लाइव न्यूज़ :

राष्ट्रीय राजधानी में आज के भारत का गौरव झलकना चाहिए : प्रधानमंत्री मोदी

By भाषा | Updated: December 28, 2020 17:12 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 28 दिसंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि दिल्ली को राष्ट्रीय राजधानी के तौर पर 21वीं सदी के भारत की भव्यता की झलक पेश करनी चाहिए और सरकार शहर के पुराने आधारभूत ढांचे के आधुनिकीकरण का प्रयास कर रही है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी को पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनाने के लिये काम चल रहा है।

उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये दिल्ली की पहली चालक रहित मेट्रो के उद्घाटन और दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन तक नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड लॉन्च करने के मौके पर यह बात कही। इस डिजिटल कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मौजूद थे।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “दिल्ली 130 करोड़ से ज्यादा लोगों की बड़ी आर्थिक और रणनीतिक शक्ति की राजधानी है। इसकी भव्यता नजर आनी चाहिए।”

उन्होंने कहा कि सरकार ने दिल्ली में कर में छूट देकर इलेक्ट्रिक गतिशीलता को प्रोत्साहित किया है और आधुनिक प्रौद्योगिकी की सहायता से राजधानी की पुरानी अवसंरचना को बदला जा रहा है।

मोदी ने कहा, “यह सोच सैकड़ों कालोनियों को नियमित बनाकर झुग्गी-झोपड़ी वालों के जीवन को बेहतर बनाने के प्रावधान और पुराने सरकारी भवनों को पर्यावरण के अनुकूल आधुनिक ढांचे में बदलने से प्रकट होती है।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली चूंकि पुराना पर्यटन केंद्र है इसलिए शहर में 21वीं सदी के आकर्षण विकसित करने के लिये काम किया जा रहा है।

मोदी ने कहा कि दिल्ली अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों, अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनियों और अंतरराष्ट्रीय व्यापार पर्यटन के लिये पसंदीदा जगह बनती जा रही है, ऐसे में राष्ट्रीय राजधानी के द्वारका इलाके में सबसे बड़ा केंद्र बनाया जा रहा है।

उन्होंने कहा, “इसी तरह एक विशाल भारत वंदना पार्क के साथ संसद की नई इमारत के लिये काम शुरू किया गया है। इससे न सिर्फ दिल्ली के हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा, बल्कि शहर की सूरत भी बदलेगी।”

उन्होंने कहा कि दिल्ली में सोमवार से बिना चालक की ट्रेन का संचालन शुरू हुआ है और यह पूरी तरह स्वचालित होगी तथा मानवीय चूक की गुंजाइश को खत्म करेगी।

उन्होंने कहा कि मजेंटा लाइन (जनकपुरी पश्चिम से बॉटेनिकल गार्डन) पर चालक रहित सेवा के शुरू होने के बाद दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन (मजलिस पार्क-शिव विहार) में 2021 के मध्य से ड्राइवर रहित सेवा के शुरू होने की उम्मीद है।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि ये नवोन्मेष आरामदायक यात्रा और बढ़ती गतिशीलता के एक नए युग की शुरुआत करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतBMC Elections 2026: उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे 2026 के नगर निगम चुनावों के लिए करेंगे संयुक्त रैलियां? संजय राउत ने दी बड़ी अपडेट

भारतBMC Elections 2026: नवाब मलिक के नेतृत्व विवाद को लेकर बीजेपी के गठबंधन से इनकार के बीच एनसीपी अकेले चुनाव लड़ने को तैयार

क्रिकेटIND vs SA, 4th T20I: लखनऊ में अत्यधिक कोहरे के कारण भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा T20I मैच हुआ रद्द

भारतUP: दो साल में भी योगी सरकार नहीं खोज पायी नया लोकायुक्त, जनवरी 2024 में खत्म हो गया था वर्तमान लोकायुक्त का कार्यकाल

भारतLokmat Parliamentary Awards 2025: डॉ. विजय दर्डा ने कहा- लोकमत लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में अपनी भूमिका निभा रहा है

भारत अधिक खबरें

भारतLokmat Parliamentary Awards 2025 : आरपीआई प्रमुख रामदास आठवले ने कहा- मैं जिनके साथ रहता हूं उन्हें सत्ता मिलती है

भारतLokmat National Conclave 2025: 'विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका का अस्तित्व देश के आम नागरिकों के अधिकार, न्याय को सुनिश्चित करना है', पूर्व सीजेआई बीआर गवई बोले

भारतLokmat Parliamentary Award 2025: 4 राज्यसभा सांसदों को मिला लोकमत पार्लियामेंटरी अवार्ड 2025, सुधा मूर्ति, डोला सेन, संजय सिंह और दिग्विजय सिंह

भारतInsurance: संसद में 'सबका बीमा सबकी रक्षा' विधेयक पारित, जानिए क्या है ये बीमा और कैसे मिलेगा लाभ

भारतLokmat Parliamentary Award 2025: 4 लोकसभा सांसदों को मिला लोकमत पार्लियामेंटरी अवार्ड 2025, इकरा चौधरी, संगीता सिंह, जगदंबिका पाल और टी.आर. बालू