राजस्थान में आज कोरोना के 43 नए पॉजिटिव केस, राज्य में संक्रमितों की संख्या हुई 847, जयपुर में सबसे अधिक

By धीरेंद्र जैन | Published: April 13, 2020 06:58 PM2020-04-13T18:58:55+5:302020-04-13T18:58:55+5:30

बीती रात टोंक जिले में एक 60 साल के कोरोना पीड़ित बुजुर्ग की मौत होने से राज्य में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है।

Today 43 new positive cases of corona in Rajasthan, number of infected in the state is 847, highest in Jaipur | राजस्थान में आज कोरोना के 43 नए पॉजिटिव केस, राज्य में संक्रमितों की संख्या हुई 847, जयपुर में सबसे अधिक

राजस्थान में आज कोरोना के 43 नए पॉजिटिव केस, राज्य में संक्रमितों की संख्या हुई 847, जयपुर में सबसे अधिक

Highlightsइससे पहले रविवार को राज्य में 104 नए पॉजिटिव केस सामने आए थे।आज पिछले चार दिनों की तुलना में आज कोरोना के नए मरीजों की संख्या में कुछ कमी देखी गई।

जयपुर: राजस्थान में आज 43 नए कोरोनो संक्रमित अब तक सामने आ चुके हैं। इसके साथ ही राजस्थान में अब कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा 847 पहुंच गया है। आज राजधानी जयपुर में जयपुर में 20, भरतपुर में 11, जोधपुर में 7, दौसा में 3, झालावाड़ और बांसवाड़ा में एक-एक पॉजिटिव मिल। 

वहीं बीती रात टोंक जिले में एक 60 साल के कोरोना पीड़ित बुजुर्ग की मौत होने से राज्य में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है। आज पिछले चार दिनों की तुलना में आज कोरोना के नए मरीजों की संख्या में कुछ कमी देखी गई, अन्यथा गत चार दिनों में क्रमशः 80, 98, 139 व 104 मामले सामने आए थे।

इससे पहले रविवार को राज्य में 104 नए पॉजिटिव केस सामने आए थे और इनमें सर्वाधिक जयपुर में 40 सामने आए, बांसवाड़ा में 15, टोंक में 12, जोधपुर में 8, बीकानेर में 8, कोटा में 7, नागौर में 5, चूरू में 3, हनुमानगढ़ में 2, जोधपुर में 2 (ईरान से आए), जैसलमेर और सीकर में एक-एक व्यक्ति संक्रमित मिले।

राज्य में सबसे ज्यादा जयपुर में 363 (2 इटली के नागरिक) पॉजिटिव मिले हैं। वहीं जोधपुर में 98 (इसमें 40 ईरान से आए), टोंक में 59, बांसवाड़ा में 53, जैसलमेर में 41 (इसमें 12 ईरान से आए), कोटा में 40, बीकानेर में 34, झुंझुनूं में 31 और भीलवाड़ा में 28 भरतपुर में 20, झालावाड़ में 15, चूरू में 14, दौसा में 11, अलवर में 7, नागौर में 6, डूंगरपुर और अजमेर में 5-5, उदयपुर में 4, करौली में 3, हनुमानगढ़, प्रतापगढ़, सीकर और पाली में 2-2, जबकि बाड़मेर और धौलपुर में 1-1 व्यक्ति को इस बीमारी ने अपनी चपेट में लिया है।

राजस्थान में कोरोना से अब तक 11 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में 5, भीलवाड़ा में 2, बीकानेर, जोधपुर, कोटा और टोंक में 1-1 व्यक्ति की मौत हो चुकी है। बीती रात टोंक में 60 साल के बुजुर्ग की मौत के साथ राजस्थान में आंकड़ा बढ़कर अब 10 से 11 हो गया है।

Web Title: Today 43 new positive cases of corona in Rajasthan, number of infected in the state is 847, highest in Jaipur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे