लाइव न्यूज़ :

Today's Top 5 News: राज्यसभा में पेश होगा ट्रिपल तलाक बिल, जम्मू कश्मीर पर बीजेपी की अहम बैठक सहित इन 5 बड़ी खबरों पर रहेगी नजर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 30, 2019 08:17 IST

हम आपके लिए लेकर आए हैं 'Today's Top 5 News'. जिसमें आप जानेंगे 30 जुलाई 2019 की वो पांच बड़ी खबरें जिनपर रहेगी नजर...

Open in App

देश-दुनिया हर दिन कई तरह की घटनाएं घटित होती हैं, कई बड़े राजनीतिक-कूटनीति फैसले लिए जाते हैं। इसी तरह मंगलवार (30 जुलाई) को भी देश और दुनिया में काफी हलचल रहने की उम्मीद है। तो नजर डालते हैं आज की 5 बड़ी खबरों पर जो आज दिनभर चर्चा में बनी रहेंगी...

राज्यसभा में आज पेश होगा तीन तलाक बिल, बीजेपी ने सांसदों जारी किया व्हिपकेंद्र सरकार राज्यसभा में मंगलवार को तीन तलाक विधेयक पास कराने के लिए विधेयक पेश करेगी। बीजेपी ने इसके लिए व्हिप जारी कर अपने सभी सांसदों को सदन में मौजूद रहने का निर्देश दिया है। लोकसभा पहले ही इस विधेयक को मंजूरी दे चुकी है। यह विधेयक पिछली लोकसभा में भी पारित हुआ था पर राज्यसभा ने इसे लौटा दिया था। सरकार कुछ बदलावों के साथ यह बिल दोबारा लेकर आई है। लोकसभा से सरकार ने इस विधेयक को कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस और डीएमके के वॉकआउट के बावजूद आसानी से पास करा लिया था। 

बता दें कि राज्यसभा में विपक्ष संख्याबल के मामले में भारी है और बीजेपी की सहयोगी पार्टी जेडीयू ने भी इस मसले पर उसके खिलाफ वोट देने की बात कही है। ऐसे में बीजेपी के लिए राज्यसभा से इस विधेयक को पारित कराना एक बार फिर से टेढ़ी खीर साबित होता दिख रहा है।

जम्मू कश्मीर पर बीजेपी की अहम बैठक आज, पीएम मोदी ले सकते हैं हिस्साजम्मू-कश्मीर पर सुरक्षा बलों की अतिरिक्त तैनाती पर नेताओं के विरोध के बीच मौजूदा सियासी स्थिति पर चर्चा के लिए बीजेपी ने मंगलवार को कोर ग्रुप की बैठक बुलाई है। सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह समेत अन्य शीर्ष नेताओं के भी हिस्सा लेने की संभावना है। मोदी और शाह की संभावित उपस्थिति अहम है और इस बात का इशारा करती है कि पार्टी विधानसभा चुनाव के लिए कमर कसने में जुट गयी है। केंद्र और राज्य सरकार से कानून व्यवस्था सही होने की सूचना मिलने के बाद चुनाव आयोग प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा कर सकता है।

उन्‍नाव गैंगरेप पीड़‍िता टक्‍कर मामले में 'सुराग' कर रहेसाजिश का इशारा, CBI करेगी जांचउत्‍तर प्रदेश के रायबरेली में उन्नाव गैंगरेप पीड़िता के साथ हुए सड़क हादसे में दो परिवारीजनों की मौत के मामले में बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर समेत 10 लोगों के खिलाफ सोमवार को हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया। विपक्ष ने लखनऊ से दिल्ली तक सरकार को घेरने की कोशिश की। चौतरफा दबाव के बाद देर रात यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने सीबीआई जांच की सिफारिश को मंजूरी दे दी। यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने कार में ट्रक द्वारा मारी गई टक्कर को सड़क दुर्घटना बताया था लेकिन अब कई ऐसे ‘सुराग’ सामने आए हैं जो इस घटना के पीछे गहरी साजिश की ओर इशारा कर रहे हैं। 

गौरतलब है कि रविवार को रायबरेली में एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी थी, जिसमें पीड़िता और उसकी रिश्तेदार तथा वकील सवार थे। इस घटना में पीड़िता की दो रिश्तेदारों की मौत हो गई, जबकि पीड़िता एवं वकील गंभीर रूप से घायल हो गये और वे अस्पताल में भर्ती हैं। पीड़िता की मां ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान आरोप लगाया कि यह हादसा नहीं बल्कि हम सबको खत्म करने की साजिश थी।

सऊदी अरब में हॉस्पिटैलिटी जॉब्स में विदेशियों को नहीं मिलेगी नौकरी, भारतीयों के लिए भी बड़ा झटकासऊदी अरब ने बड़ा नीतिगत फैसला लेते हुए हॉस्पिटैलिटी जॉब्स में विदेशी नागरिकों को नौकरी न देने का फैसला लिया है। इससे होटलों में काम कर रहे विदेशी नागरिक बड़े पैमाने पर प्रभावित होंगे। सऊदी अरब के इस फैसले का भारत पर भी असर पड़ेगा क्योंकि लाखों की संख्या में भारतीय इस खाड़ी देश में रोजगार के लिए रहते हैं। सऊदी सरकार ने इस फैसले को इस साल के अंत से लागू करने की बात कही है। 

अमेरिकी दबाव के बाद भी रूस से मिसाइल करारभारत ने रूस के साथ हवा से हवा में मार करने वाली R-27 मिसाइलों की खरीद के लिए 1,500 करोड़ रुपये का करार किया है। इन मिसाइलों को लड़ाकू विमान सुखोई-30MKI में तैनात किया जाएगा। एक सरकारी सूत्र ने बताया, भारतीय वायुसेना में तैनात लड़ाकू विमान सुखोई-30MKI के लिए हवा से हवा में मार करने वाली R-27 मिसाइलों के लिए रूस से करार किया गया है।

आपको बता दें कि रूस से S-400 मिसाइल सिस्टम की खरीद पर अमेरिकी की आपत्तियों के बीच यह सौदा किया गया है। इससे सरकार ने साफ किया है कि भारत अपनी रक्षा जरूरतों के लिए किसी तरह के दबाव में आने वाला नहीं है।

टॅग्स :तीन तलाक़जम्मू कश्मीरउन्नाव गैंगरेपकुलदीप सिंह सेंगरसऊदी अरब
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारतJammu-Kashmir Power Shortage: सर्दी बढ़ने के साथ कश्मीर में गहराया बिजली सकंट, करीब 500 मेगावाट बिजली की कमी से परेशान लोग

क्राइम अलर्टBhiwandi: दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल न लाने पर महिला को दिया गया तीन तलाक, पति और ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट