मजदूर संघों का भारत बंद, बैंकिंग व्यवस्था भी बंद रहेगी
केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ दस केंद्रीय मजदूर संघों ने बुधवार (8 जनवरी) को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है। इस हड़ताल में कांग्रेस के मजदूर संगठन-इंटक के अलावा वामदलों के मजदूर संगठन- एटक, सीटू, एआईयूटीयूसी, टीयूसीसी, एसईडब्ल्यूए, एआईसीसीटीयू, एलपीएफ, यूटीयूसी और सोशलिस्ट पृष्ठभूमि के- एचएमएस समेत अनेक मजदूर संघ शामिल होंगे। हालांकि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समर्थित भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) हड़ताल में शामिल नहीं हो रहा है। संघों का दावा है भारत बंद में 25 करोड़ लोग शामिल होंगे। इस दौरान बैंकिंग सुविधा भी बंद रह सकती है।
अमेरिकी एयरबेस पर ईरान का हमलाबुधवार को ईरान ने इराक में अमेरिका के अल-असद एयरबेस पर कई रॉकेट हमले किए। हमले के बाद इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि इराक स्थित अमेरिका सेना के बेस पर ईरान ने 9 रॉकेट दागे हैं। अमेरिकी सैन्य ठिकाने पर हमले के बाद पेंटागन ने कहा है कि हम नुकसान का आकलन कर रहे हैं। इस तरह आने वाले समय में दोनों देशों के बीच तनाव और अधिक बढ़ सकता है।
सीमापुरी हिंसा के 10 आरोपियों की जमानत अर्जी पर आज होगी सुनवाई नई दिल्ली के सीमापुरी में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के मामले में 10 आरोपियों की जमानत अर्जी पर आज सुनवाई होगी। सोमवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने जांच अधिकारी (IO) को आदेश दिया था कि वे सभी आरोपियों की अलग-अलग रिपोर्ट दर्ज करें, इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज भी पेश करें।
दरियागंज हिंसा के मामले में 15 आरोपियों की जमानत याचिका पर सुनवाई आज
CAA प्रोटेस्ट के दौरान दरियागंज हिंसा के मामले में 15 आरोपियों की जमानत याचिका पर सुनवाई आज होगी। आपको बता दें कि प्रदर्शन के दौरान कुछ लोगों द्वारा हिंसा भड़काई गई थीं। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। 15 लोगों पर पुलिस ने हिंसा भड़कान के आरोप लगाए थे। इसी मामले में आरोपियों के जमानत को लेकर आज कोर्ट में सुनवाई होनी है।