Today's Top News: तीन दिन की थाइलैंड यात्रा पर जाएंगे पीएम मोदी, दिल्ली में प्रदूषण समेत आज की बड़ी खबरें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 2, 2019 08:13 IST2019-11-02T08:13:12+5:302019-11-02T08:13:12+5:30

2 नवंबर 2019 यानि शनिवार का दिन खबरों के लिए कई मायने में बेहद अहम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से तीन दिन की थाइलैंड यात्रा पर जा रहे हैं। महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना के बीच खींचतान जारी है। दिल्ली में प्रदूषण भी गंभीर स्तर पर बरकरार है। पढ़िए आज की बड़ी खबरें जिनपर रहेगी हमारी नजर...

Today's top 5 news to watch 2nd november news updates in hindi national international sports and business | Today's Top News: तीन दिन की थाइलैंड यात्रा पर जाएंगे पीएम मोदी, दिल्ली में प्रदूषण समेत आज की बड़ी खबरें

Today's Top News: तीन दिन की थाइलैंड यात्रा पर जाएंगे पीएम मोदी, दिल्ली में प्रदूषण समेत आज की बड़ी खबरें

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से तीन दिन की थाइलैंड यात्रा पर जा रहे हैं। महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना के बीच खींचतान जारी है। दिल्ली में प्रदूषण गंभीर स्तर पर बरकरार है।

2 नवंबर 2019 यानि शनिवार का दिन खबरों के लिए कई मायने में बेहद अहम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से तीन दिन की थाइलैंड यात्रा पर जा रहे हैं। महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना के बीच खींचतान जारी है। दिल्ली में प्रदूषण भी गंभीर स्तर पर बरकरार है। पढ़िए आज की बड़ी खबरें जिनपर रहेगी हमारी नजर...

प्रधानमंत्री की तीन दिवसीय यात्रा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत-आसियान सम्मेलन तथा क्षेत्रीय विस्तृत आर्थिक भागीदारी (आरसीईपी) सम्मेलन में भाग लेने के लिये तीन दिवसीय यात्रा पर शनिवार को बैंकाक पहुंचने वाले हैं। प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा में विशेष जोर आसियान देशों के साथ भारत के व्यापार एवं सुरक्षा संबंधों को मजबूत बनाना, आरसीईपी समझौते को मूर्त रूप देने पर होगा। इन दोनों सम्मेलनों के अलावा मोदी यहां सालाना पूर्वी एशिया सम्मेलन में भी भाग लेंगे। इस सम्मेलन में क्षेत्रीय सुरक्षा परिदृश्य की समीक्षा के अलावा आतंकवाद व चरमपंथी प्रवृत्तियों के उभार के खतरों से निपटने के तरीकों पर चर्चा हो सकती है।

दिल्ली में बेहद गंभीर स्तर पर प्रदूषण

दिल्ली में प्रदूषण बेहद गंभीर स्तर पर बरकरार है। पिछले पांच दिनों से दिल्लीवासियों को प्रदूषण से कोई खास राहत नहीं मिली है और गैस चैंबर में रहने को मजबूर हैं। शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने पर्यावरण प्रदूषण (रोकथाम और नियंत्रण) प्राधिकरण से सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित करने के लिए कहा। एजेंसी ने 5 नवंबर तक निर्माण कार्य और सर्दियों के मौसम में पटाखे फोड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

शिवसेना और बीजेपी में खींचतान जारी

महाराष्ट्र में नई सरकार गठन को लेकर बीजेपी और शिवसेना के बीच तल्खी और बढ़ गई है। बीजेपी की पिछली सरकार में वित्त मंत्री रहे सुधीर मुनगंटीवार के 7 नवंबर तक सरकार न बनने की सूरत में राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने के बयान पर शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में बीजेपी पर तीखा हमला बोला है। शिवसेना ने सामना में राष्ट्रपति शासन लगाने के बीजेपी के बयान पर कहा, 'विदा होती सरकार के बुझे जुगनू नया मजाक कर रहे हैं, नए मजाक से महाराष्ट्र को मुश्किल में डाल रहे हैं।' बीजेपी को सरकार बनाने की चुनौती देते हुए सेना ने लिखा है, धमकी देने वाले पहले सरकार बनाने का दावा तो पेश करें।'

UPTET के लिए आवेदन शुरू

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए 1 नवंबर (शुक्रवार) से आवेदन शुरू हो गये। वेबसाइट https://updeled.gov.in/ पर जाकर ये आवेदन किया जा सकता है। हालांकि, ये जरूरी है कि आवेदन करने वाले परीक्षार्थी सभी दिशा-निर्देशों को ध्यान से पहले जरूर पढ़ लें। साथ ही ये भी जरूरी होगा कि तस्वीर और सिग्नेचर की स्कैन की गई फोटो साथ रखी जाए। फॉर्म भरने के दौरान आपको एक मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी भी देनी होगी। इसलिए इसे भी तैयार रखें।

पहले टी-20 के लिए रोहित फिट

भारत और बांग्लादेश के बीच रविवार से शुरू होने वाली टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज से पहले शुक्रवार को दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया के अभ्यास सत्र के दौरान नेट्स में बल्लेबाजी कर रहे रोहित शर्मा को गेंद लगी। जिसके बाद वो अभ्यास सत्र तुरंत छोड़कर चले गए। हालांकि बाद में बीसीसीआई ने बयान देकर फैंस और टीम को राहत दे दी है। रोहित शर्मा फिट हैं और पहले टी-20 की कप्तानी करने के लिए तैयार हैं।

Web Title: Today's top 5 news to watch 2nd november news updates in hindi national international sports and business

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे