Today Top News: निर्भया केस के चारों दोषियों के मामले आज होगी सुनवाई, दिल्ली में अमित शाह व नीतीश कुमार आज करेंगे मंच साझा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 2, 2020 07:48 AM2020-02-02T07:48:38+5:302020-02-02T07:48:38+5:30

निर्भया के दोषियों की फांसी पर शुक्रवार को पटियाला हाउस कोर्ट द्वारा लगाई गई रोके के फैसले को केंद्र व तिहाड़ जेल प्रशासन ने शनिवार को हाईकोर्ट में चुनौती दी। केंद्र सरकार की ओर से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने मामले की सुनवाई आज के लिए तय की।

Today Top News: The cases of the four convicts of Nirbhaya case will be heard today, Amit Shah and Nitish Kumar will share Mancha in Delhi today | Today Top News: निर्भया केस के चारों दोषियों के मामले आज होगी सुनवाई, दिल्ली में अमित शाह व नीतीश कुमार आज करेंगे मंच साझा

निर्भया केस मामले में दिल्ली हाई कोर्ट में आज सुनवाई होगी

Highlightsधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस आज अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी करेगी।JNU के छात्र आज शाहीन बाग के लिए निकालेंगे मार्च, प्रदर्शन में होंगे शामिल।

निर्भया के सभी चारों दोषियों के मामले में आज भी होगी सुनवाई

निर्भया के दोषियों की फांसी पर शुक्रवार को पटियाला हाउस कोर्ट द्वारा लगाई गई रोके के फैसले को केंद्र व तिहाड़ जेल प्रशासन ने शनिवार को हाईकोर्ट में चुनौती दी। केंद्र सरकार की ओर से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने मामले की सुनवाई आज के लिए तय की। न्यायमूर्ति सुरेश कुमार की एकल पीठ ने केंद्र और तिहाड़ प्रशासन की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई की। 

दिल्ली चुनाव के लिए आज खुलेगा कांग्रेस के वादे का पिटारा, चुनाव के लिए जारी करेगी घोषणा पत्र
विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस आज अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी करेगी। माना जा रहा है कि इसमें दिल्ली के विकास के मुद्दे सहित कई और महत्वपूर्ण बिंदुओं को शामिल किया जाएगा। घोषणा पत्र में 600 यूनिट तक मुफ्त बिजली, पेंशन में बढ़ोतरी, अनधिकृत कॉलोनियों के नियमित करने में 7 ए की अड़चन दूर करने सहित कई अहम मुद्दे को शामिल किया जा सकता है। राजीव भवन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल, आनंद शर्मा, प्रदेश प्रभारी पीसी चाको, अजय माकन, सुभाष चोपड़ा, कुलदीप सिंह नागरा सहित अन्य अन्य नेता पार्टी का घोषणा पत्र जारी करेंगे। बता दें कि कांग्रेस से पहले भाजपा ने शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र ‘दिल्ली संकल्प पत्र’ जारी किया और गरीबों के लिए दो रुपये प्रति किलो के भाव से अच्छा आटा और हर घर को स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति करने का वादा किया है। 

JNU के छात्र आज शाहीन बाग के लिए निकालेंगे मार्च, प्रदर्शन में होंगे शामिल
दिल्ली के शाहीन बाग व जामिया में गोली चलने की घटना के खिलाफ आज जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के छात्र विरोध प्रदर्शन करेंगे। छात्रों ने कहा कि हम शाहीन बाग में अहिंसा के रास्ते चलकर अपना विरोध जता रहे लोगों के साथ खड़े होंगे। उन्होंने कहा कि सैकड़ों छात्र मार्च निकालकर गोलीबारी की घटना के खिलाफ अपना रोष प्रकट करेंगे और शाहीन बाग के प्रदर्शन में शामिल होंगे।  

दिल्ली चुनावः अरविंद केजरीवाल आज किरारी, मुंडका, विश्वास नगर, लक्ष्मी नगर तो अमित शाह डोर टू डोर कैंपेन करेंगे
दिल्ली चुनाव को लेकर राजनीतिक पारा चढ़ने लगा है। हर दल सत्ता में आने के लिए दिन रात एक किए हुए है। आज दिल्ली के सीएम केजरीवाल किरारी, मुंडका, विश्वास नगर, लक्ष्मी नगर और रिठाला में कैंपेन करेंगे। वहीं, गृह मंत्री व भाजपा नेता अमित शाह बिहार के CM नीतीश कुमार के साथ मंच साझा कर चुनावी भाषण देंगे। इसके अलावा डोर टू डोर कैंपेन भी करेंगे। वहीं, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ओखला में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
 

English summary :
Today Top News: The cases of the four convicts of Nirbhaya case will be heard today, Amit Shah and Nitish Kumar will share Mancha in Delhi today


Web Title: Today Top News: The cases of the four convicts of Nirbhaya case will be heard today, Amit Shah and Nitish Kumar will share Mancha in Delhi today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे