Today's Top News: पीएम मोदी ने कहा, 'सरनेम' मायने नहीं रखता, युवा अपनी क्षमता से इसे बनाएं, एक बार में पढ़ें सभी बड़ी खबरें

By भाषा | Updated: August 30, 2019 15:30 IST2019-08-30T14:57:58+5:302019-08-30T15:30:12+5:30

Latest News in Hindi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं से आह्वान किया कि नए भारत में वे अपना सरनेम खुद बनाए। उन्होंने कहा कि युवाओं में अपना नाम बनाने की क्षमता है। वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ उत्पीड़न का आरोप लगाने वाले लापता छात्रा के बारे में पता चल गया है।

Today's Top News, Narendra Modi says 'surname' doesnt matter, youth have ability to make it, all latest news | Today's Top News: पीएम मोदी ने कहा, 'सरनेम' मायने नहीं रखता, युवा अपनी क्षमता से इसे बनाएं, एक बार में पढ़ें सभी बड़ी खबरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। (फाइल फोटो)

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के युवाओं को दी नाम बनाने की सीख, कहा- सरनेम मायने नहीं रखता, आपके भीतर इसे बनाने की क्षमतापूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता चिन्मयानंद पर उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली लापता छात्रा राजस्थान में मिली

Today's Top News, Latest News, Latest News in Hindi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि नए भारत में ‘सरनेम’ (उपनाम) मायने नहीं रखता, बल्कि अपना नाम बनाने की युवाओं की क्षमता मायने रखती है। उन्होंने यह भी कहा कि सार्वजनिक जीवन में इतनी सभ्यता होनी चाहिए कि विभिन्न विचारधाराओं के लोग एक-दूसरे को सुन सकें। 

उत्तर प्रदेश सरकार ने उच्चतम न्यायालय को शुक्रवार को सूचित किया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ उत्पीड़न के आरोप लगाने के बाद लापता हुई कानून की छात्रा राजस्थान में मिली है। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि देश में स्वास्थ्य क्षेत्र में आधारभूत ढांचे के विकास पर तेजी से काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि आधुनिक चिकित्सा ही नहीं, आयुष की शिक्षा में भी अधिक तथा बेहतर पेशेवर नजर आएं, इसके लिए आवश्यक सुधार किए जा रहे हैं। 

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा केंद्र सरकार को लाभांश और अधिशेष कोष के मद से 1.76 लाख करोड़ रुपये हस्तांतरित करने के निर्णय को लेकर कांग्रेस ने शुक्रवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर 'घोर मंदी' छिपाने के लिए आरबीआई से जबरन पैसे लेकर देश को आर्थिक आपातकाल की ओर धकेलने का आरोप लगाया। 

राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) की अंतिम सूची के प्रकाशन से पहले असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने शुक्रवार को लोगों से कहा कि वे घबराएं नहीं और राज्य सरकार अपनी नागरिकता साबित करने में उन लोगों की मदद करने के लिए हरसंभव कदम उठाएगी जो वास्तव में भारतीय हैं। 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के पूर्व मंत्री डीके शिवकुमार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नए सिरे से समन जारी कर शुक्रवार को दिल्ली स्थित अपने कार्यालय में पेश होने को कहा। 

जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त किए जाने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव की पृष्ठभूमि में दोनों देशों के अधिकारियों ने करतारपुर गलियारे के तकनीकी पहलुओं पर शुक्रवार को चर्चा की। 

अमेरिका ने ‘‘भविष्य के युद्ध क्षेत्र’’ अंतरिक्ष में अपने हितों की रक्षा करने के लिए अंतरिक्ष कमान की स्थापना की है। 

भारत ने वैश्विक तेल बाजार को संतुलित रखने के लिए रूस से तेल निर्यातक देशों के संगठन ओपेक पर अपने प्रभाव का इस्तेमाल करने का दबाव डाला है। भारत ने कच्चे तेल की पर्याप्त आपूर्ति और कीमतों को उचित स्तर पर बनाए रखने के मकसद से यह कदम उठाया है। 

एशियाई खेलों के पदकधारी अभिषेक वर्मा ने यहां चल रहे आईएसएसएफ विश्व कप की पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया जबकि युवा निशानेबाज सौरभ चौधरी ने कांसा जीता। 

पंद्रह साल की अमेरिकी खिलाड़ी कोको गौफ तीसरे दौर के मुकाबले में गत चैम्पियन और दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी नाओमी ओसाका से भिड़ेंगी जबकि पुरूष वर्ग में राफेल नडाल वाकओवर मिलने से अमेरिकी ओपन ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के तीसरे दौर में पहुंचे।

English summary :
Prime Minister Narendra Modi said on Friday that 'surname' (surname) does not matter in New India, but the ability of the youth to make their own personality matters. He also said that there should be so much civilization in public life that people of different ideologies can listen to each other.


Web Title: Today's Top News, Narendra Modi says 'surname' doesnt matter, youth have ability to make it, all latest news

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे