झारखंड में ब्लास्ट, 11 जवान घायल
झारखंड के सरायकेला के कुचाई इलाके में मंगलवार सुबह लगभग 4:53 बजे 209 कोबरा और झारखंड पुलिस के संयुक्त दल पर आईईडी ब्लास्ट किया गया। जिसमें कोबरा के आठ जवान और झारखंड पुलिस के तीन जवान घायल हो गए।
गर्भपात के लिए समय-सीमा बढ़ाने संबंधी याचिका पर सुनवाई
किसी गर्भवती महिला या उसके गर्भ में पल रहे शिशु के स्वास्थ्य को कोई खतरा होने की स्थिति में गर्भपात कराने की समय-सीमा बढ़ाकर 24 या 26 हफ्ते करने की अनुमति से संबंधित याचिका पर दिल्ली उच्च न्यायालय सुनवाई करने के लिये सहमत हो गया है। फिलहाल गर्भपात कराने की समय-सीमा 20 सप्ताह है। याचिका में यह अनुरोध किया गया है कि अविवाहित महिलाओं और विधवाओं को भी कानून के तहत वैधानिक गर्भपात की अनुमति मिलनी चाहिए। मुख्य न्यायाधीश राजेंद्र मेनन एवं न्यायमूर्ति बृजेश सेठी के समक्ष याचिका आने पर उन्होंने इस संबंध में सुनवाई के लिये आज का दिन तय किया।
सामाजिक कार्यकर्ता एवं वकील अमित साहनी की ओर से दायर याचिका में स्वास्थ्य मंत्रालय एवं कानून मंत्रालय को इस संबंध में निर्देश देने का अनुरोध किया गया है। याचिका में दोनों मंत्रालयों को अदालत को यह बताने का निर्देश देने की मांग की गई है कि 2014 के मसौदा संशोधन के प्रस्ताव के संदर्भ में ‘गर्भ का चिकित्सकीय समापन अधिनियम, 1971’ के प्रावधानों में कब बदलाव किया जायेगा। मौजूदा कानून के मुताबिक 20 सप्ताह से अधिक के गर्भ के समापन की अनुमति नहीं है। इसमें यह भी अनुरोध किया गया है कि गर्भपात के लिये 20 सप्ताह की सीमा को कानून में समुचित संशोधन कर 24 से 26 सप्ताह कर दिया जाये। गर्भ का चिकित्सकीय समापन अधिनियम, 1971 की धारा 3 (2) (बी) 20 सप्ताह के गर्भावस्था के बाद भ्रूण के गर्भपात से रोकता है।
गोवा में नवर्निवाचित विधायक लेंगे शपथ
उपचुनाव जीतकर गोवा विधानसभा पहुंचे चारों नव-निर्वाचित विधायक पद की शपथ लेंगे। विधानसभाध्यक्ष माइकल लोबो ने यह जानकारी दी। राज्य की चार सीटों के लिए हाल में हुए उपचुनाव में भाजपा के सुभाष शिरोडकर, दयानंद सोप्ते और जोशुआ डि’सूजा क्रमश: शिरोडा, मंद्राम और मापुसा से चुनाव जीते हैं। वहीं पणजी सीट से कांग्रेस के ऐतानासिओ मोंसेरात ने चुनाव जीता है। लोबो ने बताया कि इन सभी को आज सुबह 11 बजे विधानसभा परिसर में पद की शपथ दिलाई जाएगी।
बांग्लादेश के खिलाफ वापसी करके लय हासिल करना चाहेगा भारत
बल्लेबाजों की नाकामी के कारण न्यूजीलैंड के हाथों करारी हार झेलने वाली भारतीय टीम विश्व कप में अपने अभियान से पूर्व बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले अपने दूसरे और अंतिम अभ्यास मैच में वापसी करके अपने हर विभाग को चाक चौबंद करने की कोशिश करेगी। खिताब के प्रबल दावेदार भारत की इंग्लैंड पहुंचने पर शुरुआत अनुकूल नहीं रही और उसे ओवल में पहले अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड से छह विकेट से हार झेलनी पड़ी।
आलराउंडर रविंद्र जडेजा ने भले ही कहा है कि यह हार चिंता का विषय नहीं है लेकिन फिर भी टीम विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच जून को होने वाले पहले मैच से पूर्व अपना मनोबल बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
भारत बल्लेबाजी में अपने शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाजों रोहित शर्मा, शिखर धवन और कप्तान विराट कोहली पर बहुत निर्भर है लेकिन ये तीनों मिलकर 22 रन ही बना पाये। ट्रेंट बोल्ट की स्विंग लेती गेंदों के सामने शीर्ष क्रम लड़खड़ाने के बाद भारतीय टीम उबर नहीं पायी जिससे साफ हो गया कि टूर्नामेंट के दौरान इन तीनों की असफलता भारत को कितनी भारी पड़ सकती है। नंबर चार को लेकर लंबे समय तक चर्चा चलती रही लेकिन पिछले मैच में केएल राहुल इस स्थान पर उतरे और फिर से उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
जडेजा ने 50 गेंदों पर 54 रन बनाकर विश्व कप के लिये अंतिम एकादश में जगह के लिये अपना दावा मजबूत कर दिया है। यह आलराउंडर पहले भी इंग्लैंड में सफल रहा है। भारतीय गेंदबाजी की अगुवाई फिर से जसप्रीत बुमराह करेंगे। पिछले मैच में भी उन्होंने चार ओवर में दो रन देकर एक विकेट लिया। भारत ने दो विकेट जल्दी निकाल दिये थे लेकिन गेंदबाज इसका आगे फायदा नहीं उठा पाये।
महाराष्ट्र 12वीं बोर्ड के नतीजे
महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकंड्री ऐंड हायर सेकंड्री एजुकेशन (एमएसबीएसएचएसई) आज एचएससी रिजल्ट 2019 घोषित करने जा रहा है। दोपहर एक बजे maharashtra board hsc result 2019 का परिणाम घोषित होगा।
लॉन्च होगा Xiaomi Redmi K20
शाओमी आज अपना रेडमी के20 प्रीमियम स्मार्टफोन लॉन्च करेगी और अब इस का नया रेंडर्स भी लीक हो चुका है। रेंडर्स मे फोन का बैक पैनल दिख रहा है, जिसमें तीन रियर कैमरा का सेटअप है। बताते चलें कि यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन है, जिसके बैक पैनल पर तीन रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। कंपनी की तरफ से flagship killer 2.0’ नाम से पेश किया जा रहा और इसका नाम Redmi K20 हो सकता है।