Today Top News: देश में होली का जश्न, कोरोना की वजह से राष्ट्रपति व PM मोदी समारोहों से रहेंगे दूर, कमलनाथ सरकार पर सियासी संकट जारी

By अनुराग आनंद | Published: March 10, 2020 08:10 AM2020-03-10T08:10:20+5:302020-03-10T08:16:36+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को खुद कोरोना की समीक्षा की थी। बुधवार को उन्होंने ट्वीट कर देश की जनता को भीड़ से दूर रहने की सलाह देते हुए प्रधानमंत्री ने जानकारी दी कि वह होली मिलन में हिस्सा नहीं लेंगे।

Today Top News: President ramnath kovind and PM narendra Modi will stay away from Holi celebrations because of Coronavirus, BJP legislature party meeting in Bhopal today 10 march 2020 | Today Top News: देश में होली का जश्न, कोरोना की वजह से राष्ट्रपति व PM मोदी समारोहों से रहेंगे दूर, कमलनाथ सरकार पर सियासी संकट जारी

होली (फाइल फोटो)

Highlightsसियासी संकट के बीच मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन आज भोपाल पहुंचेंगे।आज कोरोना वायरस संक्रमण से पीड़ित मरीज की संख्या हुई 47, पुणे में दो (पति-पत्नी) मरीज मिले।

 आज देश भर में हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है होली, PM, राष्ट्रपति होली समारोहों से रहेंगे दूर

आज देश भर में होली का पर्व काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसी बीच खबर है कि पीएम नरेंद्र मोदी व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद आज होली समारोह से जुड़े किसी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे।

बता दें कि प्रधानमंत्री ने मंगलवार को खुद कोरोना की समीक्षा की थी। बुधवार को उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विशेषज्ञों का कहना है कि भीड़ से दूर रहना चाहिए। देश की जनता को भीड़ से दूर रहने की सलाह देते हुए प्रधानमंत्री ने जानकारी दी कि वह होली मिलन में हिस्सा नहीं लेंगे।

उसके बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रविशंकर प्रसाद, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई भाजपा नेताओं ने ऐसा ही ऐलान भी किया और लोगों को भीड़ से दूर रहने की सलाह भी दी।

सियासी संकट के बीच मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन आज भोपाल पहुंचेंगे
मध्य प्रदेश की सियासी ड्रामे के बीच होली की छुट्टी पर लखनऊ गए राज्यपाल लालजी टंडन (Lalji Tandon) ने अपनी छुट्टी कैंसिल कर दी है। जानकारी मिल रही है कि राज्यपाल मंगलवार दोपहर को वापस भोपाल पहुंचेंगे। राजभवन के सूत्रों के हवाले से ये खबर मिल रही है।

दरअसल, राज्यपाल लालजी टंडन लखनऊ गए हुए थे, लेकिन बदलती सियासत के बीच उनके भोपाल वापस लौटने की जानकारी मिल रही है। कमलनाथ सरकार के मंत्रिमंडल की बैठक खत्‍म हो गई है। वहीं कांग्रेस विधायक दल की मंगलवार को 11.30 बजे बैठक होगी। जबकि बीजेपी विधायक दल की शाम 7 बजे पार्टी मुख्यालय में बैठक होने वाली है।

आज भोपाल में भाजपा ने बुलाई विधायक दल की बैठक
मध्य प्रदेश में गहराते सियासी संकट के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एक्शन मोड में आ गई है। पार्टी ने आज भोपाल में विधायक दल की बैठक बुलाई है। भोपाल में शाम सात बजे से होने वाली इस बैठक में भाजपा मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा करने के साथ कमलनाथ सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की रणनीति बना सकती है। बता दें कि मध्यप्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच 20 मंत्रियों ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को इस्तीफे सौंप दिए हैं।  

आज कोरोना वायरस संक्रमण से पीड़ित मरीज की संख्या हुई 47, पुणे में दो (पति-पत्नी) मरीज मिले 
आज पुणे में कोरोना वायरस से जुड़ा महाराष्ट्र का पहला केस सामने आया है। इसमें पति-पत्नी कोरोना वायरस से संक्रमित बताए जा रहे हैं। ये दोनों मरीज एक जनवरी को दुबई से पुणे लौटे थे। दोनों पुणे की एक ट्रेवल एजेंसी की ओर से आयोजित दुबई टूर के लिए खाड़ी देश गए थे। बता दें कि इस तरह भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 47 हो गए हैं। पंजाब में COVID-19 का एक मरीज सामने आया है। पंजाब में जिस मरीज में यह संक्रमण पाया गया है, वह इटली की यात्रा कर चुका है। रविवार से अब तक कोरोना वायरस के 8 (पुणे का जोड़कर) नए मामले सामने आए हैं।

Web Title: Today Top News: President ramnath kovind and PM narendra Modi will stay away from Holi celebrations because of Coronavirus, BJP legislature party meeting in Bhopal today 10 march 2020

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे