Today Top News: निर्भया मामले में दोषी पवन की याचिका पर आज होगी सुनवाई, अनुच्छेद 370 मामले में SC आज सुना सकती है फैसला
By अनुराग आनंद | Updated: March 2, 2020 07:42 IST2020-03-02T07:39:15+5:302020-03-02T07:42:52+5:30
2012 दिल्ली सामूहिक बलात्कार कांड मामले में उच्चतम न्यायालय आज एक मृत्युदंड के दोषी पवन कुमार गुप्ता द्वारा दायर की गई उपचारात्मक याचिका पर सुनवाई करेगा।

निर्भया मामले में दोषी की याचिका पर आज सुनवाई
निर्भया मामले में दोषी पवन की याचिका पर आज होगी सुनवाई-
2012 दिल्ली सामूहिक बलात्कार कांड मामले में उच्चतम न्यायालय आज एक मृत्युदंड के दोषी पवन कुमार गुप्ता द्वारा दायर की गई उपचारात्मक याचिका पर सुनवाई करेगा। जिसमें उसकी मौत की सजा को उम्रकैद की सजा की मांग की गई है।
अनुच्छेद 370 मामले में 5 जजों की पीठ आज सुनाएगी फैसला
सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों वाली संविधान पीठ आज अपना आदेश सुनाएगी। दरअसल, याचिका पर सुनवाई के बाद पीठ को इस बात पर फैसला सुनाना है कि क्या अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के केंद्र के फैसले की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं को बड़ी पीठ के पास भेजा जाए।
दिल्ली हिंसाः 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 2 मार्च से
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने बीते रविवार को कहा कि उत्तरपूर्वी दिल्ली के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में बोर्ड परीक्षा को 2 मार्च से शुरू कराने का फैसला लिया था। छात्रों की तरफ से इस मामले में यह भी कहना था कि परीक्षा कराने में और देरी से मेडिकल और इंजीनियरिंग जैसे पेशेवर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के छात्रों के अवसर प्रभावित हो सकते हैं। यद्यपि सीबीएसई उन छात्रों के लिए फिर से परीक्षा कराने को तैयार हैं जो उत्तरपूर्वी दिल्ली में हिंसा के चलते तय कार्यक्रम के अनुसार बोर्ड परीक्षाओं में नहीं बैठ पाये थे। सीबीएसई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘बोर्ड परीक्षाएं कराने में और देरी से पेशेवर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के अवसर प्रभावित हो सकते हैं। सीबीएसई उन छात्रों के लिए फिर से परीक्षा कराने को तैयार हैं जो हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में तय कार्यक्रम के अनुसार बोर्ड परीक्षाओं में नहीं बैठ पाये थे।’’
संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आज से
कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल, दिल्ली में हुए सांप्रदायिक हिंसा का मामला आज संसद में पूरे जोरशोर से उठा कर इस मामले में कथित तौर पर दिल्ली पुलिस की नाकामी को जिम्मेदार ठहराते हुए गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग करेंगे। संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण सोमवार से शुरु हो रहा है. बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी से 11 फरवरी तक चला था। कांग्रेस के सूत्रों ने रविवार को बताया कि पार्टी, संसद के दोनों सदनों में सोमवार को कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस देकर दिल्ली में सांप्रदायिक हिंसा के मुद्दे पर बहस कराने की मांग कर सकती है। इस बीच लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी कहा कि पार्टी दिल्ली के दंगों का मुद्दा संसद में जोरशोर से उठाएगी।
भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा टेस्ट, दिन 3: भारत 242, 124-ऑल आउट, न्यूजीलैंड को 131 रनों से
भारत बनाम न्यूजीलैंड लाइव क्रिकेट स्कोर : भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैच की सीरीज के दूसरे टेस्ट में तीसरे दिन का खेल जारी है। भारतीय टीम अपने कल के 90 रन के स्कोर में 34 रन ही और जोड़ पाई और उसके आखिरी 4 विकेट गिर गए। इस तरह न्यूजीलैंड को जीत के लिए 132 रन का लक्ष्य मिला। जवाब में न्यूजीलैंड ने तीसरे दिन लंच तक बिना विकेट खोए 15 ओवर में 46 रन बना लिए थे। न्यूजीलैंड में सफलतापूर्वक न्यूनतम लक्ष्य का बचाव करने वाली टीम पाकिस्तान है। उसने 1992 में हैमिल्टन में न्यूजीलैंड को 127 रन का लक्ष्य हासिल करने नहीं दिया था। 1977 में इंग्लैंड ने वेलिंगटन में 137 रन के लक्ष्य का बचाव कर लिया था। खबर लिखने तक का ये अपडेट है।