हुआ टमाटरः सरकार ने फिर घटाए दाम, अब सिर्फ इतने में मिल रहा 1 किलो, जानें कहां?
नई दिल्लीः टमाटर के बढ़ते दामों ने खुदरा उपभोक्ताओं को परेशान कर दिया। टमाटर खानेवालों में जहां 40 प्रतिशत की कमी आई वहीं कई लोग अब भी कम मात्रा में ही लेकिन उसका उपभोग कर रहे हैं। ऐसे में सरकार ने रियायती दर पर टमाटर की बिक्री शुरू कर दी है।
सहकारी समितियों एनसीसीएफ (NCCF) और नेफेड (NAFED) ने टमाटर की ऊंची कीमतों से उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए शुक्रवार को दिल्ली और उसके आसपास क्षेत्रों, पटना समेत 500 बिंदुआ पर 80 रुपये प्रति किलो की रियायती दर पर टमाटर बेचना शुरू कर दिया।
देश भर में 500 से अधिक बिंदुओं पर टमाटर कम दामों में बिकेगा
भारत सरकार ने रविवार देश भर में 500 से अधिक बिंदुओं पर स्थिति का दोबारा आकलन करने के बाद आज 16 जुलाई से टमाटर 80 रुपये प्रति किलो बेचने का निर्णय लिया गया है।
इन जगहों में टमाटर 80 रुपया प्रतिकिलो मिलेगा
NAFED और NCCF के माध्यम से दिल्ली, नोएडा, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, पटना, मुजफ्फरपुर और आरा में कई जगहों पर बिक्री आज से शुरू हो गई है। ऐसे स्थानों पर मौजूदा बाजार कीमतों के आधार पर कल से इसका विस्तार अधिक शहरों में किया जाएगा।
गौरतलब है कि मानसून की भारी बारिश और आपूर्ति प्रभावित होने से शनिवार को प्रमुख शहरों के खुदरा बाजारों में टमाटर की कीमतें 250 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर तक पहुंच गईं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, टमाटर की अखिल भारतीय औसत कीमत लगभग 117 रुपये प्रति किलोग्राम रही।
राहत देने के लिए सरकार नेदिल्ली-एनसीआर, पटना और लखनऊ जैसे चुनिंदा शहरों में 90 रुपये प्रति किलोग्राम की छूट पर टमाटर बेचना शुरू किया लेकिन रविवार 10 रुपए प्रति किलो की कमी करते हुए इसे 80 रुपए प्रतिकिलो के भाव से बेचने का निर्णय लिया