लाइव न्यूज़ :

Today Top News: 1 जून से चलेंगी 200 ट्रेनें, जल्द शुरू होगी बुकिंग, भयंकर तूफान में बदल सकता है आज 'अम्फान', पढ़ें 5 बड़ी खबरें

By पल्लवी कुमारी | Updated: May 20, 2020 06:54 IST

देश में कोरोना वायरस के मामले एक लाख के पार चले गए हैं और तीन हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। भारत में 25 मार्च से ही लॉकडाउन जारी है, जो शुरुआत में 21 दिन, यानी 14 अप्रैल तक के लिए लागू था। लेकिन उसे बढ़ाकर पहले तीन मई, फिर 17 मई और अब 31 मई तक कर दिया गया है।

Open in App
ठळक मुद्देमजदूर संघ श्रम कानूनों को नरम करने के खिलाफ आज विरोध प्रदर्शन करेगा। गृह मंत्रालय ने कहा कि चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’20 मई को पश्चिम बंगाल के तट से टकराएगा और इसके भयंकर रूप लेने की आशंका है।

रेलवे एक जून से रोजाना 200 ट्रेनें चलाएगी,  जल्द ऑनलाइन शुरू होगी टिकटों की बुकिंग

रेलवे ने लोगों खासतौर पर देश के छोटे कस्बों और शहरों में रहने वालों को बड़ी राहत देते हुए रोजाना 200 विशेष रेलगाड़ियां चलाने का फैसला किया है। यह घोषणा रेलवे ने मंगलवार(19 मई) को की। इन रेलगाड़ियों में गैर वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के डिब्बे होंगे और ये रोजाना चलेंगी। ये रेलगाड़ियां मौजूदा समय में प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह प्रदेश पहुंचाने के लिए चलाई जा रही श्रमिक विशेष रेलगाड़ियों एवं राजधानी ट्रेन के रूट पर दिल्ली से 15 शहरों के लिए चलाई जा रही विशेष रेलगाड़ियों के अलावा होंगी। इन रेलगाड़ियों में सफर करने के लिए सभी श्रेणी के यात्रियों को ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग कराने की अनुमति होगी। 

रेलमंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया, भारतीय रेलवे एक जून से समयसारिणी के अनुरूप रोजाना 200 गैर वातानुकूलित रेलगाड़ियों का परिचालन करेगा, जिनमें सफर करने के लिए टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग जल्द शुरू होगी।

ओडिशा और बंगाल में भारी बारिश और आंधी, करीब पहुंचा चक्रवाती तूफान अम्फान

महाचक्रवात अम्फान की वजह से ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में बारिश हुई जबकि राज्य सरकार ने संवेदनशील एवं निचले इलाकों को खाली कराने के प्रयास तेज कर दिए हैं। गृह मंत्रालय ने कहा कि चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’20 मई को पश्चिम बंगाल के तट से टकराएगा और इसके भयंकर रूप लेने की आशंका है।  मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिम बंगाल के दक्षिण-दक्षिणपश्चिम दीघा से 670 किलोमीटर दूर स्थित यह तूफान उत्तरपश्चिम बंगाल की खाड़ी के पास उत्तर-उत्तरपूर्व दिशा की तरफ बढ़ेगा और  बुधवार (20 मई) शाम में ‘अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान’ का रूप लेकर पश्चिम बंगाल-बांग्लादेश के तटों से टकराएगा। 

मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और आगाह किया है कि कोलकाता, हुगली, हावड़ा, दक्षिण और उत्तर 24 परगना और पूर्वी मिदनापुर जिलों में बड़े पैमाने पर नुकसान हो सकता है।

मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है कि अम्फान 20 मई को बेहद भीषण चक्रवाती तूफान के रूप में पश्चिम बंगाल में दीघा और बांग्लादेश के हटिया द्वीप के बीच पश्चिम बंगाल- बांग्लादेश तटों से गुजर सकता है। तटों से टकराने से पहले इसकी प्रचंडता कुछ कम होगी और हवाओं की गति निरंतर 155 से 165 किलोमीटर प्रति घंटे बनी रहेगी जो बीच-बीच में प्रति घंटे 180 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ सकती है। 

मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिम मध्य और उसके बगल में पूर्वी-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर प्रति घंटे 240 से 250 किलोमीटर की रफ्तार वाली तूफानी हवाओं की स्थिति बन रही है। मौसम वैज्ञानिकों ने कहा कि कई स्थानों पर रेल एवं सड़क मार्ग बाधित हो सकते हैं, बिजली एवं संचार के खंभे उखड़ सकते हैं और सभी प्रकार के ‘कच्चे’ घरों को अत्यंत नुकसान होगा। मौसम विभाग ने तैयार फसलों, बाग-बगीचों को भारी नुकसान होने की आशंका जताई है।

मजदूर संघ श्रम कानूनों को नरम करने के खिलाफ आज करेगा देशभर में प्रदर्शन

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) भाजपा शासित उत्तर प्रदेश, गुजरात और मध्यप्रदेश समेत विभिन्न राज्यों में श्रम कानूनों को शिथिल बनाये जाने के विरोध में आज (20 मई) को राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन करेगा। बीएमएस ने मंगलवार (19 मई)  को एक बयान में कहा कि वह श्रमिकों के अधिकारों की सुरक्षा के लिए प्रदर्शन करेगा। पिछले सप्ताह मजदूर संघों ने उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश और गुजरात में श्रमकानूनों की ‘पूर्ण वापसी’ की निंदा की थी। 

बीएमएस ने यह भी कहा कि कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान प्रवासी श्रमिकों की मुश्किलें ज्यादातर राज्यों द्वारा कानूनों के घोर उल्लंघन के कारण ही बढ़ीं। कुछ अन्य राज्यों में श्रम कानूनों पर पूर्ण रोक और काम के घंटे आठ से बढ़ाकर 12 किये जाने की आलोचना करते हुए बीएमएस महासचिव वृजेश उपाध्याय ने हाल ही में कहा था ,‘‘ इतिहास में ऐसा कभी नहीं सुना गया और ज्यादातर लोकतांत्रिक देशों में ऐसा नहीं है।’’ बीएमएस राजस्थान, महाराष्ट्र, गोवा और ओडिशा में काम के घंटे बढ़ाये जाने का भी विरोध कर रहा है। 

एक लाख के पार गया भारत में कोरोना, तीन हजार मौत 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के अबतक मामलों की संख्या 1,01,139 है। वहीं  मरने वालों की संख्या 3163 हो गई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 4970 मामले सामने आए हैं और 134 मौतें हुई हैं। देश में 58,802 एक्टिव केस हैं। 39,173 लोग कोविड-19 से अब-तक ठीक हो चुके हैं। एक लाख केस पार करने वाला भारत विश्व का 11वां देश बन गया है। 

लॉकडाउन-4 में केन्द्र और राज्य सरकारों ने तमाम छूट देते हुए कुछ शर्तों के साथ बाजार, टैक्सी, ऑटो और अंतरराज्यीय बस सेवा शुरू करने की अनुमति दे दी है। लॉकडाउन-4 31 मई तक लागू है। 

पूरी दुनिया में 50 लाख के करीब पहुंचे कोरोना मरीज, तीन लाख, 24 हजार से अधीक की मौत

दुनियाभर में कोरोना वायरस से अभी तक 49 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और तीन लाख, 24 हजार से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। साथ ही साथ 19 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। पूरी दुनिया में अभी कोरोना के 27 लाख मामले सक्रीय हैं।  विश्व में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका है। वर्ल्ड मीटर वेबसाइट के मुताबिक, अमेरिका में 15 लाख से अधिक कोरोना के मरीज सामने आ चुके हैं। वहीं, तीन लाख लोग ठीक हो चुके हैं और 11 लाख से अधिक मामले सक्रीय हैं, जिसमें से 17 हजार ऐसे मामले हैं जिनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। 

टॅग्स :कोरोना वायरसभारतीय रेलआईआरसीटीसीचक्रवाती तूफानचक्रवाती तूफान अम्फानपश्चिम बंगालओड़िसाकोरोना वायरस इंडियासीओवीआईडी-19 इंडियाप्रवासी मजदूर
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटपुडुचेरी ने बंगाल को 96 पर किया आउट, मोहम्मद शमी को जमकर कूटा, 24 गेंद में 34 रन, 81 से हार

कारोबारIndiGo Crisis: 1000 से अधिक विमान कैंसिल?, रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, कई स्पेशल ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, जानिए टाइम टेबल

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत