Today's Top News: यूपी में बेकाबू ट्रक ने ली 16 लोगों की जान, कांग्रेस नेता का 150 करोड़ होटल सीज

By भाषा | Updated: August 27, 2019 14:43 IST2019-08-27T14:43:23+5:302019-08-27T14:43:23+5:30

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक बेकाबू ट्रक ने दो वाहनों को टक्कर मारी, जिससे हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई। आयकर विभाग ने हरियाणा में कांग्रेस नेता कुलदीप विश्नोई का होटल सीज कर दिया। पीएम मोदी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के दिवंगत नेता जेटली को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके परिजनों से मिलने गए।

Today's Top News: Truck kills 16 people, Congress leader Hotel Seized, Read All Latest News | Today's Top News: यूपी में बेकाबू ट्रक ने ली 16 लोगों की जान, कांग्रेस नेता का 150 करोड़ होटल सीज

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsउत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में दर्दनाक सड़क हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई।हरियाणा में कांग्रेस नेता कुलदीप विश्नोई और उनके भाई का करीब डेढ़ सौ करोड़ रुपये का होटल आयकर विभाग ने सीज कर दिया।पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के दिवंगत नेता अरुण जेटली को श्रद्धांजलि देने के लिए पीएम मोदी परिजनों से मिलने पहुंचे।

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के रौजा थाना क्षेत्र में मंगलवार को लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक ने दो यात्री वाहनों को टक्कर मार दी। इस हादसे में 16 लोगों की मौत हो गयी तथा पांच अन्य गम्भीर रूप से जख्मी हो गये। 

आयकर विभाग ने हरियाणा कांग्रेस के नेता कुलदीप बिश्नोई और उनके भाई का गुड़गांव स्थित 150 करोड़ रुपए का एक होटल ‘बेनामी’ सम्पत्ति के तौर पर जब्त कर लिया है। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण जेटली के परिवार से मिलने के लिए उनके घर पहुंचे और दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी। 

पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के वकील ने मंगलवार को उच्चतम न्यायालय में सुनवाई के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा आईएनएक्स मीडिया धनशोधन मामले में तीन तारीखों पर उनके मुवक्किल से की गई पूछताछ का लिखित ब्यौरा उपलब्ध कराने की मांग की। 

पल्लावरम बैरक में एक राइफलमैन ने सेना के एक अधिकारी की गोली मार कर हत्या कर दी और फिर खुद को भी गोली मार ली। आरोपी को कथित तौर पर ‘‘ड्यूटी के दौरान सुस्त रवैया’’ अपनाने के लिए दंडित किया गया था। 

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में एक मिनी बस के मंगलवार को खड्ड में गिर जाने से 41 यात्री घायल हो गए। बस में क्षमता से अधिक लोग सवार थे। 

व्हाइट हाउस ने सोमवार को दावा किया कि हाल ही में सम्पन्न हुए जी-7 शिखर सम्मेलन में उठाए गए पांच प्रमुख मुद्दों में से एक मुद्दा भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने में मदद करना था। 

ब्राजील ने अमेजन वर्षावन में लगी भयावह आग को बुझाने के लिए जी-7 देशों की ओर से की गई मदद की पेशकश ठुकरा दी है। 

खेल मंत्री किरन रिजिजू ने 2022 बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों से निशानेबाजी को बाहर किये जाने के मुद्दे पर बहिष्कार करने के मामले पर कहा कि इस तरह के बड़े स्तर का फैसला लेना अभी जल्दबाजी होगी। 

भारत के प्रजनेश गुणेश्वरन को यूएस ओपन के पहले दौर में टेनिस का कड़ा सबक सीखने को मिला और वह सोमवार को यहां विश्व में पांचवें नंबर के दानिल मेदवेदेव से सीधे सेटों में हारकर बाहर हो गये। 

सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इंफोसिस ने 11.05 करोड़ शेयरों की पुनर्खरीद की है। यह पुनर्खरीद कंपनी के 8,260 करोड़ रुपये के शेयर पुनर्खरीद कार्यक्रम के तहत की गयी है जिसे उसने इस साल मार्च में शुरू किया था। 

कार बनाने वाली दक्षिण कोरिया की कंपनी हुंदै मोटर्स की अगले साल की शुरुआत में ही भारत स्टेज-6 उत्सर्जन मानक वाले वाहन बाजार में उतारने की योजना है। इसमें डीजल से चलने वाले वाहन भी शामिल होंगे।

Web Title: Today's Top News: Truck kills 16 people, Congress leader Hotel Seized, Read All Latest News

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे