लाइव न्यूज़ :

आज की टॉप 5 खबरें जिनपर रहेगी नजर, नवीन पटनायक लेंगे शपथ, मोदी भी होंगे शामिल, राजस्थान-कर्नाटक में कांग्रेस की बैठक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 29, 2019 07:17 IST

राजस्थान और कर्नाटक में आज प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक है। इसमें पार्टी के लोकसभा चुनावों में खराब प्रदर्शन और हार के कारणों पर चर्चा की जायेगी। ऐसी ही बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें lokmatnews.in

Open in App
ठळक मुद्देराजनीतिक घटनाक्रम का जायजा लेने के लिए कर्नाटक में कांग्रेस विधायक दल की बैठकवादा माफ गवाह बनने की इंद्राणी मुखर्जी की अर्जी पर आदेश सुनाएगी अदालत

नवीन पटनायक लेंगे सीएम पद की शपथ

नवीन पटनायक आज सुबह 10:30 बजे लगातार पांचवीं बार राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। सूत्रों के अनुसार, ‘‘ओडिशा में नयी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री को आमंत्रित करने के लिए एक विशेष संदेश दिल्ली भेजा गया है।’’ राज्य में विभिन्न दलों के नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है। हालांकि प्रधानमंत्री को भेजा गया निमंत्रण महत्वपूर्ण है क्योंकि पटनायक ने चुनाव प्रचार के दौरान मोदी को खुला निमंत्रण दिया था।

राजस्थान कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक 

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष एवं राज्य के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट की अध्यक्षता में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक आज आयोजित की गई है। बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं राजस्थान प्रभारी अविनाश पाण्डे तथा राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उपस्थित रहेंगे। पार्टी नेताओं ने कहा कि बैठक में पार्टी के लोकसभा चुनावों में खराब प्रदर्शन और हार के कारणों पर चर्चा की जायेगी। 

कर्नाटक में कांग्रेस विधायक दल की बैठक

कर्नाटक के सत्तारूढ़ गठबंधन में बढ़ती चिंता के बीच उसके घटक कांग्रेस ने राज्य की वर्तमान राजनीतिक घटनाक्रम पर चर्चा करने के लिए पार्टी विधायक दल की बैठक बुलायी है। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस-जदएस गठबंधन की करारी हार और कांग्रेस में बढ़ते असंतोष के बीच यह बैठक होने जा रही है। कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धरमैया ने विधानपरिषद, लोकसभा और राज्य सभा के सदस्यों और पार्टी विधायकों को लिखे पत्र में कहा कि वर्तमान राजनीतिक घटनाक्रम पर चर्चा करने के लिए यहां 29 मई को शाम छह बजे एक होटल में बैठक होगी। 

पत्र में कहा गया है, ‘‘सभी विधायकों को बैठक में जरूर उपस्थित रहना चाहिए और बहुमूल्य सुझाव देना चाहिए।’’ उसमें कहा गया है कि बैठक में उपमुख्यमंत्री जी परमेशवर और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव भी मौजूद रहेंगे। कर्नाटक में पार्टी के अबतक सबसे खराब प्रदर्शन के तहत कांग्रेस ने एक ही लोकसभा सीट मिली। वह 21 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ी थी। जदएस को भी एक ही सीट मिली, वह सात सीटों पर उतरी थी। पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, वीरप्पा मोइली और के एच मुनियप्पा समेत गठबंधन के कई बड़े नेता हार गये। 

कांग्रेस से यह आवाज उठने लगी कि इस खराब प्रदर्शन के लिए जदएस के साथ साझेदारी जिम्मेदारी है, इसलिए इस गठबंधन को खत्म किया, इस पर कुमारस्वामी ने इस्तीफे की पेशकश कर डाली। हालांकि शुक्रवार को मंत्रिमंडल की बैठक हुई और उनके नेतृत्व पर विश्वास व्यक्त किया गया और कहा गया कि गठबंधन जारी रहेगा। कांग्रेस विधायक दल की बैठक ऐसे समय में हो रही है जब पार्टी के अंदर असंतोष गहरा रहा है। पार्टी विधायक रमेश जारकिहोली कुछ समय से भाजपा के साथ पींगे बढ़ा रहे हैं और उन्होंने लोकसभा चुनाव के बाद कुछ विधायकों के साथ इस्तीफा भी देने की धमकी दी है।  इंद्राणी मुखर्जी की अर्जी पर आदेश सुनाएगी अदालत

आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में आरोपी इंद्राणी मुखर्जी की वादा माफ गवाह बनने की अर्जी पर दिल्ली की एक अदालत आज अपना आदेश सुनायेगी। पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम भी इस मामले में आरोपी हैं। मुंबई की भायखला जेल से लाये जाने के बाद इंद्राणी को बृहस्पतिवार को विशेष न्यायाधीश अनुराग सैन के समक्ष पेश किया गया। अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या के जुर्म में वह भायखला जेल में सजा काट रही हैं। मामले में वादा माफ गवाह बनने की इंद्राणी की अर्जी पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने इसका समर्थन किया और दलील दी कि इससे मामले में सबूतों को मजबूती मिलेगी। 

इसके बाद अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। सुनवाई के दौरान अदालत ने मुखर्जी से पूछा कि क्या उन पर कोई दबाव है, इस पर उन्होंने किसी दबाव से इनकार किया था। उन्होंने अदालत को बताया, ‘‘मैं स्वेच्छा से वादा माफ गवाह बनना चाहती हूं।’’ 305 करोड़ रुपये की लिप्तता वाले इस मामले में इंद्राणी के अलावा चिंदबरम, उनके बेटे कार्ति का नाम भी सामने आया है। यह मामला वर्ष 2007 में आईएनएक्स मीडिया को मिले धन के लिये विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) से अनुमति मिलने से संबंधित है। सीबीआई ने 15 मई को मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी थी और वित्त मंत्री रहते हुए चिदंबरम के कार्यकाल में 2007 में कुल 305 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा हासिल करने में मीडिया ग्रुप को एफआईपीबी की मंजूरी देने में कथित अनियमितता का आरोप लगाया था। 

भारतीय किसान यूनियन की प्रदेशव्यापी हड़ताल 

मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री सचिन यादव से वार्ता विफल होने के बाद भारतीय किसान यूनियन आज से प्रदेशव्यापी हड़ताल करेगी। यदि यह हड़ताल अपने निर्धारित तीन दिन तक चली तो शहरों में दूध, सब्जी आदि की किल्लत हो सकती है। 

टॅग्स :इंडियाराजस्थानकर्नाटक
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत