Top 5 News: संसद को आज संबोधित करेंगे राष्ट्रपति, बजट से पहले वित्त मंत्रालय के अधिकारियों से मिलेंगे मोदी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 20, 2019 07:28 AM2019-06-20T07:28:17+5:302019-06-20T07:28:17+5:30

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को आज दोपहर 11 बजे संसद के केन्द्रीय कक्ष में संबोधित करेंगे। राज्यसभा की बैठक आज से शुरु होगी। आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 26वें मुकाबले में आत्मविश्वास से लैस बांग्लादेश की टीम मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। ऐसी ही बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें lokmatnews.in

today top 5 news updates national international sports 20 June 2019 | Top 5 News: संसद को आज संबोधित करेंगे राष्ट्रपति, बजट से पहले वित्त मंत्रालय के अधिकारियों से मिलेंगे मोदी

Top 5 News: संसद को आज संबोधित करेंगे राष्ट्रपति, बजट से पहले वित्त मंत्रालय के अधिकारियों से मिलेंगे मोदी

Highlightsबजट से पहले वित्त मंत्रालय के अधिकारियों से मिलेंगे मोदीरिजर्व बैंक बैंकों से 12,500 करोड़ रुपये बांड खरीदेगा

संसद को आज संबोधित करेंगे राष्ट्रपति

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को आज दोपहर 11 बजे संसद के केन्द्रीय कक्ष में संबोधित करेंगे। 

राज्यसभा की बैठक होगी शुरू

राज्यसभा की बैठक आज से शुरु होगी। वहीं 17वीं लोकसभा का पहला सत्र 17 जून से शुरु हो चुका है। दोनों सदनों की बैठक 26 जुलाई तक चलेगी। सत्र शुरू होने के शुरुआती तीन दिनों तक लोकसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई गई और इसी वजह से राज्यसभा की बैठक आज से शुरु होंगी।

रिजर्व बैंक बैंकों से 12,500 करोड़ रुपये बांड खरीदेगा

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) आज बांड खरीद के जरिये बैंकिंग प्रणाली में 12,500 करोड़ रुपये की पूंजी डालेगा। केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा कि नकदी की स्थिति की समीक्षा तथा आने वाले समय में भरोसेमंद नकदी की जरूरत का आकलन करने के बाद यह फैसला किया गया है। खुले बाजार की गतिविधियों (ओएमओ) के तहत 20 जून 2019 को 125 अरब रुपये मूल्य (12,500 करोड़ रुपये) की सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद की जाएगी। इससे पहले, दिन में आरबीआई ने बांड खरीद के जरिये बैंकों में 15,000 करोड़ रुपये की पूंजी डाली थी।

बजट से पहले वित्त मंत्रालय के अधिकारियों से मिलेंगे मोदी

बजट से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संभवत: आज वित्त मंत्रालय के सभी पांच विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। बैठक में देश की आर्थिक वृद्धि को बढ़ाने और रोजगार सृजन की रूपरेखा पर विचार विमर्श होगा। सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री की बैठक की वजह से माल एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद की बैठक को एक दिन टाल दिया गया है। पहले यह बैठक 20 जून को होनी थी। 

वर्ल्ड कप 2019: बांग्लादेश बनाम ऑस्ट्रेलिया

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 26वें मुकाबले में आत्मविश्वास से लैस बांग्लादेश की टीम मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच यह मैच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर गुरुवार को भारतीय समय के अनुसार दोपहर तीन बजे से खेला जाएगा। बांग्लादेश की टीम पांच मैचों में दो जीत और दो हार के साथ 5 अंक हासिल किए हैं और अंक तालिका में पांचवें नंबर पर है। बांग्लादेश का एक मैच बारिश के कारण रद्द भी हुआ है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अब तक टूर्नामेंट में खेले 5 मैचों में चार जीत और एक हार के साथ 8 अंक हासिल किए हैं और अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है।

Web Title: today top 5 news updates national international sports 20 June 2019

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Indiaइंडिया