लाइव न्यूज़ :

अब-तक की 5 बड़ी खबरें: NPA के लिए कांग्रेस पर बरसे मोदी, एक्टिविस्टों की गिरफ्तारी पर बोले राजनाथ

By पल्लवी कुमारी | Updated: September 1, 2018 19:00 IST

भीमा-कोरेगांव हिंसा के मामले में कुछ मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई के मामले में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि लोकतंत्र में सबको बोलने की, सब कुछ करने की आजादी है।

Open in App

नई दिल्ली, 1 सितंबर:  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का किया उद्धघाटन। पीएम मोदी ने नॉन परफॉर्मिंग ऐसेट (एनपीए) समस्या के लिए यूपीए सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि 'नामदारों' ने फोन बैंकिंग के जरिए महज छह साल में लाखों करोड़ रुपये कुछ बड़े लोगों को बांट दिया। इंडोनेशिया में जारी 18वें एशियन गेम्स के 14वें दिन भारत के खाते में दो गोल्ड मेडल आये। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा 2019 का चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण है। नोटबंदी पर बहस होनी चाहिए। नोटबंदी से कोई भ्रष्टाचार खत्म नहीं हुआ।

1-   NPA के लिए कांग्रेस को दोषी बता खूब बरसे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की लॉन्चिंग पर पहली तिमाही में  8.2 प्रतिशत की शानदार GDP ग्रोथ रेट कहा है कि जीडीपी के ये आंकड़े बदलते और बढ़ते भारत की तस्वीर हैं। यहां पीएम मोदी ने यह भी कहा कि लोन डिफॉल्टर्स से सरकार एक-एक पैसा वसूल रही है। 

पीएम मोदी ने नॉन परफॉर्मिंग ऐसेट (एनपीए) समस्या के लिए यूपीए सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि 'नामदारों' ने फोन बैंकिंग के जरिए महज छह साल में लाखों करोड़ रुपये कुछ बड़े लोगों को बांट दिया। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार देश की अर्थव्यवस्था को लैंडमाइन पर बिठाकर चली गई है। 

2- इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की लॉन्चिंग

पीएम मोदी ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स  बैंक के उद्धघाट किया। यहां उन्होंने कहा, पहली तिमाही में  8.2 प्रतिशत की शानदार GDP ग्रोथ रेट कहा है कि जीडीपी के ये आंकड़े बदलते और बढ़ते भारत की तस्वीर हैं। पीएम मोदी ने जीडीपी के ऊपर कहा, जो अर्थव्यवस्था के आए नए आंकड़े देश की मजबूत होती अर्थव्यवस्था और उसमें आते आत्मविश्वास के प्रमाण हैं। 

3- इंडोनेशिया में जारी 18वें एशियन गेम्स के 14वें दिन भारत के खाते में दो गोल्ड मेडल 

इंडोनेशिया में जारी 18वें एशियन गेम्स के 14वें दिन भारत के खाते में दो गोल्ड मेडल आये। एक ओर जहां बॉक्सिंग के 49 किलोग्राम फाइनल में अमित पंघल ने ओलंपिक चैम्पियन उज्बेकिस्तान के हसनबॉय दुसामातोव को 3-2 से हराया। वहीं, ब्रिज के मेंस पेयर इवेंट में प्रणब बर्धन और शिबनाथ सरकार ने भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता। पुरुष हॉकी में भारत ने पाकिस्तान को 2-1 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया।

इंग्लैंड के खिलाफ साउथम्पटन में जारी चौथे टेस्ट में भारत ने अपनी पकड़ और मजबूत कर ली है। इंग्लैंड के पहली पारी में 246 रन के जवाब में 273 रन बनाकर 27 रन की बढ़त हासिल करने वाली टीम इंडिया ने मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी में चार विकेट 100 रनों से पहले ही झटक कर मेजबान को बैकफुट पर ला दिया है।

4- अखिलेश यादव का BJP पर निशाना

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा 2019 का चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण है। नोटबंदी पर बहस होनी चाहिए। नोटबंदी से कोई भ्रष्टाचार खत्म नहीं हुआ।  यह बात उन्होंने एबीपी न्यूज चैनल के 'हिंदुस्तान शिखर समागम 2018' शो में कही है।  

अखिलेश यादव ने कहा कि 2019 में देखेगी कि अच्छे दिन आए कि नहीं। केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले को लेकर उन्होंने निंदा की। उन्होंने कहा अब इस फैसले के बारे में पूरा देश जान चुका है। 

5- एक्टिविस्टों  विचारकों की गिरफ्तारी पर बोले राजनाथ सिंह

भीमा-कोरेगांव हिंसा के मामले में कुछ मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई के मामले में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि लोकतंत्र में सबको बोलने की, सब कुछ करने की आजादी है, लेकिन देश तोड़ने की इजाजत नहीं दी जा सकती। राजनाथ सिंह ने यह बात लखनऊ की एक कार्यक्रम में कहा है।

टॅग्स :नरेंद्र मोदीराजनाथ सिंहभीमा कोरेगांवएशियन गेम्सअखिलेश यादव
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश