Today's Top News: निर्भया मामले में दोषी अक्षय की याचिका पर SC में सुनवाई, मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा के लिए दिल्ली पहुंचेंगे येदियुरप्पा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 30, 2020 07:35 AM2020-01-30T07:35:07+5:302020-01-30T07:35:07+5:30

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी गुरुवार को अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी से एक दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगी। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि स्मृति अमेठी-सुल्तानपुर राजमार्ग पर नौगिर्वा गांव में स्थित विकासखंड मुख्यालय पर पहुंचेंगी जहां वह नवनिर्मित किसान कल्याण केंद्र का उद्घाटन करेंगी।

Today's Top News: Yeddyurappa to reach Delhi to discuss the extension of cabinet, hearing on the petition of Akshay, convicted in the Nirbhaya case | Today's Top News: निर्भया मामले में दोषी अक्षय की याचिका पर SC में सुनवाई, मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा के लिए दिल्ली पहुंचेंगे येदियुरप्पा

बहुप्रतीक्षित मंत्रिमंडल विस्तार के मुद्दे पर भाजपा हाईकमान से चर्चा के लिए येदियुरप्पा 30 जनवरी को दिल्ली पहुंचेंगे।

Highlightsदोषी अक्षय की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज दोपहर एक बजे सुनवाई करेगा। स्मृति ईरानी गुरुवार को अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी से एक दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगी।

निर्भया गैंगरेप और हत्या के मामले में फांसी की सजा पाए चार दोषियों में शामिल अक्षय ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट का रुख करते हुए सुधारात्मक याचिका दायर की थी। दोषी अक्षय की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज दोपहर एक बजे सुनवाई करेगा। याचिका में कहा गया है कि महिलाओं के खिलाफ हिंसा पर जन दबाव और जनता की राय के चलते अदालतें दोषियों को फांसी की सजा सुना रही हैं।

स्मृति ईरानी का एक दिवसीय अमेठी दौरा 

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी गुरुवार को अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी से एक दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगी। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि स्मृति अमेठी-सुल्तानपुर राजमार्ग पर नौगिर्वा गांव में स्थित विकासखंड मुख्यालय पर पहुंचेंगी जहां वह नवनिर्मित किसान कल्याण केंद्र का उद्घाटन करेंगी। इसके अलावा वह सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत लगवाए गए सौर ऊर्जा प्वाइंट्स तथा अनेक अन्य परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगी। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने आयोजन स्थल का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि किसान कल्याण केंद्र का निर्माण 80 लाख 40 हजार रुपए की लागत से किया गया है। 

मंत्रिमंडल के विस्तार पर हाई कमान से चर्चा के लिए दिल्ली पहुंचेंगे येदियुरप्पा

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने बुधवार को कहा कि बहुप्रतीक्षित मंत्रिमंडल विस्तार के मुद्दे पर भाजपा हाईकमान से चर्चा के लिए वह 30 जनवरी को दिल्ली पहुंचेंगे। उन्होंने भरोसा जताया कि यह प्रक्रिया कुछ दिनों में पूरी हो जाएगी। उन्होंने मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावना का संकेत दिया और कहा कि इस पर फैसला पार्टी नेतृत्व करेगा। बेलगावी में पत्रकारों से उन्होंने कहा कि प्रक्रिया में देरी को लेकर राज्य में चल रही चर्चा की पृष्ठभूमि में वह बृहस्पतिवार को दिल्ली रवाना होंगे और पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे तथा जितनी जल्दी संभव हो दो या तीन दिनों में मंत्रिमंडल विस्तार की कोशिश करेंगे। विस्तार की प्रक्रिया 31 जनवरी को होने की खबरों के बारे पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘मैं कल दिल्ली जा रहा हूं। अगर संभव हुआ तो कल या दो दिन के भीतर (इसे कर लिया जाएगा) हो जाएगा। लेकिन मैं कल जाऊंगा और इस पर (मंत्रियों की सूची पर) मंजूरी लूंगा।’’

Web Title: Today's Top News: Yeddyurappa to reach Delhi to discuss the extension of cabinet, hearing on the petition of Akshay, convicted in the Nirbhaya case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :delhiदिल्ली